Current Affaris 09 Jan. 2019 (Hindi)
www.examguru-rewaacademy.com/
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में किसे मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ?
उत्तर- एनपी प्रजापति
कांग्रेस विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति मध्यप्रदेश के नए विधानसभा अध्यक्ष बनाये गए है,उन्हें 120 वोट मिले. मुख्य विपक्षी दल भाजपा द्वारा सदन से वाकआउट किये जाने के कारण भाजपा द्वारा कोई वोट नहीं पड़ा. प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने नियम पांच का हवाला दे कर एनपी प्रजापति को नया विधानसभा अध्यक्ष घोषित किया.
2. हॉल ही में किसे माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है?
उत्तर- पी. नरहरि
राज्य सरकार ने जनसम्पर्क विभाग के सचिव पी. नरहरि को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौप दिया है. इसके आदेश मंगलवार को जारी गए. पत्रकारिता विवि. के कुलपति जगदीश उपासने ने 1 जनवरी को अपना इस्तीफा सरकार को भेज दिया था.
3. हॉल ही में भारत ने किस देश के साथ महासागर वार्ता पर समझौता ज्ञापन आदान-प्रदान किया है?
उत्तर- नॉर्वे
नर्वे के प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की दोनों देशो के बीच जीवंत व्यापार संबंध है. भारत-नॉर्वे ने महासागर वार्ता पर समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया.नॉर्वे की राजधानी ओस्लो है और मुद्रा- नार्वेजियन क्रोन.
4. हॉल ही में पहला ग्लोबल एविएशन सम्मलेन कहा आयोजित किया जयेगा है ?
उत्तर- मुंबई
पहली बार 15 दिनों तक चलने वाले ग्लोबल एविएशन सम्मलेन 2019 ' नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा फिक्की के साथ मिलकर 15-16 जनवरी,2019 को मुंबई में आयोजित किया जयेगा, जिसका विषय ' flying for all ' है.
5. हॉल ही में 'रायसीना डायलॉग' का चौथा संस्करण कहा शुरू हुआ है ?
उत्तर- नई दिल्ली में
रायसीना डायलॉग' का चौथा संस्करण नई दिल्ली में शुरू हुआ है. नर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री की उपस्थिति में उद्घाटन किया.इस वर्ष के संवाद का विषय 'A world Recorder: New Geometrics, Fluid partnerships, Uncertain Outcomes'. है.
6. हॉल ही में कौन सी कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी है ?
उत्तर- अमेजन
मिक्रोसॉफ़्ट को पीछे छोड़ अमेजन पहली बार दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यूऐशन वाली कंपनी बन गई है. सोमवार को अमेरिका शेयर बाजार बंद होने पर अमेजन का मार्केट कैप 56 लाख करोड़ रूपये रहा, जबकि माइक्रोसॉफ्ट 54.81 लाख करोड़ रूपये रहा. तीसरे नम्बर पर अल्फाबेट और चौथे में एप्पल है.
7. हाल ही में किस देश के राजा मुहम्मद वी कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा देने वाले पहले सम्राट बने?
उत्तर- मलेशिया
मलेशिया के राजा मुहम्मद वी ने सिंहासन पर दो वर्ष के कार्यकाल के बाद पद छोड़ दिया है. पहली बार एक अगले वर्ष के कार्यकाल को पूरा करने से पहले अपना पद छोड़ा है. मलेशिया की राजधानी -कुआला लुम्पुर है.
8.हॉल ही में किस सदन ने नागरिकता संसोधन विधयेक, 2019 को पारित किया है ?
उत्तर- लोकसभा
नागरिकता संशोधन विधेयक बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से अल्पसंख्यकों को सताए जाने के लिए भारतीय नागरिकता प्रदान करने की मांग कर रहा है. विधेयक में वर्तमान में 12 वर्षों के बजाय भारत में छह वर्ष के निवास के बाद ऐसे प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जाती है.यह विधेयक बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के हिंदुओं, बौद्धों, सिखों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों को नागरिकता प्रदान करने के लिए नागरिकता अधिनियम 1955 में संशोधन करना चाहता है, यदि वे भारत में छह वर्ष से रह रहे हैं.
9. हाल ही में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का दूसरा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर- पुणे
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का दूसरा संस्करण आधिकारिक तौर पर महाराष्ट्र के पुणे में शुरू हो गया है. खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में एक आभासी मशाल समारोह में हिस्सा लिया.
10. हॉल ही में किस मंत्रालय द्वारा निजी एफएम प्रसारकों के साथ आल इंडिया रेडियो समाचार साझा करने की अनुमति दी गयी है ?
उत्तर- केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय
केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री और युवा मामले और खेल विभाग, राज्यवर्धन सिंह राठौर ने निजी एफएम प्रसारकों के साथ आल इंडिया रेडियो समाचार साझा करने की अनुमति दे दी है. प्रसार भारती के अध्यक्ष ए. सूर्य प्रकाश है. और सीईओ शशि शेखर वेम्पति है.
Question of a Day:-
1) हॉल ही में SSB के महानिदेशक कौन नियुक्त हुए है ?
a) विक्रम सिंह
b) कुमार राजेश चंद्र
c) आदेश कुमार
d) अशोक गोयल
Thank You & have a Nice Day!
All rights are reserved under @examguru-rewaacademy
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में किसे मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ?
उत्तर- एनपी प्रजापति
कांग्रेस विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति मध्यप्रदेश के नए विधानसभा अध्यक्ष बनाये गए है,उन्हें 120 वोट मिले. मुख्य विपक्षी दल भाजपा द्वारा सदन से वाकआउट किये जाने के कारण भाजपा द्वारा कोई वोट नहीं पड़ा. प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने नियम पांच का हवाला दे कर एनपी प्रजापति को नया विधानसभा अध्यक्ष घोषित किया.
2. हॉल ही में किसे माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है?
उत्तर- पी. नरहरि
राज्य सरकार ने जनसम्पर्क विभाग के सचिव पी. नरहरि को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौप दिया है. इसके आदेश मंगलवार को जारी गए. पत्रकारिता विवि. के कुलपति जगदीश उपासने ने 1 जनवरी को अपना इस्तीफा सरकार को भेज दिया था.
3. हॉल ही में भारत ने किस देश के साथ महासागर वार्ता पर समझौता ज्ञापन आदान-प्रदान किया है?
उत्तर- नॉर्वे
नर्वे के प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की दोनों देशो के बीच जीवंत व्यापार संबंध है. भारत-नॉर्वे ने महासागर वार्ता पर समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया.नॉर्वे की राजधानी ओस्लो है और मुद्रा- नार्वेजियन क्रोन.
4. हॉल ही में पहला ग्लोबल एविएशन सम्मलेन कहा आयोजित किया जयेगा है ?
उत्तर- मुंबई
पहली बार 15 दिनों तक चलने वाले ग्लोबल एविएशन सम्मलेन 2019 ' नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा फिक्की के साथ मिलकर 15-16 जनवरी,2019 को मुंबई में आयोजित किया जयेगा, जिसका विषय ' flying for all ' है.
5. हॉल ही में 'रायसीना डायलॉग' का चौथा संस्करण कहा शुरू हुआ है ?
उत्तर- नई दिल्ली में
रायसीना डायलॉग' का चौथा संस्करण नई दिल्ली में शुरू हुआ है. नर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री की उपस्थिति में उद्घाटन किया.इस वर्ष के संवाद का विषय 'A world Recorder: New Geometrics, Fluid partnerships, Uncertain Outcomes'. है.
6. हॉल ही में कौन सी कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी है ?
उत्तर- अमेजन
मिक्रोसॉफ़्ट को पीछे छोड़ अमेजन पहली बार दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यूऐशन वाली कंपनी बन गई है. सोमवार को अमेरिका शेयर बाजार बंद होने पर अमेजन का मार्केट कैप 56 लाख करोड़ रूपये रहा, जबकि माइक्रोसॉफ्ट 54.81 लाख करोड़ रूपये रहा. तीसरे नम्बर पर अल्फाबेट और चौथे में एप्पल है.
7. हाल ही में किस देश के राजा मुहम्मद वी कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा देने वाले पहले सम्राट बने?
उत्तर- मलेशिया
मलेशिया के राजा मुहम्मद वी ने सिंहासन पर दो वर्ष के कार्यकाल के बाद पद छोड़ दिया है. पहली बार एक अगले वर्ष के कार्यकाल को पूरा करने से पहले अपना पद छोड़ा है. मलेशिया की राजधानी -कुआला लुम्पुर है.
8.हॉल ही में किस सदन ने नागरिकता संसोधन विधयेक, 2019 को पारित किया है ?
उत्तर- लोकसभा
नागरिकता संशोधन विधेयक बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से अल्पसंख्यकों को सताए जाने के लिए भारतीय नागरिकता प्रदान करने की मांग कर रहा है. विधेयक में वर्तमान में 12 वर्षों के बजाय भारत में छह वर्ष के निवास के बाद ऐसे प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जाती है.यह विधेयक बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के हिंदुओं, बौद्धों, सिखों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों को नागरिकता प्रदान करने के लिए नागरिकता अधिनियम 1955 में संशोधन करना चाहता है, यदि वे भारत में छह वर्ष से रह रहे हैं.
9. हाल ही में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का दूसरा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर- पुणे
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का दूसरा संस्करण आधिकारिक तौर पर महाराष्ट्र के पुणे में शुरू हो गया है. खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में एक आभासी मशाल समारोह में हिस्सा लिया.
10. हॉल ही में किस मंत्रालय द्वारा निजी एफएम प्रसारकों के साथ आल इंडिया रेडियो समाचार साझा करने की अनुमति दी गयी है ?
उत्तर- केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय
केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री और युवा मामले और खेल विभाग, राज्यवर्धन सिंह राठौर ने निजी एफएम प्रसारकों के साथ आल इंडिया रेडियो समाचार साझा करने की अनुमति दे दी है. प्रसार भारती के अध्यक्ष ए. सूर्य प्रकाश है. और सीईओ शशि शेखर वेम्पति है.
Question of a Day:-
1) हॉल ही में SSB के महानिदेशक कौन नियुक्त हुए है ?
a) विक्रम सिंह
b) कुमार राजेश चंद्र
c) आदेश कुमार
d) अशोक गोयल
Thank You & have a Nice Day!
All rights are reserved under @examguru-rewaacademy
B
ReplyDelete