Current Affairs 07 Jan. 2019 ( Hindi)
http://www.examguru-rewaacademy.com/
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में प्रधानमंत्री ने किस राज्य में मंडल बांध परियोजना की आधारशिला रखी है?
उत्तर- झारखंड
प्रधानमंत्री ने झारखण्ड में मंडल बांध सहित 2,391.36 करोड़ रूपये की कई परियोजनाओ की नीव रखी.उन्होंने ओडिशा के बारीपदा में इंडियन आयल कार्पोरेशन की एलपीजी पाइपलाइन परियोजना के बालेस्वर-हल्दिया-दुर्गापुर सैक्शन और बालेस्वर मल्टी लॉजिस्टिक पार्क भी राष्ट्र को समर्पित किया.
2. हॉल ही में किस राज्य में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव शुरू हुआ है ?
उत्तर- गुजरात
दुनियभर में मशहूर गुजरात के अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का रविवार के रंगारंग आगाज हो गया. अहमदाबाद के एनआईडी मैदान पर साबरमती रिवरफ्रंट के किनारे 30वे अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का राज्यपाल ओपी कोहली और मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने उद्घाटन किया.
3. हॉल ही में किस देश की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग तीन दिवसीय दौरे में भारत आई है?
उत्तर- नॉर्वे
नॉर्वे के प्रधानमंत्री सुश्री एर्ना सोलबर्ग भारत की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत आई है. यात्रा के दौरान सुश्री एर्ना सोलबर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेगी. वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से भी मुलाकात करेगीडी.
4. हाल ही में किसने उर्वरक विभाग के सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया है?
उत्तर-छबिलेन्द्र राउल
छबिलेन्द्र राउल को भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के उर्वरक विभाग का नया सचिव नियुक्त किया गया है. वह श्रीमती भारती एस सिहाग का स्थान लेंगे.
5. हॉल ही में कितने स्टेशनो का आदर्श स्टेशन योजना के तहत उन्नयन किया गया है?
उत्तर- 1065
वर्ष 2009-10 में प्रारंभ 'आदर्श स्टेशन योजना ' के तहत रेलवे स्टेशनो के आधुनिकीकरण की दिशा में अब तक 1065 स्टेशनो का उन्नयन किया गया है.
6. हाल ही में किस देश के नौसेना प्रमुख भारत के दौरे पर आये हुए है?
उत्तर- फ़्रांस
फ़्रांस की नौसेना के प्रमुख एडीएम क्रिस्टोफ प्राजुक ,रायसीना संवाद (08-09 जनवरी ) संयोजन में भारत के दौरे में आये हुए है. फ़्रांस के राष्ट्रपति एनामुअल मैक्रोन है.
7. हॉल ही में किस देश ने Mother of all Bombs "एच-6 के बम बे " बनाया है ?
उत्तर- चीन
चीन ने बेहद विनाशकारी बम "एच-6 के बम बे " का निर्माण किया है. इस बम का निर्माण अमेरिका की तरफ से बनाये गए मदर ऑफ़ आल बाम्स ' के जवाब में किया है.परमाणु बम के बाद यह दूसरा सबसे ख़तरनाक बम है.
8. हॉल ही में "भगोड़े आर्थिक अपराधी " के रूप में पहला व्ययसाय प्रमुख कौन घोषित किया गया है?
उत्तर- विजय माल्या
विजय माल्या एक नए धोखाधड़ी विरोध कानून के तहत आरोपित होने वाले पहले व्ययसाय-प्रमुख बन गए है, उसे मुंबई की एक अदालत ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम,2018 के तहत अपराधी घोषित किया गया.
9. हॉल ही में किसे पाकिस्तान का नया मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया है?
उत्तर- जस्टिस आसिफ खोसा
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस आसिफ सईद खोसा को पाकिस्तान का नया मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया. वह साकिब निसार की जगह लेंगे.
10. हाल ही में किस शहर ने आठवीं अंतर्राष्ट्रीय मैराथन की मेजबानी की है?
उत्तर- वड़ोदरा
गुजरात के वड़ोदरा शहर ने आठवीं अंतर्राष्ट्रीय मैराथन की मेजबानी की है, इस मैराथन को एसोसिएशन ऑफ़ इंटरनेशनल मैराथन और डिस्टेंस से मान्यता प्राप्त है.
11. हॉल ही में सरकार ने किन बैंको को एक ही आरआरबी में समामेलित किया है?
उत्तर- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको
सरकार ने तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको- पंजाब ग्रामीण बैंक, मालवा ग्रामीण बैंक और सतलुज ग्रामीण बैंक को एक ही आरआरबी में समामेलित कर दिया है. आईआईबी के जनक एम. स्वामीनाथन है.
Question of a Day:-
1) हॉल ही में "महिला विज्ञान कांग्रेस " कहा आयोजित हुई है?
a) मुंबई
b) जालंधर
c) चेन्नई
d) इंदौर
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @Copyright_2018 examguru-rewaacademy
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में प्रधानमंत्री ने किस राज्य में मंडल बांध परियोजना की आधारशिला रखी है?
उत्तर- झारखंड
प्रधानमंत्री ने झारखण्ड में मंडल बांध सहित 2,391.36 करोड़ रूपये की कई परियोजनाओ की नीव रखी.उन्होंने ओडिशा के बारीपदा में इंडियन आयल कार्पोरेशन की एलपीजी पाइपलाइन परियोजना के बालेस्वर-हल्दिया-दुर्गापुर सैक्शन और बालेस्वर मल्टी लॉजिस्टिक पार्क भी राष्ट्र को समर्पित किया.
2. हॉल ही में किस राज्य में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव शुरू हुआ है ?
उत्तर- गुजरात
दुनियभर में मशहूर गुजरात के अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का रविवार के रंगारंग आगाज हो गया. अहमदाबाद के एनआईडी मैदान पर साबरमती रिवरफ्रंट के किनारे 30वे अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का राज्यपाल ओपी कोहली और मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने उद्घाटन किया.
3. हॉल ही में किस देश की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग तीन दिवसीय दौरे में भारत आई है?
उत्तर- नॉर्वे
नॉर्वे के प्रधानमंत्री सुश्री एर्ना सोलबर्ग भारत की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत आई है. यात्रा के दौरान सुश्री एर्ना सोलबर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेगी. वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से भी मुलाकात करेगीडी.
4. हाल ही में किसने उर्वरक विभाग के सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया है?
उत्तर-छबिलेन्द्र राउल
छबिलेन्द्र राउल को भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के उर्वरक विभाग का नया सचिव नियुक्त किया गया है. वह श्रीमती भारती एस सिहाग का स्थान लेंगे.
5. हॉल ही में कितने स्टेशनो का आदर्श स्टेशन योजना के तहत उन्नयन किया गया है?
उत्तर- 1065
वर्ष 2009-10 में प्रारंभ 'आदर्श स्टेशन योजना ' के तहत रेलवे स्टेशनो के आधुनिकीकरण की दिशा में अब तक 1065 स्टेशनो का उन्नयन किया गया है.
6. हाल ही में किस देश के नौसेना प्रमुख भारत के दौरे पर आये हुए है?
उत्तर- फ़्रांस
फ़्रांस की नौसेना के प्रमुख एडीएम क्रिस्टोफ प्राजुक ,रायसीना संवाद (08-09 जनवरी ) संयोजन में भारत के दौरे में आये हुए है. फ़्रांस के राष्ट्रपति एनामुअल मैक्रोन है.
7. हॉल ही में किस देश ने Mother of all Bombs "एच-6 के बम बे " बनाया है ?
उत्तर- चीन
चीन ने बेहद विनाशकारी बम "एच-6 के बम बे " का निर्माण किया है. इस बम का निर्माण अमेरिका की तरफ से बनाये गए मदर ऑफ़ आल बाम्स ' के जवाब में किया है.परमाणु बम के बाद यह दूसरा सबसे ख़तरनाक बम है.
8. हॉल ही में "भगोड़े आर्थिक अपराधी " के रूप में पहला व्ययसाय प्रमुख कौन घोषित किया गया है?
उत्तर- विजय माल्या
विजय माल्या एक नए धोखाधड़ी विरोध कानून के तहत आरोपित होने वाले पहले व्ययसाय-प्रमुख बन गए है, उसे मुंबई की एक अदालत ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम,2018 के तहत अपराधी घोषित किया गया.
9. हॉल ही में किसे पाकिस्तान का नया मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया है?
उत्तर- जस्टिस आसिफ खोसा
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस आसिफ सईद खोसा को पाकिस्तान का नया मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया. वह साकिब निसार की जगह लेंगे.
10. हाल ही में किस शहर ने आठवीं अंतर्राष्ट्रीय मैराथन की मेजबानी की है?
उत्तर- वड़ोदरा
गुजरात के वड़ोदरा शहर ने आठवीं अंतर्राष्ट्रीय मैराथन की मेजबानी की है, इस मैराथन को एसोसिएशन ऑफ़ इंटरनेशनल मैराथन और डिस्टेंस से मान्यता प्राप्त है.
11. हॉल ही में सरकार ने किन बैंको को एक ही आरआरबी में समामेलित किया है?
उत्तर- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको
सरकार ने तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको- पंजाब ग्रामीण बैंक, मालवा ग्रामीण बैंक और सतलुज ग्रामीण बैंक को एक ही आरआरबी में समामेलित कर दिया है. आईआईबी के जनक एम. स्वामीनाथन है.
Question of a Day:-
1) हॉल ही में "महिला विज्ञान कांग्रेस " कहा आयोजित हुई है?
a) मुंबई
b) जालंधर
c) चेन्नई
d) इंदौर
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @Copyright_2018 examguru-rewaacademy
No comments