Current Affairs 29-30 Dec. 2018
www.examguru-rewaacademy.com/
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
तुर्कमेनिस्तान ने अपना पहला मैसेसिंग ऐप बिजवर्ड लॉन्च किया है. राज्य यास्लीक टेलीविज़न स्टेशन की घोषणा के अनुसार निजी रूप से विकसित बिजवर्ड ऐप संदेशो, फाइलो, फोटो और विडिओ की अनुमति देता है. तुर्कमेनिस्तान की राजधानी - अश्गाबात है और मुद्रा-मनात है.
2. हाल ही में कहा केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई ?
उत्तर- नई दिल्ली
नई दिल्ली में केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति की 41वी बैठक आयोजित की गई. बैठक में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) के तहत शहरी गरीब लोगो की भलाई के लिए 3,10,597 अन्य किफायती मकानों के निर्माण की मंजूरी दी.
3. हाल ही में किस देश नागरिको के व्यय पर सीमा लगाई है?
उत्तर- नेपाल
नेपाल ने भारतीय मुद्रा को मात्रा पर एक मासिक सीमा लगाई है जो की उसका नागरिक भारत में खर्च कर सकता है. नेपाल राष्ट्र बैंक (NRB) ने नेपाली नागरिक भारत में वस्तुओ और सेवाओं के लिए भुगतान करते समय प्रति माह 1 लाख भारतीय रुपया से अधिक खर्च करने में असमर्थ होगा. यह निर्णय देश के चालू खाता घाटे को दूर करने के लिए गया है.
4. हाल ही में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कहा शुरू हुआ है?
उत्तर- ओडिसा
ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के 26वें संस्करण का उद्घाटन किया है.इस वर्ष का विषय 'Science, Technology and Innovations: For Clean, green and healthy nation' है.
5. हाल ही में किस राज्य में पातालपानी-कालाकुण्ड खंड पर विशेष हेरिटेज ट्रेन का शुभारंभ किया गया है ?
उत्तर- मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश पश्चिम रेलवे ने 25 दिसंबर 2018 को मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पातालपानी-कालाकुण्डा खंड पर विशेष हेरिटेज ट्रेन का शुभारंभ किया, हेरिटेज ट्रेंन डॉ आंबेडकर नगर स्टेशन (महू ) से प्रस्थान करेगी और कालाकुंड तक जयेगी, पातालपानी-कालाकुण्ड एक ब्रिटिश युग की मीटर गेज रेल लाइन है और पश्चिमी रेलवे की रतलाम डिवीज़न का हिस्सा है.
6. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस संगठन को प्रतिबंधित संगठन घोषित किया है?
उत्तर- खालिस्तान लिबरेशन फ़ोर्स (KLF )
केंद्र सरकार ने खालिस्तान लिबरेशन फ़ोर्स (KLF ) को प्रतिबंधित संगठन घोषित किया है, गृह मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया था कि यह निर्णय गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम 1967 के तहत लिया गया था, जिसमे भारत में निर्दोष लोगो और पुलिस अधिकारियो की हत्या और बम बिस्फोटो में संलिप्तत्ता थी.
7. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस देश के लिए 4500 करोड़ की सहायता की घोषणा की है?
उत्तर- भूटान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भूटानी समकक्ष लोटे शेरिंग के साथ व्यापक वार्ता करने के बाद भूटान की 12वी पंचवर्षीय योजना के लिए भूटान को 4500 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है. भूटान की नई पंचवर्षीय योजना 2018 में शुरू हुई और यह 2022 तक जारी रहेगा.
8. हाल ही में भारतीय सामाजिक विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किस राज्य में हुआ ?
उत्तर- ओडिशा
ओडिशा के भुवनेश्वर में केआईआईटी विश्वविद्यालय परिसर में 42वें भारतीय सामाजिक विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन मणिपुर की राज्यपाल डॉ नजमा हेपतुल्ला द्वारा किया गया. कांग्रेस का विषय: 'Human Future in Digital Era'.
9. हाल ही में सरकार ने किस बैंक के लिए 2159 करोड़ रूपये का वित्तपोषण किया है?
उत्तर- यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया
राज्य के स्वामित्व वाले यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया ने घोषणा की है कि सरकार ने बैंक में 2159 करोड़ रूपये का निवेश करने का फैसला किया है. सरकार ने इससे पहले 2018-19 ने PSB ने 65,000 करोड़ रूपये के जलसेक की घोषणा की थी.
10. हाल ही में सरकार ने ' गगनयान ' मिशन के लिए कितने करोड़ रूपये की मंजूरी दी है ?
उत्तर- 10,000 करोड़
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'गगनयान' परियोजना को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत तीन सदस्यीय दल को कम से कम सात सात दिनों के लिए अंतरिक्ष में भेजा जयेगा, इस परियोजना में 10,000 करोड़ रूपये खर्च होंगे.
11. हाल ही में रेलवे ने ट्रेनों में जांच के लिए किस नाम का एआई-संचालित रोबोट विकसित किया है?
उत्तर- उस्ताद
मध्य रेलवे के नागपुर डिवीज़न की मकैनिकल शाखा के USTAAD ( Under-gear Surveillance Through Artificial Intelligence Assisted Droid) नाम का एक एआई-पावर्ड रोबोट विकसित किया है,जो एचडी कैमरे केसाथ वास्तविक समय में कोच के कुछ हिस्सों की जांच करता है. और wi-fi पर प्रसारित करता है.
12. हाल ही में फेडएक्स एक्सप्रेस के CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- राजेश सुब्रमण्यम
भारतीय-अमेरिकी राजेश सुब्रमण्यम को अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कूरियर डिलीवरी दिक्गज फेडएक्स एक्सप्रेस का अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नामित किया गया था.
13. हाल ही में किस राज्य में ओलिव रिडले नेस्टिंग साइट शुरू की गई है?
उत्तर- ओडिशा
ओडिशा का वन विभाग 2019 में बड़े पैमाने पर ओलिव रिडले कछुओ को लुभाने के लिए ओडिशा के गंजम जिले के बहूदा नदी के मुहाने पर एक नए ओलिव रिडले नेस्टिंग साइट शुरू की गई है.
14. हॉल ही में किस देश ने हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल प्रशिक्षण किया है?
उत्तर- रूस
रूस ने आवाज की गति से 27 गुना तेज़ रफ़्तार (सबसे तेज़) वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल प्रशिक्षण 26 दिसंबर 2018 को किया है जिसका नाम ' अवानगार्द ' है.
15. हाल ही में AJA द्वारा किसे 2018 के लिए 'एशियन ऑफ़ द ईयर ' नामित किया गया है ?
उत्तर- शावकत मिर्जीयोयेव
एशिया जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन (AJA) द्वारा उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जीयोयेव को 'एशियन ऑफ़ द ईयर ' 2018 के रूप में नामित किया गया है.
Question of a Day:-
1) किस राज्य में 'संजय गाँधी जैविक उद्यान ' स्थित है ?
a) महाराष्ट्र
b) बिहार
c) हरियाणा
d) केरल
Thank You & Have a Nice Day:-
All right are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हाल ही में किस देश ने अपना पहला मैसेसिंग ऐप लॉन्च किया है ?
उत्तर- तुर्कमेनिस्तान तुर्कमेनिस्तान ने अपना पहला मैसेसिंग ऐप बिजवर्ड लॉन्च किया है. राज्य यास्लीक टेलीविज़न स्टेशन की घोषणा के अनुसार निजी रूप से विकसित बिजवर्ड ऐप संदेशो, फाइलो, फोटो और विडिओ की अनुमति देता है. तुर्कमेनिस्तान की राजधानी - अश्गाबात है और मुद्रा-मनात है.
2. हाल ही में कहा केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई ?
उत्तर- नई दिल्ली
नई दिल्ली में केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति की 41वी बैठक आयोजित की गई. बैठक में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) के तहत शहरी गरीब लोगो की भलाई के लिए 3,10,597 अन्य किफायती मकानों के निर्माण की मंजूरी दी.
3. हाल ही में किस देश नागरिको के व्यय पर सीमा लगाई है?
उत्तर- नेपाल
नेपाल ने भारतीय मुद्रा को मात्रा पर एक मासिक सीमा लगाई है जो की उसका नागरिक भारत में खर्च कर सकता है. नेपाल राष्ट्र बैंक (NRB) ने नेपाली नागरिक भारत में वस्तुओ और सेवाओं के लिए भुगतान करते समय प्रति माह 1 लाख भारतीय रुपया से अधिक खर्च करने में असमर्थ होगा. यह निर्णय देश के चालू खाता घाटे को दूर करने के लिए गया है.
4. हाल ही में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कहा शुरू हुआ है?
उत्तर- ओडिसा
ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के 26वें संस्करण का उद्घाटन किया है.इस वर्ष का विषय 'Science, Technology and Innovations: For Clean, green and healthy nation' है.
5. हाल ही में किस राज्य में पातालपानी-कालाकुण्ड खंड पर विशेष हेरिटेज ट्रेन का शुभारंभ किया गया है ?
उत्तर- मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश पश्चिम रेलवे ने 25 दिसंबर 2018 को मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पातालपानी-कालाकुण्डा खंड पर विशेष हेरिटेज ट्रेन का शुभारंभ किया, हेरिटेज ट्रेंन डॉ आंबेडकर नगर स्टेशन (महू ) से प्रस्थान करेगी और कालाकुंड तक जयेगी, पातालपानी-कालाकुण्ड एक ब्रिटिश युग की मीटर गेज रेल लाइन है और पश्चिमी रेलवे की रतलाम डिवीज़न का हिस्सा है.
6. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस संगठन को प्रतिबंधित संगठन घोषित किया है?
उत्तर- खालिस्तान लिबरेशन फ़ोर्स (KLF )
केंद्र सरकार ने खालिस्तान लिबरेशन फ़ोर्स (KLF ) को प्रतिबंधित संगठन घोषित किया है, गृह मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया था कि यह निर्णय गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम 1967 के तहत लिया गया था, जिसमे भारत में निर्दोष लोगो और पुलिस अधिकारियो की हत्या और बम बिस्फोटो में संलिप्तत्ता थी.
7. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस देश के लिए 4500 करोड़ की सहायता की घोषणा की है?
उत्तर- भूटान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भूटानी समकक्ष लोटे शेरिंग के साथ व्यापक वार्ता करने के बाद भूटान की 12वी पंचवर्षीय योजना के लिए भूटान को 4500 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है. भूटान की नई पंचवर्षीय योजना 2018 में शुरू हुई और यह 2022 तक जारी रहेगा.
8. हाल ही में भारतीय सामाजिक विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किस राज्य में हुआ ?
उत्तर- ओडिशा
ओडिशा के भुवनेश्वर में केआईआईटी विश्वविद्यालय परिसर में 42वें भारतीय सामाजिक विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन मणिपुर की राज्यपाल डॉ नजमा हेपतुल्ला द्वारा किया गया. कांग्रेस का विषय: 'Human Future in Digital Era'.
9. हाल ही में सरकार ने किस बैंक के लिए 2159 करोड़ रूपये का वित्तपोषण किया है?
उत्तर- यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया
राज्य के स्वामित्व वाले यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया ने घोषणा की है कि सरकार ने बैंक में 2159 करोड़ रूपये का निवेश करने का फैसला किया है. सरकार ने इससे पहले 2018-19 ने PSB ने 65,000 करोड़ रूपये के जलसेक की घोषणा की थी.
10. हाल ही में सरकार ने ' गगनयान ' मिशन के लिए कितने करोड़ रूपये की मंजूरी दी है ?
उत्तर- 10,000 करोड़
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'गगनयान' परियोजना को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत तीन सदस्यीय दल को कम से कम सात सात दिनों के लिए अंतरिक्ष में भेजा जयेगा, इस परियोजना में 10,000 करोड़ रूपये खर्च होंगे.
11. हाल ही में रेलवे ने ट्रेनों में जांच के लिए किस नाम का एआई-संचालित रोबोट विकसित किया है?
उत्तर- उस्ताद
मध्य रेलवे के नागपुर डिवीज़न की मकैनिकल शाखा के USTAAD ( Under-gear Surveillance Through Artificial Intelligence Assisted Droid) नाम का एक एआई-पावर्ड रोबोट विकसित किया है,जो एचडी कैमरे केसाथ वास्तविक समय में कोच के कुछ हिस्सों की जांच करता है. और wi-fi पर प्रसारित करता है.
12. हाल ही में फेडएक्स एक्सप्रेस के CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- राजेश सुब्रमण्यम
भारतीय-अमेरिकी राजेश सुब्रमण्यम को अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कूरियर डिलीवरी दिक्गज फेडएक्स एक्सप्रेस का अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नामित किया गया था.
13. हाल ही में किस राज्य में ओलिव रिडले नेस्टिंग साइट शुरू की गई है?
उत्तर- ओडिशा
ओडिशा का वन विभाग 2019 में बड़े पैमाने पर ओलिव रिडले कछुओ को लुभाने के लिए ओडिशा के गंजम जिले के बहूदा नदी के मुहाने पर एक नए ओलिव रिडले नेस्टिंग साइट शुरू की गई है.
14. हॉल ही में किस देश ने हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल प्रशिक्षण किया है?
उत्तर- रूस
रूस ने आवाज की गति से 27 गुना तेज़ रफ़्तार (सबसे तेज़) वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल प्रशिक्षण 26 दिसंबर 2018 को किया है जिसका नाम ' अवानगार्द ' है.
15. हाल ही में AJA द्वारा किसे 2018 के लिए 'एशियन ऑफ़ द ईयर ' नामित किया गया है ?
उत्तर- शावकत मिर्जीयोयेव
एशिया जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन (AJA) द्वारा उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जीयोयेव को 'एशियन ऑफ़ द ईयर ' 2018 के रूप में नामित किया गया है.
Question of a Day:-
1) किस राज्य में 'संजय गाँधी जैविक उद्यान ' स्थित है ?
a) महाराष्ट्र
b) बिहार
c) हरियाणा
d) केरल
Thank You & Have a Nice Day:-
All right are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy
No comments