Video Of Day

Breaking News

Current Affairs 1 jan. 2019 (Hindi)



            Exam Guru 
                  By Amit Awasthi

                       

1.हाल ही में किसे मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- एसआर मोहंती 
    वरिष्ठ आईएएस व माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष एसआर मोहंती नए मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. वह मौजूदा मुख्य सचिव बी.पी सिंह का स्थान लेंगे जो सोमवार को सेवानिवृत्त हो हुए. मोहंती का कार्यकाल 31 मार्च 2020 तक रहेगा. 

2. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस द्वीप के 3 द्वीपों का पुनः नामित किया है ?

उत्तर- अंडमान और निकोबार 
      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 वर्ष पहले 30 दिसंबर 1943 को नेताजी द्वारा पोर्ट ब्लेयर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने को अंकित करते हुए 150 फिट ऊँचा तिरंगा फहराया.  अंडमान और निकोबार के तीन पुनः नामित द्वीप है.
a) रॉस का नाम बदलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप रखा गया.
b) नील का नाम बदलकर शहीद द्वीप रखा गया.
c) हैवलॉक का नाम स्वराज द्वीप रखा गया. 

3. हाल ही में किसे मध्य प्रदेश का राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है?
उत्तर- श्री बसंत प्रताप सिंह 
     मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव बीपी सिंह को सेवानिवृत्त के पूर्व ही राज्य निर्वाचन आयुक्त की जिम्मेदारी सौपी गई है. मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय के जारी किये गए आदेश में  बसंत प्रताप सिंह आईएएस 1984 बैच को 1 जनवरी 2019 से 6 वर्ष या 66 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक मध्य प्रदेश का निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है.

4. हॉल ही में किस प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक का निधन हो गया है?
उत्तर- मृणाल सेन 
    महान फ़िल्मकार मृणाल सेन का कोलकाता में 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह पद्म भूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता थे. कान्स फिल्म फेस्टिवल सहित 12 अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता, मृणाल सेन भी इंडियन पीपल्स थियेटर एसोसिएशन के सदस्य थे.

5
. हाल ही में 6वें अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसन्धान संस्थान का उद्घाटन किसने किया है?

उत्तर- श्री नरेंद्र मोदी 
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी और गाजीपुर का दौरा किया, यात्रा के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थित में गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी,साथ ही पीएम ने छठे अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान(IRRI ) और दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (ISARC) को भी राष्ट्र समर्पित किया. 

6
. हाल ही में किस खिलाडी ने 'बाल्कन एथलीट ऑफ़ दि ईयर अवार्ड 2018' जीता है ?

उत्तर- लुका मैड्रिक 
     क्रोएशिया के कप्तान लुका मैड्रिक को बाल्कन एथलीट ऑफ़ दि ईयर नामित किया गया है.वह 1994 में बुल्गारिया के पूर्व यूरोपीय फुटबॉलर ऑफ़ द ईयर हिस्त्रो स्टोइकोव के बाद पुरस्कार जीतने वाले दूसरे फुटबॉलर है.

7
. हाल ही में 'Early Indians' नामक पुस्तक का अनावरण किया गया है,यह किसके द्वारा लिखी गई है?

उत्तर- टोनी जोसेफ 
     टोनी जोसेफ द्वारा लिखित पुस्तक "Early Indians: The story of Our Ancestors and Where We came from " का अनावरण किया गया,पुस्तक पहले भारतीय के प्रवास के बारे में बात करती है, जिन्हे आर्यन के रूप में भी जाना जाता है जो 65 हजार वर्ष पहले यहाँ पहुंचे थे.

8
. हाल ही में महिलाओं की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप की शुरुआत कहा हुई है ?

उत्तर- विजयनगर (कर्नाटक)
       महिलाओं की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण विजयनगर, कर्नाटक में शुरू हो गया है. देश की शीर्ष मुक्केबाज़ शीर्ष सम्मान के लिए तैयार है. अजय सिंह बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (BFI) के अध्यक्ष है.

9
. हाल ही में किस नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2018 मिला है?

उत्तर- ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC )
     ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC ) कोस्वच्छ सर्वेक्षण 2018 रैंकिंग में ठोस अवशेष प्रबंधन में बेस्ट कैपिटल सिटी से सम्मानित किया गया है.

10
. हाल ही में कहा राष्ट्रपति द्वारा 12वे अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल शिखर सम्मलेन का उद्घाटन किया गया ?

उत्तर-मुंबई 
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुंबई में अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ़ फिजिशियंस ऑफ़ इंडियन ओरोजिन द्वारा आयोजित 12वे अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल शिखर सम्मलेन का उद्घाटन किया. 

11. हाल ही में कहा भारत के पहले लिफ्ट ब्रिज के लिए कहा मंजूरी प्रदान की गई है ?
उत्तर- रामेश्वरम 
     रेल मंत्रालय ने अगले 4 वर्षो में मुख्य भूमि भारत के साथ रामेश्वरम अरब सागर को फिर जोड़ने के लिए भारत के पहले लिफ्ट पुल के निर्माण की मंजूरी दी है. यह पुल दो किमी. से अधिक लम्बा होगा,जिसकी लागत 250 करोड़ रूपये होगी. 

12. हाल ही में किसे देश का नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है?
उत्तर- सुधीर भार्गव 
     सरकार ने चार सूचना आयुक्तों के साथ सुधीर भार्गव को मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) नियुक्त किया है. श्री भार्गव सीआईसी में सूचना आयुक्त थे.
 

Thank You & Have a Nice Day!

All rights are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy

नमस्कार दोस्तों , नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ! पिछली वर्ष की तरह इस वर्ष भी Current Affairs की सीरीज चलती रहेगी, 1 जनवरी 2019 की Current Affairs अपलोड कर दी गई है, आप लोग पढ़े और हमारे चैनल को फॉलो करे ताकि आपको हमारी लेटेस्ट अपडेट मिलती रहे. धन्यवाद !

     

No comments