Current Affairs 28 Dec. 2018(Hindi)
www.examguru-rewaacademy.com/
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हाल ही में किसे 'तानसेन सम्मान ' से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- मंजू मेहता
प्रसिद्ध सितारवादक मंजू मेहता को संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 2018 के लिए 'तानसेन सम्मान ' से सम्मानित किया गया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तानसेन संगीत समारोह के उद्घाटन समारोह में मंजू मेहता को सम्मानित किया.'राजा मानसिंह तोमर सम्मान ' को 2017 के लिए वाराणसी में संकट मोचन प्रतिष्ठान और नई दिल्ली के नटरंग प्रतिष्ठान को 2018 में दिया गया.
2. हाल ही में मध्य प्रदेश के किस वन्यजीव अभयारण्य को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया है?
उत्तर- कूनो वन्यजीव अभयारण्य
मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने गुजरात के गिर से एशियाई शेरों के बहुप्रतीक्षित स्थानंतरण ' के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति द्वारा अंतिम शर्त के अनुपालन के रूप में कूनो वन्यजीव अभयारण्य को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया है. यह 750 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैला हुआ है.
3. हाल ही में किस राज्य को नया उच्च न्यायालय प्राप्त हुआ है ?
उत्तर- आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के लिए अलग उच्च न्यायालय 1 जनवरी से काम करना शुरू कर देगा, कानून और न्याय मंत्रालय ने अमरावती में उच्च न्यायालय के गठन के विषय में अधिसूचित किया, आंध्र प्रदेश उच्च न्यायलय देश का 25 वा उच्च न्यायालय है.
4. हाल ही में किसने आकांक्षी जिलों की दूसरी डेल्टा रैंकिंग जारी की है?
उत्तर- नीति आयोग
नीति आयोग ने आकांक्षी जिले के लिए दूसरी डेल्टा रैंकिंग जारी की है, जो स्वास्थ्य और पोषण,शिक्षा ,और कृषि संसाधन ,वित्तीय समावेशन ,कौशल विकास और बुनियादी ढांचा के छह विकासात्मक क्षेत्रों में की गई वृद्धिशील प्रगति को मापति है, दूसरी डेल्टा रैंकिंग अमिताभ कांत,सीईओ नीति आयोग द्वारा जारी की गई है.
5. हाल ही में कहा डविजिंग महोत्सव की शुरूआत हुई है ?
उत्तर- असम
असम में चिरांग जिले एये नदी के तट पर तीसरा डविजिंग महोत्सव शुरू हो गया है. महोत्सव में लगभग 15 लाख पर्यटक भाग लेंगे,मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
6. हाल ही में किसे भारत के मुख्य मुक्केबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- सी.ए. कट्टप्पा
द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता सी.ए. कट्टप्पा ने चल रहे राष्ट्रीय कैंप में भारत के मुख्य मुक्केबाजी कोच के रूप में पदभार संभाला है. उन्होंने कैंप की शुरूआत में अनुभवी कोच एसआर सिंह का पदभार संभाला.
7. हाल ही में किस राज्य ने 'अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल ' की शुरूआत की है?
उत्तर- महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों के लिए 'भारत रत्न अटल बिहारी वायपेयी इंटरनेशनल स्कूल' शुरू किया है.
8. हाल ही में किसने 'मिसेज इंडिया 2018 ' का ख़िताब जीता है ?
उत्तर- दिव्या पाटीदार जोशी ( म.प्र.)
मिसेज इंडिया माय आइडेंटिटी ब्यूटी पेजेंट 2018 का समापन दिल्ली में हुआ और दिव्या पाटीदार जोशी को प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ. दिव्या पाटीदार जोशी मध्य प्रदेश के रतलाम की निवासी है.
9. हाल ही में किसने 'द डिबेटर इन द वर्ल्ड ' का ख़िताब जीता है ?
उत्तर- आदि साईं विजयकरन
अमेरिका के येल विश्वविद्यालय में आयोजित वर्ल्ड स्कॉलर कप में जूनियर आदि साईं विजयकरन ने जूनियर डिबेट चैंपियन जीतकर इतिहास रच दिया है. यह पहली बार है जब भारत के किसी व्यक्ति ने प्रतिष्ठित ख़िताब जीता है.
10. हाल ही में देश ने इंटरनेशनल व्हेलिंग कमीशन से स्वयं को अलग किया है?
उत्तर- जापान
एक ऐतिहासिक नीतिगत बदलाव में, जापान ने औपचारिक रूप से घोषणा की है की वह अंतर्राष्ट्रीय व्हेलिंग आयोग ( IWC ) से हट जयेगा और अगले 30 वर्षो में पहली बार अपने क्षेत्रीय जल में वाणिज्यिक व्हेल को फिर शुरू करेगा.
11. हॉल ही में तीन तलाक को किस सदन में पारित कर दिया है ?
उत्तर- लोकसभा
तीन तलाक बिल 2018 की लोकसभा ने पारित कर दिया है, अब इसे राज्यसभा में मंजूरी के लिए पेश किया जयेगा. सदन में मौजूद 256 सांसदों में से 245 सदस्यों ने इसके पक्ष में मतदान किया, जबकि 11 सदस्यों ने इसका खिलाफ अपना वोट दिया.
12. हाल ही में भारत सरकार ने किस नाम से आपदा प्रबंधन पुरस्कार की स्थापना की है?
उत्तर- सुभाष चंद बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार
भारत सरकार ने सुभाष चंद बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार की स्थापना की है, यह पुरस्कार आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो की मान्यता में दिया जयेगा. इसमें प्राप्तकर्ता संस्थान है तो उसे 51 लाख रूपये का नगद पुरस्कार दिया जयेगा.
13. हाल ही में किस राज्य के CM को चैंपियन ऑफ़ चेंज पुरस्कार दिया है ?
उत्तर- मणिपुर
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह को 26 दिसंबर 2018 को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा 'चैंपियन ऑफ़ चेंज ' पुरस्कार से सम्मानित किया जयेगा. उन्हें पूर्वोत्तर राज्य में शासन में परिवर्तन लाने के लिए उनके अनुकरणीय नेतृत्व के लिए सम्मानित किया जयेगा.
Question of a Day:-
1) जनवरी 2019 में 'भारतीय विज्ञान कांग्रेस ' कहा आयोजित होगी?
a) मुंबई
b) पंजाब
c) दिल्ली
d) महाराष्ट्र
Thank You & Have a Nice Day!
All right are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy.
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हाल ही में किसे 'तानसेन सम्मान ' से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- मंजू मेहता
प्रसिद्ध सितारवादक मंजू मेहता को संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 2018 के लिए 'तानसेन सम्मान ' से सम्मानित किया गया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तानसेन संगीत समारोह के उद्घाटन समारोह में मंजू मेहता को सम्मानित किया.'राजा मानसिंह तोमर सम्मान ' को 2017 के लिए वाराणसी में संकट मोचन प्रतिष्ठान और नई दिल्ली के नटरंग प्रतिष्ठान को 2018 में दिया गया.
2. हाल ही में मध्य प्रदेश के किस वन्यजीव अभयारण्य को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया है?
उत्तर- कूनो वन्यजीव अभयारण्य
मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने गुजरात के गिर से एशियाई शेरों के बहुप्रतीक्षित स्थानंतरण ' के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति द्वारा अंतिम शर्त के अनुपालन के रूप में कूनो वन्यजीव अभयारण्य को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया है. यह 750 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैला हुआ है.
3. हाल ही में किस राज्य को नया उच्च न्यायालय प्राप्त हुआ है ?
उत्तर- आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के लिए अलग उच्च न्यायालय 1 जनवरी से काम करना शुरू कर देगा, कानून और न्याय मंत्रालय ने अमरावती में उच्च न्यायालय के गठन के विषय में अधिसूचित किया, आंध्र प्रदेश उच्च न्यायलय देश का 25 वा उच्च न्यायालय है.
4. हाल ही में किसने आकांक्षी जिलों की दूसरी डेल्टा रैंकिंग जारी की है?
उत्तर- नीति आयोग
नीति आयोग ने आकांक्षी जिले के लिए दूसरी डेल्टा रैंकिंग जारी की है, जो स्वास्थ्य और पोषण,शिक्षा ,और कृषि संसाधन ,वित्तीय समावेशन ,कौशल विकास और बुनियादी ढांचा के छह विकासात्मक क्षेत्रों में की गई वृद्धिशील प्रगति को मापति है, दूसरी डेल्टा रैंकिंग अमिताभ कांत,सीईओ नीति आयोग द्वारा जारी की गई है.
5. हाल ही में कहा डविजिंग महोत्सव की शुरूआत हुई है ?
उत्तर- असम
असम में चिरांग जिले एये नदी के तट पर तीसरा डविजिंग महोत्सव शुरू हो गया है. महोत्सव में लगभग 15 लाख पर्यटक भाग लेंगे,मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
6. हाल ही में किसे भारत के मुख्य मुक्केबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- सी.ए. कट्टप्पा
द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता सी.ए. कट्टप्पा ने चल रहे राष्ट्रीय कैंप में भारत के मुख्य मुक्केबाजी कोच के रूप में पदभार संभाला है. उन्होंने कैंप की शुरूआत में अनुभवी कोच एसआर सिंह का पदभार संभाला.
7. हाल ही में किस राज्य ने 'अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल ' की शुरूआत की है?
उत्तर- महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों के लिए 'भारत रत्न अटल बिहारी वायपेयी इंटरनेशनल स्कूल' शुरू किया है.
8. हाल ही में किसने 'मिसेज इंडिया 2018 ' का ख़िताब जीता है ?
उत्तर- दिव्या पाटीदार जोशी ( म.प्र.)
मिसेज इंडिया माय आइडेंटिटी ब्यूटी पेजेंट 2018 का समापन दिल्ली में हुआ और दिव्या पाटीदार जोशी को प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ. दिव्या पाटीदार जोशी मध्य प्रदेश के रतलाम की निवासी है.
9. हाल ही में किसने 'द डिबेटर इन द वर्ल्ड ' का ख़िताब जीता है ?
उत्तर- आदि साईं विजयकरन
अमेरिका के येल विश्वविद्यालय में आयोजित वर्ल्ड स्कॉलर कप में जूनियर आदि साईं विजयकरन ने जूनियर डिबेट चैंपियन जीतकर इतिहास रच दिया है. यह पहली बार है जब भारत के किसी व्यक्ति ने प्रतिष्ठित ख़िताब जीता है.
10. हाल ही में देश ने इंटरनेशनल व्हेलिंग कमीशन से स्वयं को अलग किया है?
उत्तर- जापान
एक ऐतिहासिक नीतिगत बदलाव में, जापान ने औपचारिक रूप से घोषणा की है की वह अंतर्राष्ट्रीय व्हेलिंग आयोग ( IWC ) से हट जयेगा और अगले 30 वर्षो में पहली बार अपने क्षेत्रीय जल में वाणिज्यिक व्हेल को फिर शुरू करेगा.
11. हॉल ही में तीन तलाक को किस सदन में पारित कर दिया है ?
उत्तर- लोकसभा
तीन तलाक बिल 2018 की लोकसभा ने पारित कर दिया है, अब इसे राज्यसभा में मंजूरी के लिए पेश किया जयेगा. सदन में मौजूद 256 सांसदों में से 245 सदस्यों ने इसके पक्ष में मतदान किया, जबकि 11 सदस्यों ने इसका खिलाफ अपना वोट दिया.
12. हाल ही में भारत सरकार ने किस नाम से आपदा प्रबंधन पुरस्कार की स्थापना की है?
उत्तर- सुभाष चंद बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार
भारत सरकार ने सुभाष चंद बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार की स्थापना की है, यह पुरस्कार आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो की मान्यता में दिया जयेगा. इसमें प्राप्तकर्ता संस्थान है तो उसे 51 लाख रूपये का नगद पुरस्कार दिया जयेगा.
13. हाल ही में किस राज्य के CM को चैंपियन ऑफ़ चेंज पुरस्कार दिया है ?
उत्तर- मणिपुर
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह को 26 दिसंबर 2018 को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा 'चैंपियन ऑफ़ चेंज ' पुरस्कार से सम्मानित किया जयेगा. उन्हें पूर्वोत्तर राज्य में शासन में परिवर्तन लाने के लिए उनके अनुकरणीय नेतृत्व के लिए सम्मानित किया जयेगा.
Question of a Day:-
1) जनवरी 2019 में 'भारतीय विज्ञान कांग्रेस ' कहा आयोजित होगी?
a) मुंबई
b) पंजाब
c) दिल्ली
d) महाराष्ट्र
Thank You & Have a Nice Day!
All right are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy.
No comments