Current Affairs 22-26 Dec.2018(Hindi)
http://www.examguru-rewaacademy.com/
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हाल ही में भारत ने किस परमाणु सक्षम मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण किया है ?
उत्तर- अग्नि-IV
भारत ने सेना द्वारा एक उपयोगकर्ता परिक्षण के भाग के रूप में अपनी परमाणु क्षमता वाली लम्बी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-iv का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जिसकी स्ट्राइक रेंज 4000 कि.मी है. अग्नि-iv मिसाइल का डॉ अब्दुल कलाम द्वीप में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज के लांच काम्प्लेक्स-4 में परिक्षण किया गया, जिसे व्हीलर द्वीप के रूप में भी जाना जाता था.
2. हाल ही में 'असम की कोकिला ' के रूप में प्रसिद्ध किस गायिका का निधन हो गया है?
उत्तर- दीपाली बोर्थाकुर
लोकप्रिय रूप से 'असम की कोकिला ' कही जाने वाली प्रसिद्ध असमिया गायिका दीपाली बोर्थाकुर का निधन हो गया. कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए, उन्हें 1998 में प्रद्मश्री पुरस्कार से सम्म्मानित किया गया था.
3. हाल ही में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 24 दिसंबर
प्रत्येक वर्ष 24 दिसंबर को भारत में एक विशिष्ट विषय के साथ राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है , इस वर्ष राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का विषय ' Timely Disposal of Consumer Complaints' है.
4. हाल ही में किस राज्य की विधानसभा में विरोधी भीड़ हिंसा विधेयक पारित किया गया है?
उत्तर- मणिपुर
मणिपुर विधानसभा ने भीड़ हिंसा में किसी की मौत पर संलिप्त लोगो के लिए उम्रकैद की सजा का प्रावधान करने वाले एक विधेयक को पारित किया है. मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने राज्य विधानसभा में ' द मणिपुर प्रोटेक्शन फ्रॉम मॉब वायलेंस बिल,2018 ' बिल को विधानसभा ने सर्वसम्मति से पारित किया.
5. हाल ही में किसे तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
उत्तर- बी वी पी राव
उच्च न्यायलय द्वारा नियुक्त प्रशासक के तहत हुए चुनावो में बीवीपी राव को तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. 1973 में तीरंदाजी संघ अस्तित्व में आया.
6. हाल ही में किस देश 'गितेगा' को अपनी नई राजधानी के रूप में घोषित किया है?
उत्तर- बुरुंडी
बुरुंडी ने एक दशक पहले किये गए राष्ट्रपति के वादे के अनुरूप देश के छोटे से केंद्रीय शहर गितेगा को देश की नई राजनीतिक राजधानी के रूप में घोषित किया है. बुरुंडी के राष्ट्रपति - पियरे नर्कुनजीज़ा है.
7. हाल ही में सीबीआइसी का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- प्रणब कुमार दास
वरिष्ठ अधिकारी प्रणब कुमार दास को अप्रत्यक्ष करो के लिए शीर्ष नीति बनाने वाले निकाय, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क (CBIC) में का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. विशेष सचिव और सदस्य सीमा शुल्क सीबीआइसी में दास, एस रमेश का स्थान लेंगे, सीबीआइसी भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व विभाग के हिस्सा है.
8. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 20 दिसंबर
अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस 20 दिसंबर को दुनिया भर में आयोजित किया जाता है , यह विविधता में हमारी एकता का जश्न मनाने और एक दिन सरकारों को अंतर्राष्ट्रीय समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाया है.
9. हाल ही में किस कब्बडी खिलाडी ने सेवानिवृति की घोषणा की है ?
उत्तर- अनूप कुमार
प्रसिद्ध कब्बडी खिलाडी, अनूप कुमार ने 15 वर्ष के प्रतिष्ठित करियर के बाद कबड्डी से अपनी सेवानिवृति की घोषणा की है, 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 2016 में कब्बडी विश्व कप ख़िताब जीतने वाले भारतीय दाल का नेतृत्व किया था.
10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'किसान कल्याण के लिए तीन योजनाओ की घोषणा की है?
उत्तर- असम सरकार
असम सरकार ने किसानो के कल्याण के लिए तीन योजनाओ की घोषणा की है, योजनाओ में असम फार्मर्स क्रेडिट सब्सिडी स्कीम( AFCSS), असम फार्मर्स इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम (AFIRS ) और असम फार्मर्स इंसेंटिव स्कीम( AFIS) है.
11. हाल ही में किसने 'अभिनव भारत @75 के लिए कार्यनीति ' नामक समग्र राष्ट्रीय कार्यनीति जारी की है?
उत्तर- नीति आयोग
नीति आयोग ने आज भारत के लिए 'अभिनव भारत @75 के लिए कार्यनीति ' नामक समग्र राष्ट्रीय कार्यनीति जारी की है,जिसमे 2022-23 के लिए स्पष्ट उद्देश्यों को परिभाषित किया गया है, केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने दस्तावेज का अनावरण किया है.
12. हाल ही में WEF लिंग अंतराल सूचकांक 2018 में भारत किस स्थान पर रहा?
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हाल ही में भारत ने किस परमाणु सक्षम मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण किया है ?
उत्तर- अग्नि-IV
भारत ने सेना द्वारा एक उपयोगकर्ता परिक्षण के भाग के रूप में अपनी परमाणु क्षमता वाली लम्बी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-iv का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जिसकी स्ट्राइक रेंज 4000 कि.मी है. अग्नि-iv मिसाइल का डॉ अब्दुल कलाम द्वीप में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज के लांच काम्प्लेक्स-4 में परिक्षण किया गया, जिसे व्हीलर द्वीप के रूप में भी जाना जाता था.
2. हाल ही में 'असम की कोकिला ' के रूप में प्रसिद्ध किस गायिका का निधन हो गया है?
उत्तर- दीपाली बोर्थाकुर
लोकप्रिय रूप से 'असम की कोकिला ' कही जाने वाली प्रसिद्ध असमिया गायिका दीपाली बोर्थाकुर का निधन हो गया. कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए, उन्हें 1998 में प्रद्मश्री पुरस्कार से सम्म्मानित किया गया था.
3. हाल ही में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 24 दिसंबर
प्रत्येक वर्ष 24 दिसंबर को भारत में एक विशिष्ट विषय के साथ राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है , इस वर्ष राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का विषय ' Timely Disposal of Consumer Complaints' है.
4. हाल ही में किस राज्य की विधानसभा में विरोधी भीड़ हिंसा विधेयक पारित किया गया है?
उत्तर- मणिपुर
मणिपुर विधानसभा ने भीड़ हिंसा में किसी की मौत पर संलिप्त लोगो के लिए उम्रकैद की सजा का प्रावधान करने वाले एक विधेयक को पारित किया है. मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने राज्य विधानसभा में ' द मणिपुर प्रोटेक्शन फ्रॉम मॉब वायलेंस बिल,2018 ' बिल को विधानसभा ने सर्वसम्मति से पारित किया.
5. हाल ही में किसे तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
उत्तर- बी वी पी राव
उच्च न्यायलय द्वारा नियुक्त प्रशासक के तहत हुए चुनावो में बीवीपी राव को तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. 1973 में तीरंदाजी संघ अस्तित्व में आया.
6. हाल ही में किस देश 'गितेगा' को अपनी नई राजधानी के रूप में घोषित किया है?
उत्तर- बुरुंडी
बुरुंडी ने एक दशक पहले किये गए राष्ट्रपति के वादे के अनुरूप देश के छोटे से केंद्रीय शहर गितेगा को देश की नई राजनीतिक राजधानी के रूप में घोषित किया है. बुरुंडी के राष्ट्रपति - पियरे नर्कुनजीज़ा है.
7. हाल ही में सीबीआइसी का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- प्रणब कुमार दास
वरिष्ठ अधिकारी प्रणब कुमार दास को अप्रत्यक्ष करो के लिए शीर्ष नीति बनाने वाले निकाय, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क (CBIC) में का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. विशेष सचिव और सदस्य सीमा शुल्क सीबीआइसी में दास, एस रमेश का स्थान लेंगे, सीबीआइसी भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व विभाग के हिस्सा है.
8. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 20 दिसंबर
अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस 20 दिसंबर को दुनिया भर में आयोजित किया जाता है , यह विविधता में हमारी एकता का जश्न मनाने और एक दिन सरकारों को अंतर्राष्ट्रीय समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाया है.
9. हाल ही में किस कब्बडी खिलाडी ने सेवानिवृति की घोषणा की है ?
उत्तर- अनूप कुमार
प्रसिद्ध कब्बडी खिलाडी, अनूप कुमार ने 15 वर्ष के प्रतिष्ठित करियर के बाद कबड्डी से अपनी सेवानिवृति की घोषणा की है, 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 2016 में कब्बडी विश्व कप ख़िताब जीतने वाले भारतीय दाल का नेतृत्व किया था.
10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'किसान कल्याण के लिए तीन योजनाओ की घोषणा की है?
उत्तर- असम सरकार
असम सरकार ने किसानो के कल्याण के लिए तीन योजनाओ की घोषणा की है, योजनाओ में असम फार्मर्स क्रेडिट सब्सिडी स्कीम( AFCSS), असम फार्मर्स इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम (AFIRS ) और असम फार्मर्स इंसेंटिव स्कीम( AFIS) है.
11. हाल ही में किसने 'अभिनव भारत @75 के लिए कार्यनीति ' नामक समग्र राष्ट्रीय कार्यनीति जारी की है?
उत्तर- नीति आयोग
नीति आयोग ने आज भारत के लिए 'अभिनव भारत @75 के लिए कार्यनीति ' नामक समग्र राष्ट्रीय कार्यनीति जारी की है,जिसमे 2022-23 के लिए स्पष्ट उद्देश्यों को परिभाषित किया गया है, केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने दस्तावेज का अनावरण किया है.
12. हाल ही में WEF लिंग अंतराल सूचकांक 2018 में भारत किस स्थान पर रहा?
उत्तर- 108 वें
भारत को विश्व आर्थिक मंच (WEF ) लिंग अंतराल सूचकांक 2018 में 108 वे स्थान पर रखा गया है, यह स्थिति 2017 के समान है,जबकि इसी तरह के कार्य के लिए मजदूरी समानता में सुधार दर्ज किया है, शीर्ष पर आइसलैंड है वही नार्वे और स्वीडन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर थे.
13. हाल ही में नई दिल्ली में ऊर्जा संरक्षण 2018 के लिए किसे पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
उत्तर- भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2018 में 17 पुरस्कार हासिल किये है ,जिसमे ट्रांसपोर्ट श्रेणी में मध्यप्रदेश के विदिशा रेलवे स्टेशन ने पहला पुरस्कार जीता , बिल्डिंग श्रेणी में इज़्ज़तनगर मंडल के रेलवे अस्पतालों ने प्रथम पुरस्कार जीता , वही संस्था श्रेणी के तहत सिकंदराबाद डिवीज़न की यात्री आरक्षण प्रणाली जटिल इमारत ने पहला पुरस्कार जीता.
14 . हाल ही में किसने 'क्लब विश्व कप' 2018 जीता है ?
उत्तर- रियल मैड्रिक (स्पेन )
स्पेन के रियल मैड्रिक ने लगातार तीसरे वर्ष क्लब विश्व कप जीता और फाइनल में अबू धाबी की ओर से अल ऐन को हराकर कुल चौथा रिकॉर्ड बनाया.
15. हाल ही में राष्ट्रीय किसान दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 23 दिसंबर
राष्ट्रीय किसान दिवस 2018 पूरे भारत में 23 दिसंबर को मनाया गया, यह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के सम्मान में मनाया जाता है,जो किसानो के उत्थान पर केंद्रित है. चौधरी चरण सिंह भारत के पाँचवे प्रधानमंत्री थे.
16. हाल ही में राष्ट्रीय एकता के लिए सरदार पटेल पुरस्कार की घोषणा किसने की है?
उत्तर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 'राष्ट्रीय एकता के लिए सरदार पटेल पुरस्कार ' की घोषणा की, जिसे आगे राष्ट्रीय एकीकरण के लिए उत्कृष्ट प्रयास के लिए प्रदान किया जयेगा.
17. हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने किसे अमेरिकी रक्षा सचिव के रूप में नियुक्त किया है ?
उत्तर- पैट्रिक शाहनान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि वह पेंटागन के प्रमुख के रूप में रक्षा सचिव जिम मैटिस को अपने डिप्टी पैट्रिक शहनान के साथ प्रतिस्थापित करेंगे, शाहनहान 1 जनवरी 2019 से कार्यवाहक रक्षा सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे.
Question of a Day :-
1. हाल ही में राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया गया है ?
a) 20 दिसंबर
b) 22 दिसंबर
c) 21 दिसंबर
d) 19 दिसंबर
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy
13. हाल ही में नई दिल्ली में ऊर्जा संरक्षण 2018 के लिए किसे पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
उत्तर- भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2018 में 17 पुरस्कार हासिल किये है ,जिसमे ट्रांसपोर्ट श्रेणी में मध्यप्रदेश के विदिशा रेलवे स्टेशन ने पहला पुरस्कार जीता , बिल्डिंग श्रेणी में इज़्ज़तनगर मंडल के रेलवे अस्पतालों ने प्रथम पुरस्कार जीता , वही संस्था श्रेणी के तहत सिकंदराबाद डिवीज़न की यात्री आरक्षण प्रणाली जटिल इमारत ने पहला पुरस्कार जीता.
14 . हाल ही में किसने 'क्लब विश्व कप' 2018 जीता है ?
उत्तर- रियल मैड्रिक (स्पेन )
स्पेन के रियल मैड्रिक ने लगातार तीसरे वर्ष क्लब विश्व कप जीता और फाइनल में अबू धाबी की ओर से अल ऐन को हराकर कुल चौथा रिकॉर्ड बनाया.
15. हाल ही में राष्ट्रीय किसान दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 23 दिसंबर
राष्ट्रीय किसान दिवस 2018 पूरे भारत में 23 दिसंबर को मनाया गया, यह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के सम्मान में मनाया जाता है,जो किसानो के उत्थान पर केंद्रित है. चौधरी चरण सिंह भारत के पाँचवे प्रधानमंत्री थे.
16. हाल ही में राष्ट्रीय एकता के लिए सरदार पटेल पुरस्कार की घोषणा किसने की है?
उत्तर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 'राष्ट्रीय एकता के लिए सरदार पटेल पुरस्कार ' की घोषणा की, जिसे आगे राष्ट्रीय एकीकरण के लिए उत्कृष्ट प्रयास के लिए प्रदान किया जयेगा.
17. हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने किसे अमेरिकी रक्षा सचिव के रूप में नियुक्त किया है ?
उत्तर- पैट्रिक शाहनान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि वह पेंटागन के प्रमुख के रूप में रक्षा सचिव जिम मैटिस को अपने डिप्टी पैट्रिक शहनान के साथ प्रतिस्थापित करेंगे, शाहनहान 1 जनवरी 2019 से कार्यवाहक रक्षा सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे.
Question of a Day :-
1. हाल ही में राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया गया है ?
a) 20 दिसंबर
b) 22 दिसंबर
c) 21 दिसंबर
d) 19 दिसंबर
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy
No comments