Video Of Day

Breaking News

Current Affairs 27 December 2018(Hindi)

http://www.examguru-rewaacademy.com/
https://www.facebook.com/examgururewa/

            Exam Guru  
                                   By Amit Awasthi

1. हाल ही में सुशासन दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 25 दिसंबर   
   25 दिसंबर को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन देश भर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है, भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सदैव अटल समाधि राष्ट्र को समर्पित की गई है.

2. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने 'बोगीबील' ब्रिज का उद्घाटन किस राज्य में किया है?
उत्तर- असम 
    पीएम नरेंद्र मोदी ने असम में 'बोगीबील' पुल का उद्घाटन किया, ब्रह्मपुत्र नदी पर 4.94 कि.मी  लम्बा बोगीबील पुल असम और अरुणांचल प्रदेश के दो पूर्वोत्तर राज्यों को जोड़ेगा. 

3. हाल ही में किस देश में 'अनुवर्ती समिति ' की पहली बैठक आयोजित की गई है?
उत्तर- ईरान 
    भारत, अफगानिस्तान और ईरान के बीच त्रिपक्षीय चाबहार समझौते के कार्यान्वयन के लिए अनुवर्ती समिति की पहली बैठक बंदरगाह शहर चाबहार में आयोजित की गई.

4. हाल ही में देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिस स्टेशनो की सूची किसने जारी की है?
उत्तर- गृहमंत्री राजनाथ सिंह 
    केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने चल रहे डीजीपी सम्मलेन के दौरान देश भर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिस स्टेशनो की सूची जारी की ,रैंक सूची के सबसे ऊपर 'राजस्थान का कालू थाना है. दूसरे में कैंपबेल बे (अंडमान और निकोबर द्वीप समूह ) और तीसरे में फरक्का ( मुर्शिदाबाद , पश्चिम बंगाल) है. 

5. हाल ही में किसे कॉर्पोरेशन बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- पी. वी. भारती 
     पी. वी. भारती को कॉर्पोरेशन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है, भारती वर्तमान में केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक है. वह जय कुमार गर्ग का स्थान लेंगी. कॉर्पोरेशन बैंक का मुख्यालय मैंगलोर में है.

6. 106वी भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कहा होगा ?
उत्तर-  पंजाब  
    3 जनवरी 2019 को 106वी भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा में होगा. इस चार दिवसीय कार्यक्रम का विषय ' फ्यूचर इंडिया : साइंस एंड टेक्नोलॉजी ' है.

7. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री डॉ लोटे शेरिंग 3 दिवसीय भारतीय यात्रा में है?
उत्तर- भूटान 
    भूटान के प्रधानमंत्री डॉ लोटे शेरिंग भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. भूटानी प्रधानमंत्री की यात्रा दोनों देशो के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधो की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान हो रही है, अपनी यात्रा के दौरान, भूटानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे. 
भूटान की राजधानी -थिम्पू है.

8. हाल ही में किस क्रिकेटर को ICC हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया है?
उत्तर- रिकी पोंटिंग 
    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को औपचारिक रूप से आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया है. वह औपचारिक रूप से ICC क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 25 वे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर है. 

9. हाल ही में कौन RBI के अतिरिक्त रिज़र्व पर पैनल की अध्यक्षता करेंगे ?
उत्तर- बिमल जालान 
    भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI ) के पूर्व गवर्नर बिमल जालान को केंद्रीय बैंक के साथ अतिरिक्त भंडार के मुद्दे के समाधान के लिए गठित आर्थिक पूंजी फ्रेमवर्क (ECF ) समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. आरबीआई के 25वें गवर्नर -शक्तिकांत दास है.

10. हाल ही में भारत ने किस देश के चाबहार पोर्ट के संचालन का कार्यभार संभाला है?
उत्तर- ईरान 
    भारतीय फर्म इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड ने ईरान में चाबहार के शहीद बेहस्ती बंदरगाह के संचालन को औपचारिक रूप से संभाल लिया है, यह पाकिस्तान को दरकिनार करते हुए भारत और मध्य एशिया के बीच एक व्यापार मार्ग खोलेगा. 

11. हॉल ही में RBI ने कितने रूपये के नए नोट जारी करने की घोषणा की है?
उत्तर- 20 रूपये 
    भारतीय रिज़र्व बैंक जल्द ही अतिरिक्त सुविधाओं के साथ 20 रूपये के नोट पेश करेगा, नए नोट महात्मा गाँधी शृंखला के तहत पेश किए जा रहे है, पहले की तुलना में नए करेंसी नोट आकार और डिज़ाइन में भिन्न है.

12. हाल ही में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किस सामाजिक कार्यकर्ता का निधन हो गया है?
उत्तर- सुलागिट्टी नरसम्मा 
    सामाजिक कार्यकर्ता और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित सुलागिट्टी नरसम्मा का बंगलुरु में निधन हो गया. नरसम्मा को उनकी सेवा के दौरान पारंपरिक प्रसव करने के लिए कई सम्मानों से सम्मानित किया गया है.

13. हाल ही में किस पूर्व-उदारवादी डेमोक्रेट नेता का निधन हो गया है? 
उत्तर- पैडी एशडाउन 
    सेंट्रिस नेता पैडी एशडाउन का अचानक बीमारी के बाद 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया,भारत में जन्मे पैडी एशडाउन एक छोटे बच्चे के रूप में उत्तरी आयरलैंड चले गए थे , उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक लिब डम्स का नेतृत्व किया. 

14. हाल ही में किन्हे 'मोहम्मद रफ़ी अवार्ड ' प्रदान किया गया है?
उत्तर- लक्ष्मीकांत और उषा टिमोथी 
    स्वर्गीय संगीतकार लक्ष्मीकांत शांताराम कुंडालकर और पाश्व गायिका उषा टिमोथी को संगीत के क्षेत्र में दिये जाने वाला मोहम्मद रफ़ी अवॉर्ड प्रदान किया गया है.

15. हाल ही में किसे बांग्लादेश में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक किया गया है ?
उत्तर- रीवा गांगुली दास 
      रीवा गांगुली दास को बांग्लादेश में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है, वह हर्षवर्धन श्रृंगला की जगह लेंगी, श्रृंगला को अमेरिका में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है, वर्तमान में ये भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की महानिदेशक है.

Question of a Day:-
1) हाल ही में आई FIFA रैंकिंग में कौन सा देश शीर्ष पर रहा?
a) जर्मनी 
b) बेल्जियम 
c) फ़्रांस 
d) ब्राज़ील 

Thank you & Have a Nice Day!

All right are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy




No comments