Video Of Day

Breaking News

Current Affairs 20 Dec. 2018 (Hindi)

https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/

        Exam Guru  
                              By Amit Awasthi

1. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने इस्तीफा दिया है ?
उत्तर- बेल्जियम 
    बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने प्रवास पर संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक कॉम्पैक्ट के समर्थन पर अपनी सरकार पर दबाव के बीच इस्तीफा दे दिया है. बेल्जियम की राजधानी -ब्रुसेल्स है और यहाँ की मुद्रा -यूरो है.

2. हाल ही में इसरो ने कौन सा संचार उपग्रह लॉन्च किया है  ?
उत्तर- GSAT-7A 
    स्पेस रिसर्च सेंटर श्रीहरिकोटा में GSAT-7A के साथ GSLV-F 11 के लांच के लिए उलटी गिनती सुचारु रूप से चल रही है ,GSLV-F 11कल शाम 4:10 बजे श्रीहरिकोटा से 2250 किग्रा के GSAT-7A को लेकर अंतरिक्ष में गया है. 

3.हाल ही में किसे PETA इंडिया की 2018 'पर्सन ऑफ़ द ईयर 'नामित किया गया है ?
उत्तर- सोनम कपूर 
    शाकाहारी अभिनेत्री सोनम कपूर को 2018 के लिए पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ़ एनिमल (PETA) इंडिया का पर्सन ऑफ़ द ईयर नामित किया गया है. 

4. हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री तुलसी गिरि का निधन हो गया है ?
उत्तर- नेपाल 
    नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री तुलसी गिरि का काठमांडू में निधन जो गया है ,वह 93 वर्ष के थे. उन्होंने दो बार 1962 से 1964 तक और 1975 से 1977 तक नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. 

5. हाल ही में सरकार ने किसे सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया है ?
उत्तर- एम. नागेश्वर रॉव 
    वर्तमान में अंतरिम सीबीआई निदेशक और सीबीआई के संयुक्त निदेशक एम. नागेश्वर रॉव, को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा अतिरिक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है.अंतरिम प्रमुख नियुक्त होने से पहले राव पदानुक्रम पर नम्बर 3 पर थे.

6. हाल ही में किस देश वर्ष 2019 को 'सहिष्णुता वर्ष ' के रूप में घोषित किया है?
उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात 
    संयुक्त अरब अमीरात  के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जयद अल नहान ने 2019 को सहिष्णुता वर्ष के रूप में घोषित किया है , यह इस वर्ष चलाये गए जयद वर्ष का विस्तार है.

7. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 18 दिसंबर 
    संयुक्त राष्ट्र का अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस (IMD) हर वर्ष 18 दिसंबर को प्रवासित कर्मियों और उनके परिवारों के सदस्यों की सुरक्षा के लिए मनाया जाता है, इस वर्ष के IMD के लिए विषय ' Migration with Dignity' है.

8. हाल ही में CCEA ने आदिवासियों के लिए किस मॉडल पर आवासीय विद्यालय की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है ?
उत्तर-एकलव्य मॉडल 
    आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (CCEA ) ने आदिवासियों के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. 50% से अधिक अनसूचित जनजातियों की आबादी वाले और काम से काम 20,000 जनजातीय व्यक्तियों वाले हर ब्लॉक में स्कूल स्थापित किये जयेंगे. 

9. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कॉफ़ी टेबल बुक 'टाइमलेस लक्ष्मण ' का विमोचन किया है यह किस पर आधारित है ?
उत्तर- कार्टूनिस्ट आर.के.लक्ष्मण 
   प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 18 दिसंबर 2018 को कॉफ़ी टेबल बुक 'टाइमलेस लक्ष्मण ' का विमोचन किया ,यह पुस्तक प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आर.के.लक्ष्मण पर आधारित है. वह टाइम्स ऑफ़ इंडिया में अपनी कॉलम 'द कॉमन मैन' और अपने दैनिक कार्टून स्ट्रिप 'यू सैड इट ' के लिए जाने जाते थे.

10. हाल ही में किसे 'सेसिल बी डिमिल' पुरस्कार से सम्मानित किया जयेगा ?
उत्तर- जेफ़ ब्रिजेस 
    76वे वार्षिक गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स अनुभवी अभिनेता जेफ़ ब्रिजेस को 'सेसिल बी डिमिल' पुरस्कार से सम्मानित जयेगा, यह पुरस्कार उस प्रतिभाशाली व्यक्ति को दिया जाता है जिसने मनोरंजन की दुनिया पर स्थायी प्रभाव डाला है.

11. हाल ही में IPL Auction 2019 में कौन सबसे महंगे खिलाडी बने है?
उत्तर- जयदेव उनादकट व वरुण चक्रवर्ती 
    आईपीएल के 12वे सीजन के लिए मंगलवार को खिलाड़ियों की नीलामी (IPL Auction 2019) हुई. जयदेव उनादकट सबसे महंगे खिलाडी बने उन्हें राजस्थान ने 8.4 करोड़ में ख़रीदा ,वही मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को पंजाब किंग्स इलेवन ने 8.4 करोड़ में ख़रीदा. 

12. हाल ही में 9वी इंडिया-ROK संयुक्त आयोग की बैठक कहा आयोजित की गई है ?
उत्तर- नई दिल्ली 
     विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और दक्षिण कोरिया की विदेश मामलों की मंत्री कंग क्युंग-व्हा ने 9वी इंडिया-ROK संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता की. सुश्री क्युंग-व्हा नई दिल्ली में भारत की दो दिवसीय यात्रा पर है. दक्षिण कोरिया की राजधानी -सियोल है और मुद्रा- दक्षिण कोरियाई वॉन.

Question of the Day :-
1) हाल ही में कब राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया है ?
a) 12 दिसंबर 
b) 13 दिसंबर 
c) 14 दिसंबर 
d) 15 दिसंबर 

Thank You & Have a Nice Day!

All the rights are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy

No comments