Current Affairs 19 Dec. 2018 (Hindi)
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हाल ही में किस राज्य में चक्रवाती तूफान ' पेथाई ' पंहुचा है ?
उत्तर- आंध्रप्रदेश
दक्षिण बंगाल की खाड़ी में बने काम दबाव के कारण चक्रवाती तूफान का रूप धारण किये 'पेथाई ' आंध्रप्रदेश पहुंच गया है और यह तूफान काकीनाडा से टकरा सकता है.
2.हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ एक हजार करोड़ रूपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया ?
उत्तर- रायबरेली ( उ.प्र. )
16 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने उत्तरप्रदेश के रायबरेली के अंदर आधुनिक कोच फैक्ट्री में निर्मित , हमसफ़र रेलगाड़ियों की शृंखला की 900वे डिब्बे को झंडी दिखाकर रवाना किया, यहाँ उन्होंने एक हजार करोड़ रूपये से अधिक की विकास योजनाओ का शुभारंभ किया है.
3. हाल ही में कहा देश का पहला राष्ट्रीय रेल विश्वविद्यालय राष्ट्र को समर्पित किया गया है ?
उत्तर- वड़ोदरा
रेल मंत्री पियूष गोयल ने गुजरात के वड़ोदरा में देश का पहला राष्ट्रीय रेल विश्वविद्यालय 15 दिसंबर को राष्ट्र को समर्पित किया है ,नेशनल रेल और ट्रांसपोर्ट इंस्टीट्यूट देश की प्रथम रशिया और चाइना के बाद विश्व की तीसरी ऐसी रेलवे यूनिवर्सिटी बन गई है.
4. हाल ही में मंत्रिमंडल द्वारा किन दो राज्यों में नए एम्स की स्थापना की स्वीकृति दी गई है ?
उत्तर- तमिलनाडु और तेलंगाना
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तमिलनाडु के मदुरई में 1,264 करोड़ की लागत से तथा तेलंगाना के बीबी नगर में 1,028 करोड़ रूपये की लागत से दो नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) की स्थापना की स्वीकृति दे दी है.
5. हाल ही में किसने निजी कंपनियों द्वारा ऑक्सीटॉसिन की बिक्री और निर्माण को प्रतिबंधित करने के केंद्र सरकार के फैसले को रद्द कर दिया है ?उत्तर- दिल्ली उच्च न्यायलय
दिल्ली उच्च न्यायलय ने भारत में निजी कंपनियों द्वारा ऑक्सीटॉसिन की बिक्री ,वितरण ,निर्माण और आयात को प्रतिबंधित करने के केंद्र सरकार के फैसले को रद्द कर दिया है , ऑक्सीटॉसिन का व्यापक रूप में दुरुपयोग किसानो और डेयरी उद्योग द्वारा किया जाया है.
6. हाल ही में किस राज्य के सिलाव खाजा को भौगोलिक संकेत (जीआई ) टैग दिया गया है ?
उत्तर- बिहार
चेन्नई में भौगोलिक संकेत रजिस्ट्री ने सिलाव खाजा को भौगोलिक संकेत (जीआई ) टैग प्रदान किया है, सिलाव खाजा बिहार के नालंदा जिले का पारंपरिक व्यंजन है.
7. हाल ही में किसे फिक्की का उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है ?
उत्तर- उदय शंकर
स्टार इंडिया के चैयरमेन और सीईओ उदय शंकर को 2018-19 के लिए फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ( FICCI ) का उपाध्यक्ष चुना गया है. फिक्की के अध्यक्ष -संदीप सोमने है.
8. हाल ही में किसे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG ) के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- माधवी दिवान
केंद्र सरकार ने वकील माधवी दिवान को सर्वोच्च न्यायलय में प्रतिनिधित्व करने के लिए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG ) के रूप में नियुक्त किया गया है , सर्वोच्च न्यायलय में ASG के रूप में नियुक्त होने वाली तीसरी महिला है. वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंग ASG के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला थी.
9. हाल ही में कौन सा राज्य ' सेक्स्टोरेशन' के खिलाफ क़ानून लागू करने वाला पहला राज्य बना ?
उत्तर- जम्मू-कश्मीर
रणबीर दंड संहिता (RPC ) की धारा 354E के तहत जम्मू-कश्मीर ' प्रभावशाली पदों पर आसीन व्यक्तियों , जिम्मेदार व्यक्तियों या जनसेवकों द्वारा ' महिलाओ के यौन शोषण पर प्रतिबन्ध लगाने वाले कानून को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है.
10. हाल ही में किस भारतीय फिल्म को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है ?
उत्तर- period: End of Sentence
पीरियड :एंड ऑफ़ सेंटेंस को डाक्यूमेंट्री शार्ट सब्जेक्ट श्रेणी में ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है , यह भारत में महिलाओ के मासिक धर्म की गहरी जड़े और वास्तविक जीवन 'पैड मैन ' अरुणाचल मुरुगनंतम के कार्य पर विचार के बारे में एक फिल्म है.
11. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में 41000 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया है ?
उत्तर- महाराष्ट्र
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हाल ही में किस राज्य में चक्रवाती तूफान ' पेथाई ' पंहुचा है ?
उत्तर- आंध्रप्रदेश
दक्षिण बंगाल की खाड़ी में बने काम दबाव के कारण चक्रवाती तूफान का रूप धारण किये 'पेथाई ' आंध्रप्रदेश पहुंच गया है और यह तूफान काकीनाडा से टकरा सकता है.
2.हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ एक हजार करोड़ रूपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया ?
उत्तर- रायबरेली ( उ.प्र. )
16 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने उत्तरप्रदेश के रायबरेली के अंदर आधुनिक कोच फैक्ट्री में निर्मित , हमसफ़र रेलगाड़ियों की शृंखला की 900वे डिब्बे को झंडी दिखाकर रवाना किया, यहाँ उन्होंने एक हजार करोड़ रूपये से अधिक की विकास योजनाओ का शुभारंभ किया है.
3. हाल ही में कहा देश का पहला राष्ट्रीय रेल विश्वविद्यालय राष्ट्र को समर्पित किया गया है ?
उत्तर- वड़ोदरा
रेल मंत्री पियूष गोयल ने गुजरात के वड़ोदरा में देश का पहला राष्ट्रीय रेल विश्वविद्यालय 15 दिसंबर को राष्ट्र को समर्पित किया है ,नेशनल रेल और ट्रांसपोर्ट इंस्टीट्यूट देश की प्रथम रशिया और चाइना के बाद विश्व की तीसरी ऐसी रेलवे यूनिवर्सिटी बन गई है.
4. हाल ही में मंत्रिमंडल द्वारा किन दो राज्यों में नए एम्स की स्थापना की स्वीकृति दी गई है ?
उत्तर- तमिलनाडु और तेलंगाना
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तमिलनाडु के मदुरई में 1,264 करोड़ की लागत से तथा तेलंगाना के बीबी नगर में 1,028 करोड़ रूपये की लागत से दो नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) की स्थापना की स्वीकृति दे दी है.
5. हाल ही में किसने निजी कंपनियों द्वारा ऑक्सीटॉसिन की बिक्री और निर्माण को प्रतिबंधित करने के केंद्र सरकार के फैसले को रद्द कर दिया है ?उत्तर- दिल्ली उच्च न्यायलय
दिल्ली उच्च न्यायलय ने भारत में निजी कंपनियों द्वारा ऑक्सीटॉसिन की बिक्री ,वितरण ,निर्माण और आयात को प्रतिबंधित करने के केंद्र सरकार के फैसले को रद्द कर दिया है , ऑक्सीटॉसिन का व्यापक रूप में दुरुपयोग किसानो और डेयरी उद्योग द्वारा किया जाया है.
6. हाल ही में किस राज्य के सिलाव खाजा को भौगोलिक संकेत (जीआई ) टैग दिया गया है ?
उत्तर- बिहार
चेन्नई में भौगोलिक संकेत रजिस्ट्री ने सिलाव खाजा को भौगोलिक संकेत (जीआई ) टैग प्रदान किया है, सिलाव खाजा बिहार के नालंदा जिले का पारंपरिक व्यंजन है.
7. हाल ही में किसे फिक्की का उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है ?
उत्तर- उदय शंकर
स्टार इंडिया के चैयरमेन और सीईओ उदय शंकर को 2018-19 के लिए फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ( FICCI ) का उपाध्यक्ष चुना गया है. फिक्की के अध्यक्ष -संदीप सोमने है.
8. हाल ही में किसे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG ) के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- माधवी दिवान
केंद्र सरकार ने वकील माधवी दिवान को सर्वोच्च न्यायलय में प्रतिनिधित्व करने के लिए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG ) के रूप में नियुक्त किया गया है , सर्वोच्च न्यायलय में ASG के रूप में नियुक्त होने वाली तीसरी महिला है. वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंग ASG के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला थी.
9. हाल ही में कौन सा राज्य ' सेक्स्टोरेशन' के खिलाफ क़ानून लागू करने वाला पहला राज्य बना ?
उत्तर- जम्मू-कश्मीर
रणबीर दंड संहिता (RPC ) की धारा 354E के तहत जम्मू-कश्मीर ' प्रभावशाली पदों पर आसीन व्यक्तियों , जिम्मेदार व्यक्तियों या जनसेवकों द्वारा ' महिलाओ के यौन शोषण पर प्रतिबन्ध लगाने वाले कानून को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है.
10. हाल ही में किस भारतीय फिल्म को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है ?
उत्तर- period: End of Sentence
पीरियड :एंड ऑफ़ सेंटेंस को डाक्यूमेंट्री शार्ट सब्जेक्ट श्रेणी में ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है , यह भारत में महिलाओ के मासिक धर्म की गहरी जड़े और वास्तविक जीवन 'पैड मैन ' अरुणाचल मुरुगनंतम के कार्य पर विचार के बारे में एक फिल्म है.
11. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में 41000 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया है ?
उत्तर- महाराष्ट्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में 41000 करोड़ रूपये की बुनियादी ढांचे और आवास परियोजनाओ का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कल्याण में सार्वजनिक बैठक में दो महत्वपूर्ण मेट्रो कॉरिडोर (ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो और दहिसर-मीरा-भायंदर मेट्रो) ,प्रधानमंत्री ने 18000 करोड़ रूपये की लागत वाली प्रधानमंत्री आवास योजना भी शुरू की है.
12. हाल ही में 37वी सीनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप कहा शुरू हुई है ?
उत्तर- पुणे
37वी सीनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप पुणे में सेना रोइंग नोड में शुरू हुई, पूरे देश में विभिन्न संघो के लगभग 500 रॉवर्स और कोच भाग ले रहे है , इस स्पृधा से विश्व चैंपियनशिप 2019 के लिए रॉवर्स चुने जयेगे, विश्व चैंपियनशिप 2019 , टोक्यो ओलम्पिक 2020 के लिए पहली क्वालीफाइंग चैंपियनशिप है.
Question of a Day:-
1) हाल ही में राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है ?
a) कमलनाथ
b) सचिन पायलेट
c) अशोक गहलोत
d) भूपेश बघेल
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy
No comments