Video Of Day

Breaking News

Current Affairs 18 Dec. 2018 (Hindi)

http://www.examguru-rewaacademy.com/
https://www.facebook.com/examgururewa/

        Exam Guru  
                                        By Amit Awasthi

1. हाल ही में किसने मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर- श्री कमलनाथ 
    मध्यप्रदेश में,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने श्री कमलनाथ को कार्यालय और गोपनीयता की शपथ दिलाई, 72 वर्षीय कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है, कमलनाथ वर्तमान में छिंदवाड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य है. 


2. हाल ही में हॉकी विश्वकप 2018 का ख़िताब किस देश ने जीता है ?
उत्तर- बेल्जियम 
    हॉकी में, बेल्जियम ने अपना पहला विश्वकप ख़िताब जीता है ,ओडिशा के भुवनेश्वर में पुरुषो के विश्वकप के फाइनल में उन्होंने नाटकीय शूट-आउट में नीदरलैंड को हराया ,दोनों टीम समय पूरा होने पर पांच बार पेनल्टी के बाद 2-2 के स्तर पर थे ,बेल्जियम ने 16 वर्षो बाद यह ट्रॉफी जीती है. 

3. हाल ही में किस देश के विदेश मंत्री भारतीय दौरे पर है ?
उत्तर- डेनमार्क 
    डेनमार्क के विदेश मंत्री एंडर्स सैमुइएलसन भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे ,श्री सैमुअल्सन अपने समकक्ष विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे ,उसके बाद वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु से भी मिलेंगे. 


4. हाल ही में किसने 'मिस यूनिवर्स 2018 ' का ताज जीता है ?
उत्तर- कैट्रिओना ग्रे 
    फिलीपींस के कैट्रिओना ग्रे को मिस यूनिवर्स 2018 का ताज पहनाया गया है ,वह देश से यह ख़िताब जीतने वाली चौथी महिला बन चुकी है ,दक्षिण अफ्रीका से तमारिन ग्रीन को पहला रनर अप का नाम दिया गया है , भारत की तरफ से नेहल चुड़ासमा ने प्रतिनिधित्व किया था. 

5. हाल ही में कौन 'बीडब्लूएफ' वर्ल्ड टूर फाइनल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाडी बनी ?

उत्तर- पीवी सिंधु 
    पीवी सिंधु ने सीजन के अंत में बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल टूर्नामेंट जीतने वाली पहली महिला भारतीय बनकर इतिहास बनाया ,सिंधु ख़िताब संघर्ष में नोज़ोमी ओकुहारा को हराया और इसके साथ ही पीवी सिंधु ने अपने वर्ष के पहले ख़िताब के लिए फाइनल में जीत दर्ज की


6. हाल ही में किसने श्री लंका के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है ?

उत्तर- श्री रालिन विक्रमेसिंघे 
     श्री रालिन विक्रमेसिंघे ने राष्ट्रपति मैत्रीपला सिरिसेना द्वारा श्री लंका के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी , श्री विक्रमेसिंघे को अक्टूबर में प्रधानमंत्री के रूप में हटा दिया गया था और उन्हें महिंद्रा राजपक्षे ने प्रतीस्थापित कर दिया था.

7. हाल ही में किसने वुमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड्स के तीसरे संस्करण का आयोजन किया है ?
उत्तर- नीति आयोग 
     नीति आयोग ने वुमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड्स 2018 के  तीसरे संस्करण का आयोजन किया और महिला उद्यमिता प्लेटफार्म (WEP ) का उन्नत पोर्टल लांच किया, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की और डब्लूटीआई पुरस्कार 2018 प्रदान किया. 

8. हाल ही में किसने राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर- श्री अशोक गहलोत 
     राजस्थान में ,राज्यपाल कल्याल सिंह ने श्री अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री और सचिन पायलट को जयपुर में कार्यालय और गोपनीयता की शपथ दिलाई ,यह श्री गहलोत का मुख्यमंत्री के रूप में तीसरा कार्यकाल है. 

9. हाल ही में किस देश ने परमाणु संयंत्र संचालन में विश्व रिकॉर्ड सेट किया है ?
उत्तर- भारत 
   कर्नाटक में स्वदेशी विकसित कैगा परमाणु ऊर्जा स्टेशन ने एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है ,इसकी इकाइयों में से एक 940 दिनों से अधिक समय तक निर्बाध है, इससे पहले यूनाइटेड किंगडम के हेषाम के यूनिट 2 द्वारा आयोजित किया गया था.


10. हाल ही में किसने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर - श्री भूपेश बघेल 
    छत्तीसगढ़ में, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रायपुर में राज्य कांग्रेस अध्यक्ष श्री भूपेश बघेल को कार्यालय और गोपनीयता की शपथ दिलाई ,भूपेश बघेल राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री है. 

11. हाल ही में किसे एनसीआरबी के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- रामपाल पवार 
    सरकार ने रामपाल पवार को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी ) के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया, एनसीआरबी की स्थापना 1986 में अपराध और अपराधियों के बारे में जानकारी के भंडार के रूप में कार्य करने के लिए की गई थी. 

12. हाल ही में बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर 2018 का समापन किस देश में हुआ है ?
उत्तर- चीन 
    गुआंगज्जों ,चीन में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन वर्ल्ड टूर 2018 संपन्न हुआ , यह 2018 बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर का अंतिम टूर्नामेंट था ,चैंपियनशिप का कुल पुरस्कार राशि USD1,500,000 है. 

13. हाल ही में भारत ने किस देश के लिए 1.4 विलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा की है ?
उत्तर- मालदीव 
     भारत ने मालदीव के लिए तत्काल बजटीय और कुछ मध्यम अवधि की आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए 1.4 बिलियन पैकेज की घोषणा की ,प्रधानमंत्री मोदी ने पैकेज की घोषणा की जिसमे नई दिल्ली में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह के साथ बातचीत के बाद सॉफ्ट ऋण शामिल है. 

14. हाल ही में किस देश की सरकार ने फिल्म निर्माता अशोक अमृतराज को सम्मानित किया है ?
उत्तर- फ्रांसीसी सरकार 
    निर्माता अशोक अमृतराज को नेशनल आर्डर ऑफ़ मेरिट के फ्रेंच नाइट के साथ सम्मानित किया था , नेशनल ज्योग्रफिक्स फिल्म्स और संयुक्त राष्ट्र गुडविल एम्बेसडर के पूर्व सीईओ को सिनेमा और इंडो-फ्रांसिसी फिल्म उद्योग की दुनिया में उनके योगदान के लिए सराहना की गई. 

15. हाल ही में किसे 'भारत विश्वव्यापी 2018 ' मिस इंडिया का ताज पहनाया गया है ?
उत्तर- श्री सैनी 
    इंडियन-अमेरिकन श्री सैनी को न्यू जर्सी के फोर्ड्स सिटी में आयोजित एक पेजेंट पर मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 का ताज पहनाया गया है वही सालाना सौंदर्य पृष्ठ में 17 देशो के भारतीय मूल की मनदीप कौर संधू को श्रीमती इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 का ताज पहनाया गया था. 

Question of a Day:-

1) हाल ही में 54वा ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे मिला है ?
a) उदयशंकर भट्ट 
b) सत्यजीत रे 
c) अमिताव घोष 
d) अशोक कुमार 

Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy























2 comments: