Current Affairs 16-17 Dec.2018 (Hindi)
http://www.examguru-rewaacademy.com/
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हाल ही में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 14 दिसंबर
14 दिसंबर को पूरे भारत के लोगो द्वारा हर साल राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है, भारत में ऊर्जा संरक्षण अधिनियम को वर्ष 2001 ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा निष्पादित किया गया था ,वर्तमान में आर.के. सिंह ऊर्जा मंत्रालय के राज्यमंत्री है.
2. हाल ही में किसकी अध्यक्षता में जीओएम का गठन किया गया है ?
उत्तर- अरुण जेटली
सरकार ने वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद (जीओएम) का गठन किया है ताकि तनावग्रस्त ऊर्जा परियोजनाओं पर उच्चस्स्त्रीय पैनल की सिफारिस की विवीक्षा की जा सके.
3. हाल ही में यस बैंक के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- ब्रह्म दत्त
पूर्व वित्त सचिव अशोक चावला के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद यस बैंक लिमिटेड ने अपने स्वतंत्र निदेशक ब्रह्म दत्त को बैंक के अंशकालिक गैर-कार्यकारी स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में नामित किया है.
4. हाल ही में दुनिया का पहला तैरता हुआ परमाणु संयंत्र किस देश ने परिचारित किया है ?
उत्तर- रूस
रूस राज्य संचालित परमाणु ऊर्जा निगम रोस्तम ने घोषणा कि "अकाडेमिक लोमोनोसोव ' विश्व का पहला 'तैरता परमाणु ऊर्जा संयंत्र (FNPP ) दूरस्थ्य क्षेत्रों में स्थापना के लिए शुरू कर दिया गया है और अभी इसकी क्षमता का 10% लाया गया है.
5. हाल ही में चावल श्रेणी में किस राज्य को 'कृषि कर्मण' पुरस्कार मिला है ?
उत्तर- झारखंड
केंद्रीय कृषि मंत्रालय से चावल श्रेणी में 'कृषि कर्मण ' पुरस्कार के लिए झारखंड का चयन किया गया है, फरवरी 2019 में दिए जाने वाले पुरस्कार में 2 करोड़ रूपये का नगद और एक उद्धरण है ,झारखंड के मुख्यमंत्री -रघुबर दास और राज्यपाल-द्रोपदी मुर्मू है.
6. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा 'ईसीओ निवास संहिता 2018' शुरू किया गया है ?
उत्तर- ऊर्जा मंत्रालय
ऊर्जा मंत्रालय ने ईसीओ निवास संहिता 2018 लॉन्च किया है , आवासीय भवनों के लिए ऊर्जा संरक्षण भवन कोड (ईसीबीसी -आर ). संहिता राष्ट्रीय अतिथि संरक्षण दिवस 2018 के अवसर पर मुख्य अतिथि सुमित्रा महाजन, की उपस्थिति में शुरू की गई थी.
7. हाल ही में किसे एनसीएसटी के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- अशोक कुमार सिंह
अशोक कुमार सिंह ,लोकसभा सचिवालय सेवा ,अतिरिक्त सचिव, लोकसभा सचिवालय के सचिव ,अनुसूचित जनजातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग (NCST ) के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.
8. हाल ही में किसे 54 वे ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- अमिताव घोष
उल्लेखनीय अंग्रेजी लेखक अमिताव घोष को 2018 के लिए ज्ञानपीठ अवार्ड से सम्मानित किया गया है, साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार मिला , उनके प्रमुख उपन्यास है ,'The shadow lines, 'The Glass Palace, The Hungry tide' & River of smoke' - कृष्णा सोबती को हिंदी भाषा के लिए 53 ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
9. हाल ही में भारत और रूस के बीच 18वी आईआरआईजीसी-एमटीसी की बैठक कहा संपन्न हुई है ?
उत्तर- नई दिल्ली
भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में रुसी संघ के जनरल सग्रेई शोइगु से मुलाकात की,जिसमे सैन्य तकनीकी सहयोह (आईआरआईजीसी-एमटीसी) पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की 18वी बैठक चिन्हित किया गया.
10. हाल ही में किसे एफटीआईआई के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- बृजेन्द्र पाल सिंह
निर्माता और निर्देशक बृजेन्द्र पाल सिंह को फिल्म और टेलीविज़न संस्थान (FTII ) के नए अध्यक्ष और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा संस्थान की शासी परिषद के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
11. हाल ही में कहा 39 वा खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी ) शिखर सम्मलेन आयोजित किया गया है?
उत्तर- रियाद (सऊदी अरब)
रियाद में सऊदी अरब के राजा सलमान ने 39 वे खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी ) शिखर सम्मलेन का उद्घाटन किया ,शिखर सम्मलेन समापन पर यह घोषणा की गई कि 40 वी खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी ) शिखर सम्मलेन संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित की जयेगी.
12. हाल ही में कितने सांसदों को लोकमत संसदीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- आठ
संसदीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में उनके योगदान के लिए आठ सांसदों को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सम्मानित किया :-
१) लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार :- राज्यसभा संसद (शरद पवार ,मुरली मनोहर जोशी , गुलाम अली आज़ाद)
२) सर्वश्रेष्ठ संसदीय पुरस्कार :- निशिकांत दुबे (बीजेपी सांसद )
३) सर्वश्रेष्ठ पहली महिला सांसद (लोकसभा ):- हेला मालिनी
४) सर्वश्रेष्ठ पहली महिला सांसद (राज्यसभा ) :- छाया वर्मा
५) राज्यसभा में सर्वश्रेष्ठ महिला संसद सदस्य :- DMK नेता कनिमोझि
Question of a Day:-
1) हाल ही में किस देश ने भारतीय नोटों पर प्रतिबन्ध लगाया है ?
a) नेपाल
b) भूटान
c) बांग्लादेश
d ) श्री लंका
Thank You & Have a Nice Day!
All right are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy.
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हाल ही में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 14 दिसंबर
14 दिसंबर को पूरे भारत के लोगो द्वारा हर साल राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है, भारत में ऊर्जा संरक्षण अधिनियम को वर्ष 2001 ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा निष्पादित किया गया था ,वर्तमान में आर.के. सिंह ऊर्जा मंत्रालय के राज्यमंत्री है.
2. हाल ही में किसकी अध्यक्षता में जीओएम का गठन किया गया है ?
उत्तर- अरुण जेटली
सरकार ने वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद (जीओएम) का गठन किया है ताकि तनावग्रस्त ऊर्जा परियोजनाओं पर उच्चस्स्त्रीय पैनल की सिफारिस की विवीक्षा की जा सके.
3. हाल ही में यस बैंक के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- ब्रह्म दत्त
पूर्व वित्त सचिव अशोक चावला के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद यस बैंक लिमिटेड ने अपने स्वतंत्र निदेशक ब्रह्म दत्त को बैंक के अंशकालिक गैर-कार्यकारी स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में नामित किया है.
4. हाल ही में दुनिया का पहला तैरता हुआ परमाणु संयंत्र किस देश ने परिचारित किया है ?
उत्तर- रूस
रूस राज्य संचालित परमाणु ऊर्जा निगम रोस्तम ने घोषणा कि "अकाडेमिक लोमोनोसोव ' विश्व का पहला 'तैरता परमाणु ऊर्जा संयंत्र (FNPP ) दूरस्थ्य क्षेत्रों में स्थापना के लिए शुरू कर दिया गया है और अभी इसकी क्षमता का 10% लाया गया है.
5. हाल ही में चावल श्रेणी में किस राज्य को 'कृषि कर्मण' पुरस्कार मिला है ?
उत्तर- झारखंड
केंद्रीय कृषि मंत्रालय से चावल श्रेणी में 'कृषि कर्मण ' पुरस्कार के लिए झारखंड का चयन किया गया है, फरवरी 2019 में दिए जाने वाले पुरस्कार में 2 करोड़ रूपये का नगद और एक उद्धरण है ,झारखंड के मुख्यमंत्री -रघुबर दास और राज्यपाल-द्रोपदी मुर्मू है.
6. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा 'ईसीओ निवास संहिता 2018' शुरू किया गया है ?
उत्तर- ऊर्जा मंत्रालय
ऊर्जा मंत्रालय ने ईसीओ निवास संहिता 2018 लॉन्च किया है , आवासीय भवनों के लिए ऊर्जा संरक्षण भवन कोड (ईसीबीसी -आर ). संहिता राष्ट्रीय अतिथि संरक्षण दिवस 2018 के अवसर पर मुख्य अतिथि सुमित्रा महाजन, की उपस्थिति में शुरू की गई थी.
7. हाल ही में किसे एनसीएसटी के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- अशोक कुमार सिंह
अशोक कुमार सिंह ,लोकसभा सचिवालय सेवा ,अतिरिक्त सचिव, लोकसभा सचिवालय के सचिव ,अनुसूचित जनजातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग (NCST ) के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.
8. हाल ही में किसे 54 वे ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- अमिताव घोष
उल्लेखनीय अंग्रेजी लेखक अमिताव घोष को 2018 के लिए ज्ञानपीठ अवार्ड से सम्मानित किया गया है, साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार मिला , उनके प्रमुख उपन्यास है ,'The shadow lines, 'The Glass Palace, The Hungry tide' & River of smoke' - कृष्णा सोबती को हिंदी भाषा के लिए 53 ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
9. हाल ही में भारत और रूस के बीच 18वी आईआरआईजीसी-एमटीसी की बैठक कहा संपन्न हुई है ?
उत्तर- नई दिल्ली
भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में रुसी संघ के जनरल सग्रेई शोइगु से मुलाकात की,जिसमे सैन्य तकनीकी सहयोह (आईआरआईजीसी-एमटीसी) पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की 18वी बैठक चिन्हित किया गया.
10. हाल ही में किसे एफटीआईआई के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- बृजेन्द्र पाल सिंह
निर्माता और निर्देशक बृजेन्द्र पाल सिंह को फिल्म और टेलीविज़न संस्थान (FTII ) के नए अध्यक्ष और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा संस्थान की शासी परिषद के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
11. हाल ही में कहा 39 वा खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी ) शिखर सम्मलेन आयोजित किया गया है?
उत्तर- रियाद (सऊदी अरब)
रियाद में सऊदी अरब के राजा सलमान ने 39 वे खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी ) शिखर सम्मलेन का उद्घाटन किया ,शिखर सम्मलेन समापन पर यह घोषणा की गई कि 40 वी खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी ) शिखर सम्मलेन संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित की जयेगी.
12. हाल ही में कितने सांसदों को लोकमत संसदीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- आठ
संसदीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में उनके योगदान के लिए आठ सांसदों को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सम्मानित किया :-
१) लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार :- राज्यसभा संसद (शरद पवार ,मुरली मनोहर जोशी , गुलाम अली आज़ाद)
२) सर्वश्रेष्ठ संसदीय पुरस्कार :- निशिकांत दुबे (बीजेपी सांसद )
३) सर्वश्रेष्ठ पहली महिला सांसद (लोकसभा ):- हेला मालिनी
४) सर्वश्रेष्ठ पहली महिला सांसद (राज्यसभा ) :- छाया वर्मा
५) राज्यसभा में सर्वश्रेष्ठ महिला संसद सदस्य :- DMK नेता कनिमोझि
Question of a Day:-
1) हाल ही में किस देश ने भारतीय नोटों पर प्रतिबन्ध लगाया है ?
a) नेपाल
b) भूटान
c) बांग्लादेश
d ) श्री लंका
Thank You & Have a Nice Day!
All right are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy.
Nepal
ReplyDeletebilkul sahi
DeleteA
ReplyDelete