Current Affairs 14 Dec. 2018 ( Hindi)
www.examguru-rewaacademy.com/
https://www.facebook.com/examgururewa/
1. हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है ?
उत्तर- के. चंद्रशेखर राव
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस ) के चीफ चंद्रशेखर राव ने दूसरी बार तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, राजभवन में आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम में इस अवसर पर कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे ,तेलंगाना के गवर्नर ईएसएल नरसिम्हान ने शपथ दिलाई.
2. हाल ही में कौन मिज़ोरम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे ?
उत्तर- श्री जोरमथंगा
मिजोरम में, श्री जोरमथंगा की अध्यक्षता में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ ) की नई सरकार 15 दिसंबर को शपथ लेंगे, गवर्नर कुमानमान राजशेखरन और जोरमथंगा के नेतृत्व में एमएनएफ पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के बीच एजावल में राजभवन में एक बैठक में फैसला किया गया था.
3. हाल ही में किसने म्यांमार के व्यक्तियों को ACARE योजना समर्पित की है ?
उत्तर- श्री रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने म्यांमार के लोगो को - भारतीय असिस्टेड प्राजेक्ट 'कृषि अनुसन्धान और शिक्षा के लिए उन्नत केंद्र ' समर्पित किया,यह परियोजना म्यांमार के किसानो के लिए जेनेटिक्स ,पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी , भागीदारी ज्ञान प्रबंधन और क्षमता पर केंद्रित है.
4. हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कौन शपथ लेंगे ?
उत्तर- कमलनाथ
कांग्रेस पार्टी ने एमपी राज्य के इकाई अध्यक्ष कमलनाथ को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चुना है ,वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जगह लेंगे.
5. हाल ही में किसे लेखा परीक्षकों के संयुक्त राष्ट्र पैनल के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- CAG राजीव महर्षि
CAG ने घोषणा की है कि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक जनरल राजीव महर्षि संयुक्त राष्ट्र पैनल के लेखा परीक्षकों के उपाध्यक्ष बन गए है ,वर्तमान में पैनल की अध्यक्षता यूके के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक सर अमीस मोर्स द्वारा की जा रही है.
6.हाल ही में भारत सरकार और एडीबी ने किस राज्य के विकास के लिए 60 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है ?
उत्तर- असम
एशियाई विकास बैंक (एडीबी ) और भारत सरकार ने असम में नदी ब्रह्मपुत्र के साथ गंभीर रूप से बाढ़ प्रवण क्षेत्रो में नदी के किनारे संरक्षण कार्यो ,बाढ़ तटबंधो के नवीनीकरण और समुदाय आधारित बाढ़ जोखिम प्रबंधन गतिविधियों को वित्त पोषित करने के लिए नई दिल्ली में 60 मिलियन डॉलर पर हस्ताक्षर किये.
7. हाल ही में किस उच्च न्यायलय ने भारत भर में दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाया है ?
उत्तर- दिल्ली उच्च न्यायलय
दिल्ली उच्च न्यायलय ने पूरे देश में ई-फार्मासिस्टों द्वारा ऑनलाइन दवाओं की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने का आदेश दिया है ,अदालत ने आदेश के तत्काल कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय और राज्य सरकार दोनों को निर्देशित किया है.
8. हाल ही में कौन 'ब्रेकथ्रू टेबल टेनिस स्टार ' पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी है ?
उत्तर- मणिका बत्रा
मणिका बत्रा ने इचियन ,दक्षिण कोरिया में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन (आईटीटीएफ ) स्टार अवार्ड्स में 'ब्रेकथ्रू टेबल टेनिस स्टार ' पुरस्कार जीता ,भारत के कोच मासिमो कोंस्टेंटिनी ने टेबल टेनिस स्टार कोच अवार्ड जीता.
9. हाल ही में किसने आगा खान हॉकी गोल्ड कप टूर्नामेंट जीता है ?
उत्तर- सेल हॉकी अकादमी
स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की हॉकी अकादमी ने नई दिल्ली में मेजर ध्यान चाँद हॉकी स्टेडियम में आयोजित 115 वें अखिल भारतीय आगा खान गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में आर्मी XI दानापुर मात देकर ख़िताब अपने नाम किया.
10. हाल ही में जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2018 में भारत किस स्थान पर रहा है ?
उत्तर- 11 वें स्थान
ग्लोबल वार्मिंग पर संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मलेन के दौरान जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2018 जारी किया गया था,इंडेक्स के अनुसार ,स्वीडन सूची में सबसे ऊपर है जबकि भारत 11 वें स्थान पर रहा.
11. हाल ही में आई IMF के रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक डेब्ट कितने डॉलर के साथ अभी तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया ?
उत्तर- 184 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड ने घोषणा की है की वैश्विक डेब्ट 184 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है ,जिसमे संयुक्त राज्य अमेरिका ,चीन और जापान का आधे से ज्यादा योगदान है, आईएमएफ रिपोर्ट के अनुसार ,मामूली शर्तो में राशि 2017 में विश्व सकल घरेलु उत्पाद के 225% के बराबर है.
12. हाल ही में किसे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवार्ड्स के रूप में पुनः नामित किया गया है ?
उत्तर- अल्लन बॉर्डर मैडल
क्रिकेट एसोसिएशन और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए ) ने अल्लन बॉर्डर मैडल को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवार्ड्स के रूप 2019 से आगे बढ़ाने की घोषणा की.
13. हाल ही में किसने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ) के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली है ?
उत्तर- भारत भूषण व्यास
भारत भूषण व्यास ,जम्मू-कश्मीर के 1986 बैच के आईएएस है,उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में शपथ की है उन्हें UPSC के अध्यक्ष श्री अरविन्द सक्सेना ने शपथ दिलवाई.
14. हाल ही में माउंट एवेरेस्ट पर चढाई करने वाली पहली दिव्यांग महिला कौन है ?
उत्तर- सुश्री अरुणिमा सिन्हा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में सुश्री अरुणिमा सिन्हा को उन्हें माउंट विनसन ,अंटार्कटिक अभियान के लिए तिरंगा सौपा, ऐसा करने वाली वह पहली दिव्यांग महिला बनी.
15. हाल ही में किस देश ने 2018 के लिए प्रतीक के रूप में 'आपदा ' को चुना है ?
उत्तर- जापान
जापान ने 12 दिसंबर को 2018 के लिए 'आपदा ' के लिए 'परिभाषित प्रतीक ' का चुनाव किया है , यह प्रतीक एक चाईनीज अक्षर है ,जापान के लिए वर्ष 2018 में आपदा के वजह से बहुत लोगो ने अपनी जाने गवाई है.
Question of a Day:-
1) हाल ही में सैन्य साहित्य समारोह कहा मनाया गया है ?
a) गुजरात
b) हिमांचल प्रदेश
c) चंडीगढ़
d) पंजाब
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi1. हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है ?
उत्तर- के. चंद्रशेखर राव
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस ) के चीफ चंद्रशेखर राव ने दूसरी बार तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, राजभवन में आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम में इस अवसर पर कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे ,तेलंगाना के गवर्नर ईएसएल नरसिम्हान ने शपथ दिलाई.
2. हाल ही में कौन मिज़ोरम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे ?
उत्तर- श्री जोरमथंगा
मिजोरम में, श्री जोरमथंगा की अध्यक्षता में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ ) की नई सरकार 15 दिसंबर को शपथ लेंगे, गवर्नर कुमानमान राजशेखरन और जोरमथंगा के नेतृत्व में एमएनएफ पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के बीच एजावल में राजभवन में एक बैठक में फैसला किया गया था.
3. हाल ही में किसने म्यांमार के व्यक्तियों को ACARE योजना समर्पित की है ?
उत्तर- श्री रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने म्यांमार के लोगो को - भारतीय असिस्टेड प्राजेक्ट 'कृषि अनुसन्धान और शिक्षा के लिए उन्नत केंद्र ' समर्पित किया,यह परियोजना म्यांमार के किसानो के लिए जेनेटिक्स ,पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी , भागीदारी ज्ञान प्रबंधन और क्षमता पर केंद्रित है.
4. हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कौन शपथ लेंगे ?
उत्तर- कमलनाथ
कांग्रेस पार्टी ने एमपी राज्य के इकाई अध्यक्ष कमलनाथ को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चुना है ,वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जगह लेंगे.
5. हाल ही में किसे लेखा परीक्षकों के संयुक्त राष्ट्र पैनल के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- CAG राजीव महर्षि
CAG ने घोषणा की है कि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक जनरल राजीव महर्षि संयुक्त राष्ट्र पैनल के लेखा परीक्षकों के उपाध्यक्ष बन गए है ,वर्तमान में पैनल की अध्यक्षता यूके के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक सर अमीस मोर्स द्वारा की जा रही है.
6.हाल ही में भारत सरकार और एडीबी ने किस राज्य के विकास के लिए 60 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है ?
उत्तर- असम
एशियाई विकास बैंक (एडीबी ) और भारत सरकार ने असम में नदी ब्रह्मपुत्र के साथ गंभीर रूप से बाढ़ प्रवण क्षेत्रो में नदी के किनारे संरक्षण कार्यो ,बाढ़ तटबंधो के नवीनीकरण और समुदाय आधारित बाढ़ जोखिम प्रबंधन गतिविधियों को वित्त पोषित करने के लिए नई दिल्ली में 60 मिलियन डॉलर पर हस्ताक्षर किये.
7. हाल ही में किस उच्च न्यायलय ने भारत भर में दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाया है ?
उत्तर- दिल्ली उच्च न्यायलय
दिल्ली उच्च न्यायलय ने पूरे देश में ई-फार्मासिस्टों द्वारा ऑनलाइन दवाओं की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने का आदेश दिया है ,अदालत ने आदेश के तत्काल कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय और राज्य सरकार दोनों को निर्देशित किया है.
8. हाल ही में कौन 'ब्रेकथ्रू टेबल टेनिस स्टार ' पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी है ?
उत्तर- मणिका बत्रा
मणिका बत्रा ने इचियन ,दक्षिण कोरिया में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन (आईटीटीएफ ) स्टार अवार्ड्स में 'ब्रेकथ्रू टेबल टेनिस स्टार ' पुरस्कार जीता ,भारत के कोच मासिमो कोंस्टेंटिनी ने टेबल टेनिस स्टार कोच अवार्ड जीता.
9. हाल ही में किसने आगा खान हॉकी गोल्ड कप टूर्नामेंट जीता है ?
उत्तर- सेल हॉकी अकादमी
स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की हॉकी अकादमी ने नई दिल्ली में मेजर ध्यान चाँद हॉकी स्टेडियम में आयोजित 115 वें अखिल भारतीय आगा खान गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में आर्मी XI दानापुर मात देकर ख़िताब अपने नाम किया.
10. हाल ही में जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2018 में भारत किस स्थान पर रहा है ?
उत्तर- 11 वें स्थान
ग्लोबल वार्मिंग पर संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मलेन के दौरान जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2018 जारी किया गया था,इंडेक्स के अनुसार ,स्वीडन सूची में सबसे ऊपर है जबकि भारत 11 वें स्थान पर रहा.
11. हाल ही में आई IMF के रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक डेब्ट कितने डॉलर के साथ अभी तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया ?
उत्तर- 184 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड ने घोषणा की है की वैश्विक डेब्ट 184 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है ,जिसमे संयुक्त राज्य अमेरिका ,चीन और जापान का आधे से ज्यादा योगदान है, आईएमएफ रिपोर्ट के अनुसार ,मामूली शर्तो में राशि 2017 में विश्व सकल घरेलु उत्पाद के 225% के बराबर है.
12. हाल ही में किसे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवार्ड्स के रूप में पुनः नामित किया गया है ?
उत्तर- अल्लन बॉर्डर मैडल
क्रिकेट एसोसिएशन और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए ) ने अल्लन बॉर्डर मैडल को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवार्ड्स के रूप 2019 से आगे बढ़ाने की घोषणा की.
13. हाल ही में किसने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ) के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली है ?
उत्तर- भारत भूषण व्यास
भारत भूषण व्यास ,जम्मू-कश्मीर के 1986 बैच के आईएएस है,उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में शपथ की है उन्हें UPSC के अध्यक्ष श्री अरविन्द सक्सेना ने शपथ दिलवाई.
14. हाल ही में माउंट एवेरेस्ट पर चढाई करने वाली पहली दिव्यांग महिला कौन है ?
उत्तर- सुश्री अरुणिमा सिन्हा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में सुश्री अरुणिमा सिन्हा को उन्हें माउंट विनसन ,अंटार्कटिक अभियान के लिए तिरंगा सौपा, ऐसा करने वाली वह पहली दिव्यांग महिला बनी.
15. हाल ही में किस देश ने 2018 के लिए प्रतीक के रूप में 'आपदा ' को चुना है ?
उत्तर- जापान
जापान ने 12 दिसंबर को 2018 के लिए 'आपदा ' के लिए 'परिभाषित प्रतीक ' का चुनाव किया है , यह प्रतीक एक चाईनीज अक्षर है ,जापान के लिए वर्ष 2018 में आपदा के वजह से बहुत लोगो ने अपनी जाने गवाई है.
Question of a Day:-
1) हाल ही में सैन्य साहित्य समारोह कहा मनाया गया है ?
a) गुजरात
b) हिमांचल प्रदेश
c) चंडीगढ़
d) पंजाब
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy
No comments