Video Of Day

Breaking News

Current Affairs 12 Dec. 2018

www.examguru-rewaacademy.com/
https://www.facebook.com/examgururewa/

         Exam Guru  
                         By Amit Awasthi

1.हाल ही में आरबीआई के नए गवर्नर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- शक्तिकांत दास 
     उर्जित पटेल के आरबीआई के गवर्नर के रूप में इस्तीफा देने के एक दिन बाद सरकार ने नए आरबीआई गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास को नियुक्त किया है , वह भारतीय रिज़र्व बैंक के 25 वे गवर्नर है, वह वर्तमान में वित्त आयोग के सदस्य है और जी-20 शिखर समूह में सरकार के प्रतिनिधि है.

2. हाल ही में भारत सरकार ने किस राज्य के विकास के लिए एडीबी से 31 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये ?
उत्तर- तमिलनाडू 
        भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB ) ने नई दिल्ली में राज्य पर्यटन उद्योग का निर्माण और तमिलनाडु में आंगतुकों के आगमन को बढ़ावा देने के लिए 31 मिलियन डॉलर के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है.

3. हाल ही में भारत-चीन संयुक्त अभ्यास हैण्ड इन हैंड 2018 कहा आयोजित किया गया है ?
उत्तर- चीन 
    7 वे चीन-भारत संयुक्त अभ्यास हैंड इन हैंड 2018 का उद्घाटन समारोह चीन के चेंगदू में आयोजित किया गया है ,भारतीय सेना से 11 सिक्किली के कंपनी के आकार के दल और पीपल्स लिबरेशन आर्मी के तिब्बती सैन्य जिले के एक रेजिमेंट ने इस अभ्यास में भाग लिया. 

4. हाल ही में वायुसेना प्रमुख बी.एस.धनोआ किस देश की 5 दिवसीय यात्रा पर है ?
उत्तर- जापान 
    वायुसेना प्रमुख बिरेन्द्र सिंह धनोआ ने जापान की पांच दिवसीय सद्भावना यात्रा के लिए प्रस्थान किया ,अपनी यात्रा के दौरान ,एयर चीफ मार्शल धनोआ जापान के रक्षा मंत्री तकेक्षी इवेआ ,जापान एयर चीफ डिफेन्स फ़ोर्स जनरल योशीनारी मारुमो से मुलाकात करेंगे. 

5. हाल ही में किस भारतीय ने मिस्टर सुपरनेशनल 2018 का ख़िताब जीता है ?
उत्तर- प्रथमेश मौलिंगकर 
    गोवा के प्रथमेश मौलिंगकर ने पोलैंड के क्रिनिका जेड्रोज में आयोजित एक प्रतियोगिता में मिस्टर सुपरनेशनल ख़िताब जीतने वाले पहले एशियाई/भारतीय बनकर इतिहास बनाया है. 

6. हाल ही में पद्म श्री मुशिरुल हसन का निधन हो गया उनका सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
उत्तर- इतिहासकार 
   एक प्रसिद्ध इतिहासकार और इस्लामिया के जामिया मिलिया पूर्व कुलगुरु प्रोफेसर मुशिरुल हसन का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ,हसन पहले भी भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक थे ,उन्हें 2007 में पद्म श्री और आर्द्रे पलम्स अकादमी पुरस्कार जीते. 

7. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 11 दिसंबर 
   अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस हर वर्ष 11 दिसंबर को आयोजित किया जाता है , जिसे 2003 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पहाड़ो में सतत विकास को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किया गया था ,2018 के लिए विषय "Mountains Matter " है. 

8. हाल ही में भारत ने किस इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलस्टिक मिसाइल का सफलता पूर्वक प्रशिक्षण किया है ?
उत्तर- अग्नि -5 
    स्वदेशी निर्मित इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलस्टिक मिसाइल अग्नि-5 को चंडीपुर इन्टेरिम टेस्ट रेंज के अब्दुल कलाम द्वीप से सफलतापूर्वक टेस्ट फायर किया गया है ,यह परमाणु और पारम्परिक हथियार दोनों ले जा सकता है ,यह इस मिसाइल का चौथा सफल प्रशिक्षण है. 

9. हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद किस देश की 4 दिवसीय यात्रा पर गए है ?
उत्तर- म्यांमार 
    राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद और प्रथम महिला सविता कोविंद म्यांमार की 4 दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए ,अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति राजधानी पू पाय और यंगून जायेगे,और वह अपने समकक्ष यू विन मिंट से मुलाकात करेंगे. 

10. हाल ही में मिन्त्रा के सीईओ के पद से किसने इस्तीफा दिया है ?
उत्तर- अनंत नारायणन 
     फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाले मिन्त्रा के सीईओ अनंत नारायणन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उनका पदभार समाप्त हो जयेगा ,फ्लिपकार्ट के अमर नागरम को मिन्त्रा के नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई है. 

11. हाल ही में खेलो इंडिया यूथ खेलो-2019 कहा आयोजित किया जायेगा ?
उत्तर- पुणे 
     खेलो इंडिया यूथ खेलो-2019 जनवरी में महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित किया जयेगा , खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने यह घोषणा की है कि खेल के इस संस्करण में 9000 युवा भाग लेंगे. 

12. हाल ही में जगदीश ठक्कर का निधन हो गया है उनका सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
उत्तर- पत्रकारिता 
    प्रधानमंत्री कार्यालय में जनसम्पर्क अधिकारी और वरिष्ठ पत्रकार जगदीश ठक्कर का नई दिल्ली में निधन हो गया है.

13. हाल ही में टाइम पत्रिका के "पर्सन ऑफ़ द ईयर "के रूप में किसे नामित किया गया है ?
उत्तर- जमाल खशोगी 
    सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी , जिनकी अक्टूबर 2018 में उनके देश के इस्तांबुल वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई थी, उन्हें कई अन्य पत्रकारों के साथ टाइम पत्रिका के ' पर्सन ऑफ़ दि ईयर ' के रूप में नामित किया गया. 

Question of a Day:-
1) हाल ही में मानवाधिकार दिवस कब मनाया गया है ?
a) 9 दिसंबर 
b) 10 दिसंबर 
c) 11 दिसंबर 
d)  8 दिसंबर 

Thank you & Have a Nice Day! 

All right are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy



3 comments: