Current Affairs 11 Dec. 2018 ( Hindi )
http://www.examguru-rewaacademy.com/
1. हाल ही में मानव अधिकार दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 10 दिसंबर
हर वर्ष 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है , इस दिन 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने, मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया था, इस वर्ष मानवाधिकार दिवस मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा की 70 वी वर्षगांठ को दर्शता है, StandUp4HumanRight वैश्विक अभियान है जो वर्ष 2018 के लिए लांच हुआ है.
2. हाल ही में मिस वर्ल्ड 2018 का ताज किसने जीता ?
उत्तर- वैनेसा पोंस दी लियोन
मेक्सिको की वैनेसा पोंस दी लियोन ने चीन के सानिया शहर में आयोजित एक भव्य आयोजन में प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड 2018 का ताज जीता, थाईलैंड की निकोलिन पिचपा लिमसनुकन को उपविजेता घोसित किया गया ,पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर (भारत ) ने प्रतियोगिता के दौरान नए विजेता को ताज प्रस्तुत किया.
3. हाल ही में न्यू इंडिया इंश्योरेंस के सीएमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- अतुल सहाय
अतुल सहाय को देश की सबसे बड़ी सामान्य बीमा कंपनी न्यू इंडिया इंश्योरेंस के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ( सीएमडी )के रूप में नियुक्त किया गया है.पूर्व सीएमडी जी श्रीनिवासन के सेवानिवृत के बाद से यह पद रिक्त था.
4.हाल ही में किसने भारत को 2023 में अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष मनाने की मंजूरी दे दी है ?
उत्तर- खाद्य और कृषि संगठन (FAO )
खाद्य और कृषि संगठन ,FAO परिषद् ने 2023 में अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष मनाने के भारत के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ,कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा है की रोम में FAO परिषद् ने 160 वें सत्र ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
5. हाल ही में किस राज्य के कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को कार्यशील किया गया है ?
उत्तर- केरल
केरल में नागरिक उड्डयन के केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और केरल के मुख्यमंत्री पिनराय विजयन ने संयुक्त रूप से टर्मिनल भवन के अंदर लैंप को प्रकशित कर कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया , केरल चार अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला एकमात्र राज्य बन गया है.
6. हाल ही में आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार , दूसरी तिमाही में चालू खाता घाटा में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है ?
उत्तर- 2.9 %
भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 1.1 % की तुलना में उच्च व्यापार घाटे के कारण इस वर्ष जुलाई-सितम्बर तिमाही के लिए चालू खाता घाटा (CAD ) में सकल घरेलू उत्पाद के 2.9 % तक वृद्धि हुई है.
7. हाल ही में किस देश में दूसरा सबसे बड़ा इबोला प्रकोप फैला है ?
उत्तर- कांगो
इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा इबोला प्रकोप पूर्वी कांगो के एक बड़े शहर बुटेम्बो में फ़ैल गया है , एक लाख से अधिक निवासियों द्वारा घातक हिमोराजिक बुख़ार के मामलो की रिपोर्ट की गई है ,पहला देश पश्चिम अफ्रीका था.
8. हाल ही में किसने मिडिया स्कूल ASME की वेबसाइट का उद्घाटन किया है ?
उत्तर- केंद्रीय मंत्री थावरचंद्र गहलोत
बीआर अम्बेडकर की 62 वी जयंती पर, सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री थावरचंद गहलोत ने दलित और आदिवासी युवाओ को पत्रकारिता में प्रशिक्षित करने के लिए मिडिया स्कूल डॉ भीम राव रामजी अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ मीडिया एम्पावरमेंट (ASME ) की वेबसाइट को लांच किया.
9. हाल ही में किस अंतर्देशीय जलमार्गो पर भारत का दूसरा कंटेनर कार्गो सेक्टर बना है ?
उत्तर- कोलकाता-पटना
कोलकाता-पटना ,राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर कंटेनरकृत कार्गो आवागवन के लिए भारत की नई अंतर्देशीय जल परिवहन (IWT ) मूल-गंतव्य जोड़ी है,इस वर्ष की शुरूआत में कोलकाता से वाराणसी में कंटेनर कार्गो भेजने की सफलता के बाद, बिहार की राजधानी पटना भारत के IWT क्षेत्र में एक नया स्थल होगा.
10. हाल ही में वार्षिक स्टार्टअप इंडिया वेंचर कैपिटल शिखर सम्मलेन 2018 कहा आयोजित किया गया है ?
उत्तर- गोवा
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय और गोवा सरकार में औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (DIPP ) ने गोवा में वार्षिक स्टार्टअप इंडिया वेंचर कैपिटल शिखर सम्मलेन की मेजबानी की ,शिखर सम्मलेन का विषय ' Mobilizing Global Capital for Innovation in India' था.
11. हाल ही में कौन सा देश सार्वजनिक परिवहन मुक्त करने वाला पहला देश बनेगा ?
उत्तर- लक्समबर्ग
लक्समबर्ग ,सभी सार्वजनिक परिवहन मुक्त करने वाला दुनिया का पहला देश बनने के लिए तैयार है, यह कदम 2020 में लागू होगा ,इस कदम का उद्देश्य पर्यावरणीय मुद्दों और यातायात की भीड़ की समस्या को कम करना है .
12. हाल ही में आई ILO के रिपोर्ट के अनुसार ,विश्व में किस देश में सर्वाधिक लिंग मजदूरी में अंतर है ?
उत्तर- भारत
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ( ILO ) द्वारा प्रकाशित ग्लोबल वेज रिपोर्ट 2018-19 के अनुसार ,श्रम के लिए प्रति घंटा मजदूरी के सन्दर्भ में पुरुषो की तुलना में महिलाओ को भारत में सबसे अधिक असमान रूप से भुगतान किया जाया है. ILO की स्थापना 1919 में जिनेवा में हुई थी ,वर्तमान में इसमें 187 सदस्य है.
13. हाल ही में टिकाऊ जल प्रबंधन का पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन कहा आयोजित किया जयेगा ?
उत्तर- मोहाली
केंद्रीय जल संसाधन ,नदी विकास एवं गंगा कायाकल्प मंत्रालय की राष्ट्रिय जल विद्युत परियोजना के तत्वाधीन में ' टिकाऊ जल प्रबंधन ' विषय पर पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन मोहाली के इंडियन स्कूल ऑफ बिजिनेस में 10-11 दिसंबर 2018 को आयोजित किया जा रहा है.
14. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने किसे अगला शीर्ष सैन्य सलाहकार नामित किया है ?
उत्तर- मार्क मिली
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सेनाध्यक्ष जनरल मार्क मिली को अपना अगला शीर्ष सैन्य सलाहकार नामित किया है ,यह जनरल जोसेफ डनफोर्ड का स्थान लेंगे.
15. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य के रावी नदी पर शाहपुरकिन्दी बांध के निर्माण को मंजूरी दी गयी है ?
उत्तर- पंजाब
केंद्रीय कैबिनेट ने पंजाब के रावी नदी पर शाहपुरकिंदी बांध के निर्माण को मंजूरी दे दी है , इस बांध के निर्माण से पाकिस्तान को नुकसान होगा वर्तमान में पाकिस्तान को रावी नदी से मिलने वाले पानी में कमी आएगी.
रावी नदी का उद्गम - हिमांचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से रोहतांग दर्रे से और मिलान पाकिस्तान से बहती हुयी झांग जिले की सीमा पर चिनाव नदी में, लम्बाई 720 km .
Question of a Day:-
1) हाल ही में सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया गया है ?
a) 5 दिसंबर
b) 6 दिसंबर
c) 7 दिसंबर
d) 8 दिसंबर
Thank You & Have a Nice Day !
All rights are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy
Exam Guru
By Amit Awasthi
उत्तर- 10 दिसंबर
हर वर्ष 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है , इस दिन 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने, मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया था, इस वर्ष मानवाधिकार दिवस मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा की 70 वी वर्षगांठ को दर्शता है, StandUp4HumanRight वैश्विक अभियान है जो वर्ष 2018 के लिए लांच हुआ है.
2. हाल ही में मिस वर्ल्ड 2018 का ताज किसने जीता ?
उत्तर- वैनेसा पोंस दी लियोन
मेक्सिको की वैनेसा पोंस दी लियोन ने चीन के सानिया शहर में आयोजित एक भव्य आयोजन में प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड 2018 का ताज जीता, थाईलैंड की निकोलिन पिचपा लिमसनुकन को उपविजेता घोसित किया गया ,पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर (भारत ) ने प्रतियोगिता के दौरान नए विजेता को ताज प्रस्तुत किया.
3. हाल ही में न्यू इंडिया इंश्योरेंस के सीएमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- अतुल सहाय
अतुल सहाय को देश की सबसे बड़ी सामान्य बीमा कंपनी न्यू इंडिया इंश्योरेंस के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ( सीएमडी )के रूप में नियुक्त किया गया है.पूर्व सीएमडी जी श्रीनिवासन के सेवानिवृत के बाद से यह पद रिक्त था.
4.हाल ही में किसने भारत को 2023 में अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष मनाने की मंजूरी दे दी है ?
उत्तर- खाद्य और कृषि संगठन (FAO )
खाद्य और कृषि संगठन ,FAO परिषद् ने 2023 में अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष मनाने के भारत के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ,कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा है की रोम में FAO परिषद् ने 160 वें सत्र ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
5. हाल ही में किस राज्य के कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को कार्यशील किया गया है ?
उत्तर- केरल
केरल में नागरिक उड्डयन के केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और केरल के मुख्यमंत्री पिनराय विजयन ने संयुक्त रूप से टर्मिनल भवन के अंदर लैंप को प्रकशित कर कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया , केरल चार अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला एकमात्र राज्य बन गया है.
6. हाल ही में आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार , दूसरी तिमाही में चालू खाता घाटा में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है ?
उत्तर- 2.9 %
भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 1.1 % की तुलना में उच्च व्यापार घाटे के कारण इस वर्ष जुलाई-सितम्बर तिमाही के लिए चालू खाता घाटा (CAD ) में सकल घरेलू उत्पाद के 2.9 % तक वृद्धि हुई है.
7. हाल ही में किस देश में दूसरा सबसे बड़ा इबोला प्रकोप फैला है ?
उत्तर- कांगो
इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा इबोला प्रकोप पूर्वी कांगो के एक बड़े शहर बुटेम्बो में फ़ैल गया है , एक लाख से अधिक निवासियों द्वारा घातक हिमोराजिक बुख़ार के मामलो की रिपोर्ट की गई है ,पहला देश पश्चिम अफ्रीका था.
8. हाल ही में किसने मिडिया स्कूल ASME की वेबसाइट का उद्घाटन किया है ?
उत्तर- केंद्रीय मंत्री थावरचंद्र गहलोत
बीआर अम्बेडकर की 62 वी जयंती पर, सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री थावरचंद गहलोत ने दलित और आदिवासी युवाओ को पत्रकारिता में प्रशिक्षित करने के लिए मिडिया स्कूल डॉ भीम राव रामजी अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ मीडिया एम्पावरमेंट (ASME ) की वेबसाइट को लांच किया.
9. हाल ही में किस अंतर्देशीय जलमार्गो पर भारत का दूसरा कंटेनर कार्गो सेक्टर बना है ?
उत्तर- कोलकाता-पटना
कोलकाता-पटना ,राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर कंटेनरकृत कार्गो आवागवन के लिए भारत की नई अंतर्देशीय जल परिवहन (IWT ) मूल-गंतव्य जोड़ी है,इस वर्ष की शुरूआत में कोलकाता से वाराणसी में कंटेनर कार्गो भेजने की सफलता के बाद, बिहार की राजधानी पटना भारत के IWT क्षेत्र में एक नया स्थल होगा.
10. हाल ही में वार्षिक स्टार्टअप इंडिया वेंचर कैपिटल शिखर सम्मलेन 2018 कहा आयोजित किया गया है ?
उत्तर- गोवा
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय और गोवा सरकार में औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (DIPP ) ने गोवा में वार्षिक स्टार्टअप इंडिया वेंचर कैपिटल शिखर सम्मलेन की मेजबानी की ,शिखर सम्मलेन का विषय ' Mobilizing Global Capital for Innovation in India' था.
11. हाल ही में कौन सा देश सार्वजनिक परिवहन मुक्त करने वाला पहला देश बनेगा ?
उत्तर- लक्समबर्ग
लक्समबर्ग ,सभी सार्वजनिक परिवहन मुक्त करने वाला दुनिया का पहला देश बनने के लिए तैयार है, यह कदम 2020 में लागू होगा ,इस कदम का उद्देश्य पर्यावरणीय मुद्दों और यातायात की भीड़ की समस्या को कम करना है .
12. हाल ही में आई ILO के रिपोर्ट के अनुसार ,विश्व में किस देश में सर्वाधिक लिंग मजदूरी में अंतर है ?
उत्तर- भारत
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ( ILO ) द्वारा प्रकाशित ग्लोबल वेज रिपोर्ट 2018-19 के अनुसार ,श्रम के लिए प्रति घंटा मजदूरी के सन्दर्भ में पुरुषो की तुलना में महिलाओ को भारत में सबसे अधिक असमान रूप से भुगतान किया जाया है. ILO की स्थापना 1919 में जिनेवा में हुई थी ,वर्तमान में इसमें 187 सदस्य है.
13. हाल ही में टिकाऊ जल प्रबंधन का पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन कहा आयोजित किया जयेगा ?
उत्तर- मोहाली
केंद्रीय जल संसाधन ,नदी विकास एवं गंगा कायाकल्प मंत्रालय की राष्ट्रिय जल विद्युत परियोजना के तत्वाधीन में ' टिकाऊ जल प्रबंधन ' विषय पर पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन मोहाली के इंडियन स्कूल ऑफ बिजिनेस में 10-11 दिसंबर 2018 को आयोजित किया जा रहा है.
14. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने किसे अगला शीर्ष सैन्य सलाहकार नामित किया है ?
उत्तर- मार्क मिली
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सेनाध्यक्ष जनरल मार्क मिली को अपना अगला शीर्ष सैन्य सलाहकार नामित किया है ,यह जनरल जोसेफ डनफोर्ड का स्थान लेंगे.
15. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य के रावी नदी पर शाहपुरकिन्दी बांध के निर्माण को मंजूरी दी गयी है ?
उत्तर- पंजाब
केंद्रीय कैबिनेट ने पंजाब के रावी नदी पर शाहपुरकिंदी बांध के निर्माण को मंजूरी दे दी है , इस बांध के निर्माण से पाकिस्तान को नुकसान होगा वर्तमान में पाकिस्तान को रावी नदी से मिलने वाले पानी में कमी आएगी.
रावी नदी का उद्गम - हिमांचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से रोहतांग दर्रे से और मिलान पाकिस्तान से बहती हुयी झांग जिले की सीमा पर चिनाव नदी में, लम्बाई 720 km .
Question of a Day:-
1) हाल ही में सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया गया है ?
a) 5 दिसंबर
b) 6 दिसंबर
c) 7 दिसंबर
d) 8 दिसंबर
Thank You & Have a Nice Day !
All rights are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy
No comments