Current Affairs 13 Dec. 2018 (Hindi)
www.examguru-rewaacademy.com/
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
1. हाल ही में किस मंत्रालय ने ट्विटर खाता '@CyberDost ' लांच किया है ?
उत्तर- गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय ने साइबर अपराधों और सामान्य सावधानी बरतने के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए '@CyberDost ' नामक एक ट्विटर खाता लॉन्च किया है ,ट्विटर हैंडल का उद्देश्य साइबर अपराधों और रोकथाम के लिए सावधानी बरतने के बारे में लोगो को बुनियादी ज्ञान को बढ़ाना है.
2. हाल ही में मैरीकॉम को किस शीर्षक के साथ सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- मीथोइलीमा
मणिपुर सरकार ने इम्फाल ,मणिपुर में एक समारोह में "मीथोइलीमा "(उत्कृष्ट रानी ) शीर्षक के साथ एआईबीए वर्ल्ड महिला मुक्केबाज़ी स्वर्ण पदक विजेता एमसी मैरीकॉम को सम्मानित किया.
3. हाल ही में किसने प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद से इस्तीफा दे दिया है ?
उत्तर- सुरजीत भल्ला
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला ने प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद् के अंशकालिक सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है ,इस परिषद की अगुवाई नीति आयोग के सदस्य विवेक देबरॉय करते है.
4. हाल ही में हुए मिजोरम विधानसभा चुनावो में कौनसी पार्टी जीती है ?
उत्तर- मिज़ो नेशनल पार्टी
मिज़ोरम विधानसभा चुनावो के नतीजे जारी कर दिए गए है ,राज्य की 40 सीटों के लिए मिज़ो नेशनल पार्टी (MNF )सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है ,इनमे से 26 सीटों पर एनएमएफ़ ,05 सीटों पर कांग्रेस ,एक सीट पर भाजपा और 08 सीटों में अन्य उम्मीदवारो ने जीत दर्ज की है .
5. हाल ही में इजराइल किस संगठन का पूर्ण सदस्य बन गया है ?
उत्तर- फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स
इजराइल 10 दिसंबर 2018 को फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) का पूर्ण सदस्य बन गया ,FATF की सदस्यता इजराइल को निवेश के लिए एक सुरक्षित और आकर्षक जगह के रूप में पेश करेगी.FATF का मुख्यालय पेरिस ,फ़्रांस है
6. हाल ही में 'स्विफ्ट इंडिया ' का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर-अरुंधति भट्टाचार्य
स्विफ्ट इंडिया ने 10 दिसंबर 2018 को पूर्व SBI प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य को अपने बोर्ड की नई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है , स्विफ्ट इंडिया शीर्ष भारतीय सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंको और स्विफ्ट ( विश्वव्यापी इंटरबैंक वित्तीय दूरसंचार संस्था ) का संयुक्त उद्यम है.
7. हाल ही में भारत का पहला अंतर्जलीय संग्रहालय कहा खोला जयेगा ?
उत्तर- पुड्डुचेरी
भारत पुड्डुचेरी तट पर अपना पहला अंतर्जलीय संग्रहालय पाने को तैयार है ,मार्च 2018 में माइनस्वीपर INS कुड्डालोर को सेवा से हटा दिया गया था ,जिसे अब संग्रहालय में बदल दिया जयेगा.
8. हाल ही में किस देश की संघीय राष्टीय परिषद में महिलाओ का प्रतिनिधित्व 50% होगा?
उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात
संयुक्त अरब अमीरात में संघीय राष्ट्रीय परिषद में महिलाओ का प्रतिनिधित्व 22.5 % से बढाकर 50 % कर दिया गए है , यह व्यवस्था आगामी संसदीय चुनाव से लागू हो जयेगी.
9. हाल ही में किस खिलाडी ने रणजी ट्रॉफी में पहले मैच में ही विश्व रिकॉर्ड बनाया है ?
उत्तर- अजय रोहेरा
मध्यप्रदेश और हैदराबाद के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के पाँचवे राउंड के मुकाबले में मध्यप्रदेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ अजय रोहेरा ने 267 रन की नाबाद पारी खेली ,21 वर्षीय रोहेरा का यह डेव्यू मैच था और अपने पहले ही मैच में उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बना दिया.
10. हाल ही में किसके द्वारा माहे में भारत का पहला CoE खोला गया है ?
उत्तर- ईयू राजदूत
यूरोपीय संघ द्वारा स्थापित उत्कृष्टता के भारत के पहले जीन मॉनेट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का उद्घाटन भारत और भूटान के लिए यूरोपीय संघ (ईयू ) के राजदूत द्वारा टॉमसज कोज्लोवस्की द्वारा नई दिल्ली में उच्च शिक्षा के मणिपाल अकादमी में यूरोपीय अध्ययन विभाग में किया गया था.
11. हाल ही में पूर्व मंत्री सीएन बालकृष्णन का निधन हो गया वे किस राज्य के थे ?
उत्तर- केरल
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केरल मंत्री सीएन बालकृष्णन का निमोनिया के कारण कोच्चि में निधन हो गया है, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के करुणकरन के एक लम्बे सहयोगी थे.
12. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा 'ENSURE' पोर्टल लॉन्च किया गया है ?
उत्तर- कृषि मंत्रालय
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने नाबार्ड द्वारा विकसित और पशुपालन , डेयरी और मत्स्यपालन विभाग के तहत संचालित राष्ट्रीय पशुधन मिशन ईडीईजी पोर्टल 'ENSURE ' लॉन्च किया गया.
13. हाल ही में किसने नई दिल्ली में चौथे भागीदार फोरम का उद्घाटन किया है ?
उत्तर- श्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में चौथे भागीदार फोरम का उद्घाटन किया ,सम्मलेन का उद्देश्य महिलाओ ,बच्चो और किशोरी के स्वास्थ्य पर कार्यवाही में तेजी लाने के लिए ज्ञान ,संरेखण और उत्तरदायित्व में सुधार करना है.
14. हाल ही में कब अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाया गया है ?
उत्तर- 12 दिसंबर
अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस (यूएचसी दिवस ) 12 दिसंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है , 2018 यूएचसी दिवस के लिए विषय 'Unite for Universal Health Coverage: Now is the Time for Collective Action' है.
15. हाल ही में किस कोच को पहले डब्लूटीए कोच ऑफ द ईयर के ख़िताब से नवाज़ा गया है ?
उत्तर- सस्चा बाजिन
विश्व नम्बर पांच नाओमी ओसाका के कोच सस्चा बाजिन को,महिला टेनिस एसोसिएशन (डब्लूटीए ) कोच ऑफ द ईयर के पहले प्राप्तकर्ता बन गए है.
Question of a Day:-
1) हाल ही में किसे आरबीआई के नए गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है ?
a) उर्जित पटेल
b) राजीव महर्षि
c) शक्तिकांत दास
d) एन के जैन
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
उत्तर- गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय ने साइबर अपराधों और सामान्य सावधानी बरतने के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए '@CyberDost ' नामक एक ट्विटर खाता लॉन्च किया है ,ट्विटर हैंडल का उद्देश्य साइबर अपराधों और रोकथाम के लिए सावधानी बरतने के बारे में लोगो को बुनियादी ज्ञान को बढ़ाना है.
2. हाल ही में मैरीकॉम को किस शीर्षक के साथ सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- मीथोइलीमा
मणिपुर सरकार ने इम्फाल ,मणिपुर में एक समारोह में "मीथोइलीमा "(उत्कृष्ट रानी ) शीर्षक के साथ एआईबीए वर्ल्ड महिला मुक्केबाज़ी स्वर्ण पदक विजेता एमसी मैरीकॉम को सम्मानित किया.
3. हाल ही में किसने प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद से इस्तीफा दे दिया है ?
उत्तर- सुरजीत भल्ला
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला ने प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद् के अंशकालिक सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है ,इस परिषद की अगुवाई नीति आयोग के सदस्य विवेक देबरॉय करते है.
4. हाल ही में हुए मिजोरम विधानसभा चुनावो में कौनसी पार्टी जीती है ?
उत्तर- मिज़ो नेशनल पार्टी
मिज़ोरम विधानसभा चुनावो के नतीजे जारी कर दिए गए है ,राज्य की 40 सीटों के लिए मिज़ो नेशनल पार्टी (MNF )सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है ,इनमे से 26 सीटों पर एनएमएफ़ ,05 सीटों पर कांग्रेस ,एक सीट पर भाजपा और 08 सीटों में अन्य उम्मीदवारो ने जीत दर्ज की है .
5. हाल ही में इजराइल किस संगठन का पूर्ण सदस्य बन गया है ?
उत्तर- फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स
इजराइल 10 दिसंबर 2018 को फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) का पूर्ण सदस्य बन गया ,FATF की सदस्यता इजराइल को निवेश के लिए एक सुरक्षित और आकर्षक जगह के रूप में पेश करेगी.FATF का मुख्यालय पेरिस ,फ़्रांस है
6. हाल ही में 'स्विफ्ट इंडिया ' का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर-अरुंधति भट्टाचार्य
स्विफ्ट इंडिया ने 10 दिसंबर 2018 को पूर्व SBI प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य को अपने बोर्ड की नई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है , स्विफ्ट इंडिया शीर्ष भारतीय सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंको और स्विफ्ट ( विश्वव्यापी इंटरबैंक वित्तीय दूरसंचार संस्था ) का संयुक्त उद्यम है.
7. हाल ही में भारत का पहला अंतर्जलीय संग्रहालय कहा खोला जयेगा ?
उत्तर- पुड्डुचेरी
भारत पुड्डुचेरी तट पर अपना पहला अंतर्जलीय संग्रहालय पाने को तैयार है ,मार्च 2018 में माइनस्वीपर INS कुड्डालोर को सेवा से हटा दिया गया था ,जिसे अब संग्रहालय में बदल दिया जयेगा.
8. हाल ही में किस देश की संघीय राष्टीय परिषद में महिलाओ का प्रतिनिधित्व 50% होगा?
उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात
संयुक्त अरब अमीरात में संघीय राष्ट्रीय परिषद में महिलाओ का प्रतिनिधित्व 22.5 % से बढाकर 50 % कर दिया गए है , यह व्यवस्था आगामी संसदीय चुनाव से लागू हो जयेगी.
9. हाल ही में किस खिलाडी ने रणजी ट्रॉफी में पहले मैच में ही विश्व रिकॉर्ड बनाया है ?
उत्तर- अजय रोहेरा
मध्यप्रदेश और हैदराबाद के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के पाँचवे राउंड के मुकाबले में मध्यप्रदेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ अजय रोहेरा ने 267 रन की नाबाद पारी खेली ,21 वर्षीय रोहेरा का यह डेव्यू मैच था और अपने पहले ही मैच में उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बना दिया.
10. हाल ही में किसके द्वारा माहे में भारत का पहला CoE खोला गया है ?
उत्तर- ईयू राजदूत
यूरोपीय संघ द्वारा स्थापित उत्कृष्टता के भारत के पहले जीन मॉनेट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का उद्घाटन भारत और भूटान के लिए यूरोपीय संघ (ईयू ) के राजदूत द्वारा टॉमसज कोज्लोवस्की द्वारा नई दिल्ली में उच्च शिक्षा के मणिपाल अकादमी में यूरोपीय अध्ययन विभाग में किया गया था.
11. हाल ही में पूर्व मंत्री सीएन बालकृष्णन का निधन हो गया वे किस राज्य के थे ?
उत्तर- केरल
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केरल मंत्री सीएन बालकृष्णन का निमोनिया के कारण कोच्चि में निधन हो गया है, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के करुणकरन के एक लम्बे सहयोगी थे.
12. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा 'ENSURE' पोर्टल लॉन्च किया गया है ?
उत्तर- कृषि मंत्रालय
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने नाबार्ड द्वारा विकसित और पशुपालन , डेयरी और मत्स्यपालन विभाग के तहत संचालित राष्ट्रीय पशुधन मिशन ईडीईजी पोर्टल 'ENSURE ' लॉन्च किया गया.
13. हाल ही में किसने नई दिल्ली में चौथे भागीदार फोरम का उद्घाटन किया है ?
उत्तर- श्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में चौथे भागीदार फोरम का उद्घाटन किया ,सम्मलेन का उद्देश्य महिलाओ ,बच्चो और किशोरी के स्वास्थ्य पर कार्यवाही में तेजी लाने के लिए ज्ञान ,संरेखण और उत्तरदायित्व में सुधार करना है.
14. हाल ही में कब अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाया गया है ?
उत्तर- 12 दिसंबर
अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस (यूएचसी दिवस ) 12 दिसंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है , 2018 यूएचसी दिवस के लिए विषय 'Unite for Universal Health Coverage: Now is the Time for Collective Action' है.
15. हाल ही में किस कोच को पहले डब्लूटीए कोच ऑफ द ईयर के ख़िताब से नवाज़ा गया है ?
उत्तर- सस्चा बाजिन
विश्व नम्बर पांच नाओमी ओसाका के कोच सस्चा बाजिन को,महिला टेनिस एसोसिएशन (डब्लूटीए ) कोच ऑफ द ईयर के पहले प्राप्तकर्ता बन गए है.
Question of a Day:-
1) हाल ही में किसे आरबीआई के नए गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है ?
a) उर्जित पटेल
b) राजीव महर्षि
c) शक्तिकांत दास
d) एन के जैन
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy
C) शक्तिकांत दास
ReplyDeleteright
DeleteC He is also an IAS officer .
ReplyDeletebilkul
Delete