Video Of Day

Breaking News

Current Affairs 02 Dec. 2019 (Hindi)

www.examguru-rewaacademy.com/
https://www.facebook.com/examgururewa/


      Exam Guru
                  By Amit Awasthi 
          

1. हाल ही में किस देश ने ओपेक से अपनी सदस्यता वापस ली है?
उत्तर- क़तर 
      क़तर ने पेट्रोलियम निर्यातक देशो के संगठन (ओपेक ) से अपनी सदस्यता वापस ले ली है. देश ने ओपेक को एक आधिकारिक अधिसूचना भेजकर दिसंबर में अपनी तरलीकृत प्राकृतिक गैस के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करने की इच्छा व्यक्त की थी. क़तर की राजधानी - दोहा है और मुद्रा क़तारी रियाल. 

2. हाल ही में किसे एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर-  अभिताभ चौधरी 
         एक्सिस बैंक ने अपनी प्रबंध निदेशक और सीईओ शिखा शर्मा को पद से सेवानिवृत्त करने की घोषणा की और अमिताभ चौधरी 1 जनवरी 2019 से बैंक के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में पद ग्रहण करेंगे. एक्सिस बैंक का मुख्यालय मुंबई में है.

3. हाल ही में किस वयोवृद्ध प्रसिद्ध अभिनेता-लेखक का निधन हो गया है?
उत्तर- कादर खान 
     वयोवृद्ध अभिनेता- लेखक कादर खान का 81 वर्ष की आयु में कनाडा में निधन हो गया है. कादर खान ने 1973 में राजेश खन्ना की 'दाग' से अपना अभिनय की शुरूआत की और 300 से अधिक फिल्मो में अभिनय किया, उन्होंने 250 से अधिक फिल्मो में संवाद लिखे. 

4. हाल ही में किस खिलाडी को आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के रूप में नामित किया गया है ?
उत्तर- स्मृति मंधाना 
    भारत की स्टाइलिश ओपनर स्मृति मंधाना को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC ) महिला क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के रूप में नामित किया है. आईसीसी महिला वनडे प्लेयर ऑफ़ द ईयर के रूप में भी नामित इस खिलाडी ने पूरे वर्ष में कुछ असाधारण प्रदर्शन देकर यह उपलब्धि हासिल की है.

5. हाल ही में शेख हसीना को किस देश की लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है?
उत्तर- बांग्लादेश 
     बांग्लादेश ने चुनाव आयोग ने घोषणा की है की प्रधानमंत्री शेख हसीना के गठबंधन ने एक बड़े बहुमत के साथ बांग्लादेश का चुनाव जीता, इसके साथ ही वह लगातार तीसरा कार्यकाल प्राप्त हुआ. बांग्लादेश के राजधानी ढाका है मुद्रा बांग्लादेशी टका.

6. हाल ही में किस ग्रैमी और ऑस्कर पुरस्कार विजेता गीतकार का निधन हो गया है?
उत्तर- नॉर्मन गिंबेल 
    ऑस्कर और ग्रैमी विजेता गीतकार नॉर्मन गिंबेल का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया. गिंबेल की रचना में killing Me Softly With His song शामिल है. 1984 में गिंबेल की सांग राइटर्क्स हाल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया था.

7. हाल ही में किस देश के मंत्रिमंडल ने चीनी मुद्रा में 'पांडा बॉन्ड ' जारी करने की घोषणा की है?
उत्तर- पाकिस्तान 
     पाकिस्तान की कैबिनेट ने चीन की पूंजी बाजारों से ऋण लेने के लिए पहले रानबिंबी-मूल्यवर्ग 'पांडा बांड्स ' को जारी करने की मंजूरी दे दी है.देश ने अमेरिकी डॉलर के साथ चीनी मुद्रा को एक स्थिति देने के लिए एक कदम बढ़ाया है.

8. हाल ही में कौन सा भारतीय खिलाडी 2018 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट-टेकर बने?
उत्तर- जसप्रीत बुमराह 
    भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2018 में सभी प्रारूप में सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. उन्होंने कैलेंडर वर्ष में कुल 78 विकेट लिए. बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा के 77 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड बनाया,जबकि तीसरे स्थान में कुलदीप यादव है जिन्होंने 76 विकेट चटकाया. 

9. हाल ही में किसे रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- वी के यादव 
   भारतीय रेलवे की इलेक्ट्रिकल सर्विस के 1980 बैच के अधिकारी वी के यादव को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है.कैबिनेट समिति ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. वह फ़िलहाल साउथ सेंट्रल रेलवे में जनरल मैनेजर है. वह रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी की जगह लेंगे. 

10. हॉल ही में बैंक इंश्योरेंस साझेदारी के लिए इलाहाबाद बैंक ने किसके साथ हाथ मिलाया है?
उत्तर- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
     इलाहाबाद बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने एक साथ आकर उपभोक्ताओं के लिए समग्र वित्तीय नियोजन समाधान के पेशकश करने के लिए एक  बैंक इंश्योरेंस पैक्ट पर हस्ताक्षर किये. इलाहाबाद बैंक के एमडी और सीईओ -मल्लिकार्जुन राव है और मुख्यालय -कोलकाता है.  एसबीआई लाइफ के एमडी और सीईओ - संजीव नौटियाल है और मुख्यालय मुंबई है.

11. हाल ही में अमेरिका के किस व्यक्ति ने अकेले अंटार्टिका पार करने वाला पहला व्यक्ति बन गया है?
उत्तर- कॉलिन ओ'ब्रडी 
     संयुक्त राज्य अमेरिका का एक 33 वर्षीय व्यक्ति कॉलिन ओ'ब्रडी बिना किसी सहायता के अंटार्टिका में एकल ट्रेक पूरा करने वाला पहला व्यक्ति बन गया है.

12. हाल ही में मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर कौन बने है ?
उत्तर- दीपक सक्सेना 
     राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छिंदवाड़ा के वरिष्ठ विधायक दीपक सक्सेना को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त  है. राज्यपाल दीपक सक्सेना को २ जनवरी को शपथ दिलाएगी, विधानसभा सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर नव नियुक्त विधायकों को शपथ दिलाएंगे. 

13. हॉल ही में किसे सरकार ने एलआईसी का अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया है ?
उत्तर- हेमंत भार्गव 
     सरकार ने मंगलवार को हेमंत भार्गव को जीवन बीमा निगम (LIC ) का अंतरिम चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की है.भार्गव एलआईसी के सबसे वरिष्ठ प्रबंध निदेशक है. उन्होंने वी के शर्मा का स्थान लिया है,जो सोमवार को सेवानिवृत्त हुए है.

Question of a Day:-
1) हाल ही में किसे मध्य प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है ?
a) बीपी सिंह 
b) एसआर मोहंती 
c) ओपी माथुर 
d) दीपक सक्सेना 

Thank You & Have a Nice Day!

All rights are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy





No comments