Current Affairs 1 Dec. 2018 ( Hindi )
Exam Guru
Amit Awasthi1. हाल ही में किस भारतीय को ISSF द्वारा शूटिंग के सर्वोच्च सम्मान "द ब्लू क्रॉस " से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- अभिनव बिंद्रा
भारत के ओलंपिक और विश्व चैम्पियन शूटर अभिनव बिंद्रा को अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग फेडरेशन एथलीट कमेटी के अध्यक्ष के रूप में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए खेल का सर्वोच्च सम्मान दिया गया है , भारत के अकेले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बने अभिनव बिंद्रा को शूटिंग का सर्वोच्च सम्मान ' द ब्लू क्रॉस ' दिया गया है.
2. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 में भारत की जीडीपी दूसरी तिमाही में कितनी फीसदी रही ?
उत्तर- 7.1 फीसदी
वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर )में अर्थव्यवस्था के विकास की रफ़्तार घटकर 7.1 फीसदी हो गई ,जो पहली तिमाही में 8.2 फीसदी रही थी.
3. हाल ही में यूरोपीय कमीशन द्वारा किस वर्ष तक पहली कार्बन तटस्थ अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है ?
उत्तर- 2050 तक
यूरोपीय कमीशन 2050 तक जलवायु तटस्थता प्राप्त करने पर अपनी दृष्टि स्थापित करने वाली पहली बड़ी अर्थव्यवस्था है.
4. हाल ही में IAF और अमेरिकी वायुसेना कौन सा सैन्य अभ्यास आयोजित करेगी ?
उत्तर- कोप इंडिया 2019
संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत की वायुसेना पश्चिम बंगाल में दो वायुसेना स्टेशनो पर 12 दिवसीय संयुक्य अभ्यास 'कोप इंडिया 2019 ' में भाग लेने के लिए तैयार है ,यह अभ्यास 3 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक एयर स्टेशन कालीकुण्डा और एयर अर्जुन सिंह (पानागढ़ ) में आयोजित होगा.
5.हाल ही में एशिया पसिफ़िक स्क्रीन अवार्ड से किस अभिनेता को सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- नवाजुद्दीन सिद्धिकी
एक अभिनेता द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए एशिया पसिफ़िक स्क्रीन अवार्ड (APSA ) 2018 मंटो के लिए नवाजुद्दीन सिद्धिकी को सम्मानित किया गया.
6. हाल ही में भारत और चीन कौन सा संयुक्त अभ्यास आयोजित करेंगे ?
उत्तर- हैंड इन हैंड
चीन और भारत की सेनाओ ने आतंकवाद से लड़ने और पारस्परिक समझ को बढ़ावा देने के लिए अपनी क्षमताओं में सुधार के लिए दक्षिण पश्चिम चीन के 'चेंगडु ' शहर में संयुक्त 14 दिनों के ड्रिल ' हैंड इन हैंड ' का आयोजन करेगा.
7. हाल ही में किसने 'Health Systems for a New India' के लिए संवाद आयोजित किया है ?
उत्तर- नीति आयोग
नीति आयोग ने दीर्घकालिक सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए प्रमुख मार्गो पर विशेषज्ञो, विचारो के नेताओ और सरकारी हितधारकों को शामिल करने के लिए विकास संवाद की एक शृंखला 'Health Systems for a New India' कार्यक्रम की शुरूआत की है.
8. हाल ही में आई वैश्विक पोषण रिपोर्ट के अनुसार भारत कितने कुपोषित बच्चो के साथ शीर्ष पर है ?
उत्तर- 46.6 मिलियन
वैश्विक पोषण रिपोर्ट के अनुसार भारत को एक बड़े कुपोषण संकट का सामना करना पड़ रहा है , क्योकि दुनिया का लगभग एक तिहाई बोझ भारत पर है , 46.6 मिलियन कुपोषित बच्चो के साथ देशो की सूची में भारत शीर्ष पर है.
9. हाल ही में IFFI 2018 में किस फिल्म ने स्वर्ण मयूर पुरस्कार जीता है ?
उत्तर- डोनबास
फिल्म डोनबास के 49 वे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI ) में प्रतिष्ठित स्वर्ण मयूर पुरस्कार जीता है ,यह महोत्सव 28 नवंबर 2018 को गोवा में संपन्न हुआ है.
10. हाल ही में भाषा संगम की शुरुआत किसने की है ?
उत्तर - भारत सरकार
सरकार ने स्कूल के छात्रों को 22 भारतीय भाषाओ से अवगत करने के लिए भाषा संगम नामक एक अनूठी पहल शुरू की है , यह पहल एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत होगी.
11. हाल ही में अनुसंधान गतिविधियों और नीति सूत्रीकरण की सुविधा के लिए किसके -किसके बीच समझौता हुआ ?
उत्तर- DAIC और JNU
डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर (DAIC ) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन और सतत विकास के उद्देश्य से अनुसंधान गतिविधियों और नीति तैयार करने की सुविधा को बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये.
12. हाल ही में हुई घोषणा के अनुसार , जनवरी 2019 से किम्बरले प्रोसेस की अध्यक्षता कौन सा देश करेगा ?
उत्तर- भारत
किम्बरले प्रोसेस सर्टिफिकेशन स्कीम (KPCS ) प्लेनरी 2018 ,ब्रुसेल्स में आयोजित की गई थी ,यूरोपीय संघ ने जनवरी 2019 से KPCS की अध्यक्षता भारत को सौप दी है.
13. हाल ही में किसने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय अम्बेडकर सम्मलेन का उद्घाटन किया है ?
उत्तर- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने संविधान दिवस की स्मृति के हिस्से के रूप में नई दिल्ली में दूसरे अंतर्राष्ट्रीय अम्बेडकर सम्मलेन का उद्घाटन किया है.
14. हाल ही में कौन चंडीगढ़ में एक हाई एंड स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना करेगा ?
उत्तर- CSIR
भारत की प्रमुख राष्ट्रिय शोध प्रयोगशाला CSIR- मइक्रोबियल टेक्नोलॉजी संस्थान ने CSIR-IMTECH ,चंडीगढ़ में ' हाई एंड स्किल डेवलपमेंट सेंटर ' स्थापित करेगा.
15. हाल ही में विश्व एड्स दिवस कब मनाया जा रहा है ?
उत्तर- 1 दिसंबर
विश्व एड्स दिवस 1988 से हर साल 1 दिसम्बर को मनाया जाता है , एड्स या एचआईवी से 35 मिलियन से अधिक लोग मर चुके है , विश्व एड्स दिवस 2018 के लिए विषय Know Your Status " है.
16. हाल ही में राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में ईशा सिंह ने कितने स्वर्ण पदक जीते ?
उत्तर- तीन स्वर्ण पदक
17. हाल ही में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन (NSDC) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर - ए एम नायक
18. हाल ही में ब्लू इकॉनमी सम्मलेन किस देश में आयोजित किया गया है ?
उत्तर- केन्या
19. हाल ही में भारत-यूनाइटेड किंगडम के बीच कौन सा नौसेना सैन्य अभ्यास गोवा में आयोजित किया गया है ?
उत्तर- 'कोंकन-18 '
20. हाल ही में सौभाग्य योजना के अंतर्गत कितने राज्यों ने 100 प्रतिशत घरो में विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल किया है ?
उत्तर- 15 राज्यों ने
Question of a Day:-
1) हाल ही में देश के नए निर्वाचन आयुक्त कौन नियुक्त हुए है ?
a) ओमप्रकाश रावत
b) सुनील अरोड़ा
c) अचल कुमार ज्योति
d) अशोक लवासा
Thank You & Have a Nice Day !
All right are reserved under @copyright of examguru-rewaacademy
No comments