Current Affairs 2-3 December 2018 (Hindi)
www.examguru-rewaacademy.com
Exam Guru
Amit Awasthi1. हाल ही में चौथे एक्स कोप इंडिया -18 का आयोजन कहा किया जा रहा है ?
उत्तर- पश्चिम बंगाल
एक्स कोप इंडिया -18 भारत में आयोजित IAF और USAF के बीच द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास की शृंखला का चौथा संस्करण है , यह पहली बार है जब इस अभ्यास को दो वायु सेना अड्डों, कलिकुण्डा, और पानागढ़ (पश्चिम बंगाल ) ने आयोजिय किया जा रहा है .
2. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस कब मनाया जा रहा है ?
उत्तर- 3 दिसंबर
1992 में संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस को दुनिया भर में 3 दिसम्बर को वार्षिक रूप में मनाता है ,इस वर्ष के IDPD का विषय "Empowering Persons with disabilities and Ensuring inclusiveness and equality " है.
3. हाल ही में एशिया प्रशांत शिखर सम्मलेन -2018 का आयोजन कहा शुरू किया गया है ?
उत्तर- काठमांडू (नेपाल )
एशिया प्रशांत शिखर सम्मलेन -2018 नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुरू किया गया है , भारत सहित 45 देशो के लगभग 1500 प्रतिभागी ने शिखर सम्मलेन में भाग लिया है .
4. हाल ही में नागालैंड में 19 वे हार्नबिल फेस्टिवल का उद्घाटन किसने किया है ?
उत्तर- गृहमंत्री राजनाथ सिंह
एचएम राजनाथ सिंह ने 55 वे नागालैंड राज्य दिवस पर नागालैंड में 19 वें हार्नबिल महोत्सव का उद्घाटन किया. 1963 में नागालैंड ने अपना राज्य दर्जा प्राप्त किया और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ,भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा भारतीय संघ के 16 वें राज्य के रूप में घोषित किया गया.
5. हाल ही में चंडीगढ़ में सीआईआई एग्रो टेक इंडिया 2018 का उद्घाटन किसने किया है ?
उत्तर- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने चंडीगढ़ में सीआईआई एग्रो टेक इंडिया 2018 के 13 वें संस्करण का उद्घाटन किया है.
6. हाल ही में म्यांमार की नेता आंन्ग सैन सु क्यी को किस अवार्ड से वंचित कर दिया गया ?
उत्तर- फ्रीडम ऑफ पेरिस अवार्ड
म्यांमार की नेता आंन्ग सैन सु क्यी को रोहिंग्या मुस्लिमो पर एक क्रैकडाउन के खिलाफ बोलने में उनकी विफलता के कारण उन्हें फ्रीडम ऑफ पेरिस अवार्ड्स से वंचित कर दिया गया ,उन्हें पहले भी मानद कनाडाई नागरिकता और उनके एमनेस्टी इंटरनेशनल के ' एम्बेसडर ऑफ कॉनसाइंस अवार्ड' से वंचित किया जा चूका है.
7. हाल ही में 'अनाथा बच्चो तस्करी ' को दासता के रूप में मान्यता देने वाला पहला देश कौन सा बना है ?
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया अनाथा बच्चो तस्करी को दासता के रूप में मान्यता देने वाला पहला देश बन गया है ,विदेशी सहायता के माध्यम से लाभ के उद्देश्य के लिए छोटे देशो के बच्चो को पश्चिम में अनाथालयो में भर्ती किया जाया है.
8. हाल ही में भारत और किस देश के बीच 'गंगा संग्रहालय ' विकसित करने के लिए सरकार ने एक कार्यशाला आयोजित की है ?
उत्तर- यूरोप
स्वच्छ गंगा के राष्ट्रीय मिशन ने गंगा संग्रहालय अवधारणा का विकास :नई दिल्ली में भारत और यूरोप के बीच अनुभव और विचारो का आदान-प्रदान पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया.
9. हाल ही में किन देशो ने अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते (NAFTA ) को प्रतिस्थापित कर हस्ताक्षर किये है ?
उत्तर- अमेरिका ,मेक्सिको और कनाडा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प,मेक्सिकन राष्ट्रपति एनरिक पेना निएटो और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने नए अमेरिकी-मेक्सिको-कनाडा समझौते पर हस्ताक्षर किये जो उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते (NAFTA ) को प्रतिस्थापित करेगा.
10. हाल ही में किस देश के पूर्व राष्टपति जॉर्ज एचडब्लू बुश का निधन हो गया ?
उत्तर- अमेरिका
अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति जॉर्ज एचडब्लू बुश का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है ,उनके बेटे जॉर्ज डब्लू बुश ने 43वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में भी कार्य किया है.
11. हाल ही में हुई घोषणा के अनुसार कौन सा देश 2022 में जी-20 शिखर सम्मलेन की मेजबानी करेगा ?
उत्तर- भारत
भारत स्वतंत्रता के 75वें वर्ष 2022 में जी-20 शिखर सम्मलेन का आयोजन करेगा ,प्रधानमंत्री ने इटली से 2021 का शिखर सम्मलेन आयोजित करने और भारत को 2022 में यह अवसर देने का अनुरोध किया था.
12. हाल ही भारतीय रेलवे द्वारा किस नाम से एक सॉफ्टवेयर लांच किया गया है ?
उत्तर- ई-दृष्टि
भारतीय रेलवे का 'ई-दृष्टि ' नामक एक सॉफ्टवेयर केंद्रीय रेल मंत्री श्री पियूष गोयल द्वारा लांच किया गया है.
13. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की जलवायु वार्ता कहा शुरू हुई है ?
उत्तर- पोलैंड
जलवायु परिवर्तन पर लगाम लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र की बैठक के लिए करीब 200 देशो के प्रतिनिधि पोलैंड के दक्षिण शहर कातोवित्स में एकत्र हुए है.
14. हाल ही में भारत का अल्ट्रा रनिंग में पहला अंतर्राष्ट्रीय पदक किसने जीता ?
उत्तर-उल्लास नारायण
उल्लास नारायण ने ताइपे में आयोजित इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ अल्ट्रा रनिंग 24 ऑवर एशिया एंड ओसनिया में कांस्य पदक हासिल किया,जो भारत का अल्ट्रा रनिंग में पहला अंतर्राष्ट्रीय पदक है.
15. हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (BSF ) का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया है ?
उत्तर- 54 वा
भारतीय सीमा का प्रहरी सीमा सुरक्षा बल (BSF ) 01 दिसम्बर को अपना 54 वा स्थापना दिवस मना रहा है.
16. हाल ही में भारत का पहला उल्लू महोत्सव कहा आयोजित किया गया है ?
उत्तर- पुणे
17. हाल ही में सलोमे जुराबिशविली किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई है ?
उत्तर - जॉर्जिया
18. हाल ही में यूनेस्को ने वैश्विक 'अमूर्त धरोहरों ' की सूची में किन -किन नई प्रथाओं को शामिल किया है ?
उत्तर- रेगे गीत ,चिदाओबा व हर्लिंग प्रथाओं को
19. हाल ही में किस राज्य की विधानसभा ने मराठा आरक्षण सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी दी है ?
उत्तर- महाराष्ट्र
20. हाल ही में विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 2 दिसंबर
21. हाल ही में पहला ग्लोबल एविएशन शिखर सम्मलेन कहा आयोजित किया गया है ?
उत्तर- मुंबई
22. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के 'ग्रेग नॉर्मन पदक ' जीतने वाली पहली महिला कौन बानी ?
उत्तर- मिंजी ली ( गोल्फ खिलाडी )
23. हाल ही में किस देश की सरकार ने सिखों द्वारा कृपाण रखने के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए अपने ' आक्रामक हथियार विधेयक 2018 ' में संसोधन किया है ?
उत्तर- ब्रिटैन
24. हाल ही में दूसरी तेजस ट्रेन चेन्नई और किस शहर के बीच चलायी जाएगी ?
उत्तर- मदुरै
25. हाल ही में विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2018 किसने जीती है?
उत्तर- मैग्नस कार्ल्सन
Question of a Day :-
1) हाल ही में हॉकी विश्वकप 2018 का उद्घाटन कहा हुआ है ?
a) कर्नाटक
b) ओडिसा
c) केरल
d ) आंध्र प्रदेश
Thank You & Have a Nice Day !
All right are reserved under @copyright of examguru-rewaacademy.com
No comments