Current Affairs 28-29 Nov. 2018 ( Hindi)
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हाल ही में किस मंत्रालय ने 'मिशन रक्षा ज्ञान शक्ति ' की शुरूआत की है ?
उत्तर- रक्षा मंत्रालय
रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने औपचारिक रूप से नई दिल्ली में 'मिशन रक्षा ज्ञान शक्ति ' शुरू किया है ,इस कार्यक्रम ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO ) रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (DPSUs ) और आर्डिनेंस फैक्ट्रीज (OFs ) द्वारा हासिल किये गए प्रमुख अविष्कार और नवाचारों का प्रदर्शन किया .
2. हाल ही में देहरादून हवाई अड्डे का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
उत्तर- अटल बिहारी वाजपेयी हवाई अड्डे
उत्तराखंड सरकार ने देहरादून हवाई अड्डे का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर बदलने का फैसला किया है ,मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में जाली ग्रांट हवाई अड्डे का नाम बदल का अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मंजूरी दी है.
3. हाल ही में किस देश ने मार्शल लॉ घोषित किया है ?
उत्तर- यूक्रेन
यूक्रेन की संसद ने विवादित क्रीमियन प्रायद्वीप से एक नौसेनाई टकराव के बाद मॉस्को से बढ़ते आक्रामकता से लड़ने के लिए देश में मार्शल लॉ लगाया गया है.
4. हाल ही में किस देश ने 'सामाजिक सुरक्षा योजना ' की शुरूआत की है ?
उत्तर- नेपाल
नेपाल सरकार ने देश के औपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना शुरू की है ,नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस योजना की आधारशिला रखी.
5. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी किस देश में जी-20 शिखर सम्मलेन में भाग लेने पहुंचे है ?
उत्तर- अर्जेंटीना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित जी-20 शिखर सम्मलेन 2018 में भाग लेने पहुंचे , विदेश सचिव विजय गोखले के अनुसार , वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ एक त्रिपक्षीय बैठक में भाग लेंगे.
6. हाल ही में भारतीय अंग दान दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 27 नवंबर
दिल्ली में राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन द्वारा 9 वा भारतीय अंग दान दिवस आयोजित किया है जिसमे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने भाग लिया.
7. हाल ही में किस ऑस्कर विजेता और निर्देशक का निधन हो गया है ?
उत्तर- बर्नार्डो बर्टोलुची
'द लास्ट इम्पेरर ' के लिए ऑस्कर जीतने वाले और अपने कामुक नाटक 'लास्ट टैंगो इन पेरिस 'से दुनिया को रोमांचित करने वाले इटेलियन फिल्म निर्माता बर्नार्डो बर्टोलुची का निधन हो गया.
8. हाल ही में इसरो ने कितने विदेशी उपग्रहों के साथ भारत के HysIS उपग्रह लो लांच किया है ?
उत्तर- 30 उपग्रह
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो ) ने सफलतापूर्वक PSLV-C43 लांच किया है ,यह लांच श्री हरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर के पहले लांच पैड से हुआ था ,HysIS उपग्रह पेलोड में 360 किग्रा का द्रव्यमान जोड़ता है और छह देशो के 30 अन्य उपग्रहो के पास लांच किया गया है .
9. हाल ही में किस राज्य ने एकल आपातकालीन नंबर '112 ' लांच करने वाला पहला राज्य बन गया है ?
उत्तर- हिमांचल प्रदेश
हिमांचल प्रदेश एकल आपातकालीन नंबर '112 ' लॉन्च करने वाला पहला राज्य बन गया है यह आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र के माध्यम से पुलिस ,आग, स्वास्थ्य और अन्य हेल्पलाइन से जुड़ जयेगा.
10. हाल ही में किसने "मेकिंग ऑफ न्यू इंडिया " पुस्तक का अनावरण किया है ?
उत्तर- वित्त मंत्री अरुण जेटली
भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद को केंद्रीय वित्त मंत्री से 'मेकिंग ऑफ न्यू इंडिया' पुस्तक की पहली प्रति प्राप्त हुई ,इस पुस्तक को डॉ विबेक देबाय, डॉ अनिरबान गांगुली और श्री किशोर देसाई द्वारा सम्पादित किया गया है .
11. हाल ही में 'स्पंजबॉब स्क्वायरपैट्स ' के निर्माता का निधन हो गया उनका क्या नाम था ?
उत्तर- स्टीफन हिलनबर्ग
'स्पंजबॉब स्क्वायरपैट्स' के निर्माता स्टीफन हिलनबर्ग का 57 वर्ष की आयु में निधन हो गया है , मार्च 2017 में उनके मोटर न्यूरोन रोग (MND ) कहे जाने वाले एमियोट्रॉफिक लेटरल स्यलेरोसिस (ALS ) का निदान किया है .
12. हाल ही में व्हाट्सऍप बिजिनेस हेड के पद से किसने अपना इस्तीफा दे दिया है ?
उत्तर- नीरज अरोड़ा
व्हाट्सएप के चीफ बिजिनेस ऑफिसर नीरज अरोड़ा ने कंपनी में 7 वर्ष बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
13 हॉल ही में किस मंत्रालय ने एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP ) लांच किया है ?
उत्तर- स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थय सचिव सुश्री प्रीति सुदान, ने सात राज्यों में एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP ) सेगमेंट का सॉफ्ट-लांच किया.
14. हाल ही में "हौसला 2018 " का उद्घाटन कहा किया गया है ?
उत्तर- नई दिल्ली
नई दिल्ली में सचिव श्री राकेश श्रीवास्तव ने महिला बाल विकास मंत्रालय के द नेशनल फेस्टिवल फॉर चिल्ड्रन ऑफ चाइल्ड केयर इंस्टीटूशन (CCIs )-"हौसला 2018 " का उद्घाटन किया.
15. हाल ही में नासा इनसाइट लॉन्च के कितने महीनो बाद मंगल ग्रह पर उतरा है ?
उत्तर- 7 महीने
नासा के इनसाइट अंतरिक्ष यान लगभग 7 महीने , 458 मिलियन किलोमीटर की यात्रा और लाल ग्रह के वायुमंडल में 6.5 मिनट पैराशूट उड़ान के बाद मंगल ग्रह में उतरा.
16. हाल ही में केंद्र सरकार ने बिहार में राज्य राजमार्गो को अपग्रेड करने के लिए 200 मिलीयन डॉलर ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किस बैंक के साथ किये ?
उत्तर- एशियाई विकास बैंक ( ADB )
17. हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- अरविन्द सक्सेना
18. हाल ही में OYO ने रियल एस्टेट बिजिनेस के CEO के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
उत्तर- रोहित कापूर
19. हाल ही में किस गायक का निधन हो गया है ?
उत्तर- मोहम्मद अज़ीज
20. हाल ही में किसने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA ) के 14 वे स्थापना दिवस का उद्घाटन किया है ?
उत्तर- केंद्रीय मंत्री किरेन रिजजू
Question of a Day:-
1) हाल ही में 'सयाजी रत्न पुरस्कार ' किसे दिया गया है ?
a)मुकेश अम्बानी
b)सलमान खान
c)अमिताभ बच्चन
d)अक्षय कुमार
Thank you & Have a Nice Day !
All right are reserved under @copyright of Examguru-Rewaacademy.
No comments