Current Affairs 23-24 Nov. 2018 (Hindi)
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हाल ही में किसे "सयाजी रत्न पुरस्कार " दिया गया है ?
उत्तर- अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को पूर्व बड़ौदा'शासक सयाजीराव गायकवाड़ III'की याद में स्थापित तीसरे सयाजी रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति और प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को पूर्व में यह सम्मान प्राप्त हो चुका है.
2. हाल ही में किसे मैक्सिकन ऑर्डर ऑफ़ एज्टेक ईगल से पुरस्कृत किया गया है ?
उत्तर- प्रोफेसर एसपी गांगुली
जेएनयू के हिस्पैनिक अध्ययन के प्रोफेसर श्यामा प्रसाद गांगुली ने विदेशी नागरिको के लिए मैक्सिको के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'मैक्सिकन ऑर्डर ऑफ़ एज्टेक' जीता है, वह इस पुरस्कार को पाने वाले पहले भारतीय अकादमिक है.
3. हाल ही में किसे UNEP के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- जॉयस मसूया
तंजानिया राष्ट्रीयता की जॉयस मसूया को कार्यकारी निदेशक एरिक सोलहम के इस्तीफे के बाद सयुंक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP )की कार्यकारी निदेशका नियुक्त किया गया है.
4. हाल ही में किसने बीमा प्रीमियम भुगतान के लिए एलआईसी के साथ साझेदारी की है ?
उत्तर- patym (पेटीएम )
पेटीएम (one97 कम्युनिकेशन लिमिटेड ) ने अपने जीवन बीमा पर ऑनलाइन बीमा प्रीमियम भुगतान की पेशकश करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC )के साथ साझेदारी की है , सॉफ्टबैंक समर्थित पेटीएम LIC, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ , रिलायंस लाइफ और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस सहित 30 से अधिक बीमा कम्पनियो से प्रीमियम भुगतान समाधान प्रदान करेगा.
5. हाल ही में किसे व्हाट्सएप इंडिया का प्रमुख नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- अभिजीत बोस
फेसबुक इंक-स्वामित्व वाली मैसेजिंग सेवा व्हाट्सएप ने व्हाट्सएप इंडिया के प्रमुख के रूप में अभिजीत बोस नियुक्त किया है , यह स्थानीय इकाई जिसके झूठे संदेशो के फैलाव की जांच के लिए अगले वर्ष संचालन शुरू करेंगे.
6. हाल ही में कहा अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का उद्घाटन किया गया है ?
उत्तर- अगरतला (त्रिपुरा )
त्रिपुरा के गवर्नर प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने अगरतला ,त्रिपुरा में पर्यटन राज्य मंत्री के जे अल्फोंस और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव की उपस्थिति में उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए 7 वें अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का उद्घाटन किया गया.
7. हाल ही में किसने सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखी है ?
उत्तर- श्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 9 वी सीजीडी बोली-प्रकिया दौर के तहत 129 जिलों में 65 भौगोलिक क्षेत्रों में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB ) द्वारा सम्मानित, दूरस्थ भवन , नई दिल्ली में सिटी गैस वितरण (CGD ) की परियोजनाओ की आधारशिला रखी.
8. हाल ही में किसे फॉर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड 2018 मिला है ?
उत्तर- अजीम प्रेमजी
विप्रो के चैयरमेन अज़ीम प्रेमजी ने फॉर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स 2018, लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार जीता है , विप्रो राजस्व द्वारा भारत की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी है और अज़ीम प्रेमजी दूसरे सबसे अमीर भारतीय है.
9. भारत और संयुक्त अरब अमीरात सामरिक सम्मलेन कहा आयोजित होगा ?
उत्तर- अबू धाबी
भारत- संयुक्त अरब अमीरात सामरिक सम्मलेन का दूसरा संस्करण 27 नवंबर को राजधानी अबू धाबी में आयोजित किया जयेगा.
10. हाल ही में पूर्व भारतीय खिलाडी संदीप माइकल का निधन हुआ है उनका सम्बन्ध किस खेल से है ?
उत्तर- हॉकी
एशिया कप 2003 में स्वर्ण विजेता भारतीय जूनियर टीम का नेतृत्व करने वाले पूर्व भारतीय हॉकी खिलाडी संदीप माइकल का एक न्यूरोलॉजिकल समस्या से जूझने के बाद 33 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
11. हाल ही में भारतीय शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद इमरत खान का निधन हो गया उनका सम्बन्ध किससे है ?
उत्तर- सितार और सुरबहार
दुनिया भर में सितार और सुरबहार का प्रचार करने के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद इमरत खान का एक संक्षिप्त बीमारी के बाद अमेरिक में निधन हो गया ,वह 83 वर्ष के थे.
12. हाल ही में भारत सरकार ने एक कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है ,यह कहा से कहा तक बनेगा ?
उत्तर- डेरा बाबा नानक से करतारपुर गुरुद्वारा
भारत सरकार ने डेरा बाबा नानक से अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक एक कॉरिडोर बनाने की घोषणा की ताकि सिख श्रद्धालु गुरु नानक की कर्मस्थली करतारपुर गुरूद्वारे के दर्शन कर सके , 28 नवम्बर को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इस कॉरिडोर की नीव अंतर्राष्ट्रीय सीमा के बाद के हिस्से में रखेंगे जो पाकिस्तान में है.
13. हाल ही में पूर्व सांसद बैशनब चरण परिडा का निधन हो गया , वे किस राज्य के थे ?
उत्तर- ओडिशा
पूर्व राज्यसभा सांसद और नेता बैशनब चरण परिडा का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया वे मूलतः ओडिशा राज्य से सम्बन्ध रखते थे इन्होने कई राजनैतिक पार्टियों में काम किया है.
14. हाल ही में WHO के रिपोर्ट के अनुसार किस देश में सर्वाधिक मलेरिया में गिरावट देखी गई है ?
उत्तर- भारत
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO ) ने एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत एकमात्र देश है जिसने मलेरिया के मामलो में गिरावट दर्ज की है , भारत ने 24% प्रतिशत गिरावट दर्ज की है , मलेरिया प्लासमोडियम से फैलता है जिसे मादा एनोफ्लिज नाम का मच्छर लेकर उड़ता है.
15. हाल ही में भारत और किस देश के बीच दो तलवार-वर्ग मिसाइल फ्रिगेट के निर्माण का सौदा हुआ है ?
उत्तर- रूस
भारत और रूस ने भारतीय नौसेना के लिए गोवा में दो तलवार-वर्ग मिसाइल फ्रिगेट के निर्माण के लिए 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर का सौदा किया है.
16. हाल ही में फ्रेंच लीजियन ऑफ ऑनर अवार्ड से किसे सम्मानित किया है ?
उत्तर- विलियम पोलार्ड
फ़्रांसिसी सरकार ने हाल ही में फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान फ्रैंच लीजियन ऑफ ऑनर (French legion of honor ) अवॉर्ड से विलियम पोलार्ड को सम्मानित किया है ,कुछ समय पहले यह अवार्ड जवाहर सरीन को मिला था.
17. हाल ही में किसे यूनिसेफ का नवीनतम गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- मिली बॉबी ब्राउन
यूनिसेफ ने अपने नवीनतम गुडविल एम्बेसडर के लिए मिली बॉबी ब्राउन नाम की अभिनेत्री को बनाया जो मात्र 14 वर्ष की है यह अबतक की यूनिसेफ की सबसे काम उम्र की एम्बेस्डर है , यूनिसेफ का मुख्यालय न्यू यॉर्क शहर में है.
18. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पहली बार किस उत्पीड़न के विरुद्ध प्रस्ताव को मंजूरी दी है ?
उत्तर- यौन उत्पीड़न
संयुक्त राष्ट्र महासभा की तीसरी समिति द्वारा पहली बार यौन उत्पीड़न के खिलाफ एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है ,जिसमे यौन उत्पीड़न के खिलाफ एक आदर्श ढांचे का प्रस्ताव दिया गया है.
19. हाल ही में किसने "नासा-स्कोपस यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड 2018 " जीता ?
उत्तर- विमल चंद्र श्रीवास्तव
IIT रुड़की के प्रोफेसर विमल चंद्र श्रीवास्तव ने ' एनवायरनमेंटली साउंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट ' श्रेणी में ' नासा-स्कोपस यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड 2018' जीता है.
20. हाल ही में किसने लिन निंग BWAF विश्व जूनियर चैंपियनशिप में पुरुषो की एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता ?
उत्तर- लक्ष्य सेन
लिन निंग बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन मार्कहम, कनाडा में हुआ जिसमे भारत के शीर्ष जूनियर शटलर लक्ष्य सेन ने पुरुषो के एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.
Question of a Day :-
1. हाल ही में किस राज्य ने 'सशक्त महिला योजना " शुरू की है ?
a)हरियाणा
b) हिमांचल प्रदेश
c)पंजाब
d)ओडिशा
Thank You & Have a Nice Day!
No comments