Current Affairs 25-26 Nov. 2018 ( Hindi )
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हाल ही में आईआईसी महिला विश्व टी-20 चैम्पियन कौन सा देश बना है ?
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया
सर विलियम रिचर्ड्स स्टेडियम में आयोजित आईआईसी विश्व टी-20 फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर चौथी बार महिला टी-20 ख़िताब जीत लिया ,ऑस्ट्रेलिया की लेग ऑफ स्पिनर एशलेग गार्डनर को मैन ऑफ द मैच , और विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलिसा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.
2. हाल ही में आयोजित सैयद मोदी बैडमिंटन ग्रैंड प्रीमियम का ख़िताब किसने जीता ?
उत्तर- समीर वर्मा
भारतीय शटलर समीर वर्मा ने लखनऊ स्थित बीबीडी अकादमी में खेले गए सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन ग्रा. प्री. का ख़िताब लगातर दूसरी बार जीत लिया है ,फ़ाइनल में हुए मुकाबले में उन्होने अपने प्रतिद्वंदी चीन के ग्वांगझू को हराकर अपना ख़िताब बरक़रार रखा.
3. हाल ही में भारतीय संविधान दिवस कब मनाया जा रहा है ?
उत्तर- 26 नवम्बर
हर साल 26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है , इस दिन 1949 में संविधान अपनाया गया था जो 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था ,यह भारत के इतिहास में एक नए युग की शुरूआत को चिन्हित करता है.
4. हाल ही में विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप का ख़िताब किसने जीता है ?
उत्तर- मैरी कॉम
एमसी मैरी कॉम ने नई दिल्ली में 2018 एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में 48 किग्रा स्वर्ण जीतकर छः मुक्केबाज़ी विश्व ख़िताब जीतने वाली पहली महिला बनकर इतिहास बनाया है ,उन्होंने यह ख़िताब अपने प्रतिद्वंदी यूक्रेनी हन्ना ओखोटा को हराकर जीता.
5. हाल ही में हुई घोषणा के अनुसार 2019 में वर्ल्ड कांफ्रेंस ऑन लंग हेल्थ की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
उत्तर- भारत
एक वैश्विक संगठन ने घोषणा की है, कि 2019 में 50वा वर्ल्ड ऑन कांफ्रेंस लंग हेल्थ का आयोजन हैदराबाद में किया जायेगा.
6. नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा तीन दिन की यात्रा पर किस देश जायेगे ?
उत्तर- रूस
रक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया की इस यात्रा के दौरान रूस के साथ द्विपक्षीय रक्षा सम्बन्धो की मजबूत बनांने पर बातचीत होगी ,साथ ही रक्षा के क्षेत्र में सहयोग के नए आयाम भी तलाशे जायेगे.
7. हाल ही में भारत और किस देश के बीच पहली नीतिगत आर्थिक वार्ता हुई है ?
उत्तर- रूस
भारत और रूस के बीच पहली नीतिगत आर्थिक वार्ता रूस के सेंट पीटरबर्ग में हो रही है ,जिसमे भारत की तरफ से नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और रूस के तरफ से रुसी शिष्टमंडल आर्थिक विकास मंत्री मैक्सिम ओरेशिकन ने भाग लिया .
8. हाल ही में किस देश के विदेश मंत्री भारत आये हुए है ?
उत्तर- मालदीव
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद चार दिन की भारत यात्रा पर 24 नवंबर की नई दिल्ली पहुंचे , यह मालदीव में नई सरकार के गठन के बाद पहली उच्चस्तरीय यात्रा है ,मालदीव की राजधानी -माले है और यहाँ के नए राष्ट्रपति मोहम्मद इब्राहिम सोलिह है.
9. खेलो का ऑस्कर कहे जाने वाले लॉरियस अवॉर्ड्स 2019 की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
उत्तर-मोनाको
'ऑस्कर ऑफ स्पोर्ट्स 'लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2019 अगले साल 18 फरवरी को मोनाको में आयोजित किया जायेगा ,भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव , राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर लॉरियस अकादमी के सदस्य है .
10. हाल ही में विश्व टी-20 का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ?
उत्तर- टी-20 विश्वकप
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईआईसी ) ने घोषणा की हैं कि आइआइसी विश्व टी-20 को आइआइसी टी-20 विश्वकप के रूप में बदल दिया है , परिवर्तन पुरुषो और महिलाओ के क्रिकेट दोनों पर लागू होंगे, अगला विश्वकप 2020 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जयेगा.
11. हाल ही में किसने सीनियर राष्ट्रमंडल तलवारबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी है ?
उत्तर- भवानी देवी
भारतीय तलवारबाज़ सीए भवानी देवी ने ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में खेले जा रहे टूर्नामेंट में शनिवार को सीनियर राष्ट्रमंडल तलवारबाज़ी चैंपियनशिप के साब्रे स्पृधा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.
12. हाल ही में चर्चा में आई सेंटीनेलिस जनजातियाँ भारत के किस द्वीपों में रहते है ?
उत्तर- नार्थ अंडमान द्वीप
बीतो दिनों अंडमान के जंगलो में अमेरिकी टूटिस्ट की मौत के वजह से वहा रह रहे सेंटीनेसिस जनजाति के लोग फिर चर्चा में है ,अंडमान द्वीप के सेंटीनल कबीले दुनिया के सबसे अलग धलग कबीला मना गया है.
13. हाल ही में IFFI 2018 में किस फिल्ममेकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया है ?
उत्तर- डैन वोलमैन
इजराइल के फिल्ममेकर डैन वोलमैन को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2018 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया , इस वर्ष IFFI 2018 में इजराइल फोकस कंट्री है जबकि झारखण्ड को फोकस स्टेट चुना गया है.
14. किस भारतीय अभिनेत्री को एशिया प्रशांत स्क्रीन अवॉर्ड्स 2018 में FIAPF से सम्मानित किया जायेगा ?
उत्तर- नंदिता दास
29 नवम्बर को ब्रिसबेन में FIAPF (International Federation of Film Producers Association ) अवॉर्ड 2018 से भारतीय अभिनेत्री नंदिता दास को सम्मानित किया जायेगा.
15. पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 का एंथम सांग किस संगीतकार द्वारा तैयार किया जयेगा ?
उत्तर- ए आर रहमान
हाल ही में ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिसा में आयोजित किये जाने वाले हॉकी विश्वकप 2018 का एंथम सॉन्ग लांच किया है ,इसे ए. आर रहमान द्वारा तैयार किया गया है.
Question of a Day:-
1)हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ने " नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान "लांच किया है ?
a)गुजरात
b)हैदराबाद
c) उत्तर प्रदेश
d) हिमांचल प्रदेश
Thank you & Have a Nice Day!
All right are reserved under @copyright examguru-rewa academy
D
ReplyDeletewrong hai
DeleteC UP
ReplyDeletesahi hai
Deletesahi hai
ReplyDelete