Current Affairs 15th Nov.2018
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हाल ही में मध्य प्रदेश के नए मुख्य न्यायधीश कौन बने हैं ?
उत्तर- जस्टिस संजय सेठ (24 वे )
2. C40 मेयरो के शिखर सम्मेलन,2019 का आयोजन कहा किया जायेगा ?
उत्तर- कोपेनहेगेन ( डेनमार्क की राजधानी )
3. हाल ही में किसने राष्ट्रीय स्वास्थ प्रोफाइल,2018 की विशेषणत्मक रिपोर्ट जारी की ?
उत्तर- अश्वनी कुमार चौबे
4. हाल ही में मुँह के कैंसर पर आधारित पुस्तक का अनावरण किया गया है जिसका नाम है ?
उत्तर- अरिवु (लेखक -मुरली मोहन चुनथारु )
5. सयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (UNSC) ने 9 वर्षो के बाद किस देश के खिलाफ प्रतिबन्ध को हटाने के लिए सहमति व्यक्त की ?
उत्तर- एरिट्रिया (राजधानी- असमारा , महाद्वीप- अफ्रीका )
6. हाल ही में महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की शुरुआत कहाँ हुई है?
उत्तर - दिल्ली
7. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा "युवा सहकार योजना " शुरू की गई ?
उत्तर- कृषि मंत्रालय ( कृषि मंत्री - राधा मोहन सिंह )
8. हाल ही में मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा उच्च शिक्षा के लिए कौन से कार्यक्रम शुरू किये गए है?
उत्तर- LEAP & ARPIT
LEAP- Leadership for Acaemicains programme
ARPIT - Annual Refresher Programme in Teaching .
9. हाल ही में सरकार नेताजी सुभाषचंद्र बोस द्वारा पोर्ट ब्लेयर पर पहली बार तिरंगा फहराने की 75 वी वर्षगाठ पर कितने रूपये का सिक्का जारी किया ?
उत्तर- 75 रूपये
10. हाल ही में GSAT-29 संचार उपग्रह कहा से लांच किया गया ?
उत्तर- आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से
जीएसएटी-29 संचार उपग्रह इसरो के भू-समकालिक उपग्रह लांच वाहन (GSLV-MK III ) द्वारा आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से लांच किया गया !
11. हाल ही में सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ED ) के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- संजय मिश्रा
12. हाल ही में किसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ?
उत्तर- डॉ. मार्था फेरेल
13. हाल ही में यूपी कैबिनेट ने किन दो शहरो का पुनः नामकरण को मंजूरी दी ?
उत्तर- फैज़ाबाद को अयोध्या , अलाहाबाद को प्रयागराज
14. हाल ही में कुलगोल्ड को अंत्योदय योजना के तहत भारत का सर्वश्रेष्ठ ग्राम पुरस्कार मिला , यह किस राज्य में है ?
उत्तर- कर्नाटक
15. हाल ही में जारी पुस्तक "महाराणा प्रताप : अजेय योद्धा " के लेखक कौन है ?
उत्तर - रीमा हूजा
Quiz of a Day:-
b) 18th October
c) 23rd october
d) 25th October
Thank you & Have a Nice Day!
By Amit Awasthi
1. हाल ही में मध्य प्रदेश के नए मुख्य न्यायधीश कौन बने हैं ?
उत्तर- जस्टिस संजय सेठ (24 वे )
2. C40 मेयरो के शिखर सम्मेलन,2019 का आयोजन कहा किया जायेगा ?
उत्तर- कोपेनहेगेन ( डेनमार्क की राजधानी )
3. हाल ही में किसने राष्ट्रीय स्वास्थ प्रोफाइल,2018 की विशेषणत्मक रिपोर्ट जारी की ?
उत्तर- अश्वनी कुमार चौबे
4. हाल ही में मुँह के कैंसर पर आधारित पुस्तक का अनावरण किया गया है जिसका नाम है ?
उत्तर- अरिवु (लेखक -मुरली मोहन चुनथारु )
5. सयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (UNSC) ने 9 वर्षो के बाद किस देश के खिलाफ प्रतिबन्ध को हटाने के लिए सहमति व्यक्त की ?
उत्तर- एरिट्रिया (राजधानी- असमारा , महाद्वीप- अफ्रीका )
6. हाल ही में महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की शुरुआत कहाँ हुई है?
उत्तर - दिल्ली
7. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा "युवा सहकार योजना " शुरू की गई ?
उत्तर- कृषि मंत्रालय ( कृषि मंत्री - राधा मोहन सिंह )
8. हाल ही में मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा उच्च शिक्षा के लिए कौन से कार्यक्रम शुरू किये गए है?
उत्तर- LEAP & ARPIT
LEAP- Leadership for Acaemicains programme
ARPIT - Annual Refresher Programme in Teaching .
9. हाल ही में सरकार नेताजी सुभाषचंद्र बोस द्वारा पोर्ट ब्लेयर पर पहली बार तिरंगा फहराने की 75 वी वर्षगाठ पर कितने रूपये का सिक्का जारी किया ?
उत्तर- 75 रूपये
10. हाल ही में GSAT-29 संचार उपग्रह कहा से लांच किया गया ?
उत्तर- आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से
जीएसएटी-29 संचार उपग्रह इसरो के भू-समकालिक उपग्रह लांच वाहन (GSLV-MK III ) द्वारा आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से लांच किया गया !
11. हाल ही में सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ED ) के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- संजय मिश्रा
12. हाल ही में किसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ?
उत्तर- डॉ. मार्था फेरेल
13. हाल ही में यूपी कैबिनेट ने किन दो शहरो का पुनः नामकरण को मंजूरी दी ?
उत्तर- फैज़ाबाद को अयोध्या , अलाहाबाद को प्रयागराज
14. हाल ही में कुलगोल्ड को अंत्योदय योजना के तहत भारत का सर्वश्रेष्ठ ग्राम पुरस्कार मिला , यह किस राज्य में है ?
उत्तर- कर्नाटक
15. हाल ही में जारी पुस्तक "महाराणा प्रताप : अजेय योद्धा " के लेखक कौन है ?
उत्तर - रीमा हूजा
Quiz of a Day:-
- विश्व आघात दिवस (World Trauma Day ) कब मनाया गया ?
b) 18th October
c) 23rd october
d) 25th October
Thank you & Have a Nice Day!
17 October
ReplyDeleteSahi hai
DeleteAnswer- a
ReplyDeletesahi hai
Delete