Video Of Day

Breaking News

Current Affairs 01 April 2019 (Hindi)

https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/

         Exam Guru
                                         By Amit Awasthi    
                    

1. हॉल ही में किसके द्वारा 'EMISAT' सेटेलाइट के साथ PSLV C-45 रॉकेट लॉन्च किया गया है?
उत्तर- इसरो (ISRO)
       भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद (इसरो) ने अपने 47 वें ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) मिशन में उन्नत PSLV-C45 रॉकेट द्वारा 28 अन्य उपग्रहों के साथ एक उन्नत ख़ुफ़िया उपग्रह, EMISAT लॉन्च किया है.यह इसरो के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया है.इसरो के निदेशक - के. सिवान. मुख्यालय -बेंगलुरु स्थापना- 1969. 

2. हॉल ही में किसे 'प्रवासी भारतीय सम्मान' से सम्मानित किया गया है.
उत्तर- डॉ राजेंद्र जोशी 
      स्विस स्थित NRC वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र जोशी को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित किया गया है. स्विट्जरलैंड में भारतीय राजदूत सिबी जार्ज ने राष्ट्रपति द्वारा डॉ. जोशी को स्विट्जरलैंड में अपने निवास पर हस्तांतरित पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

3. हॉल ही में भारत और किस देश के बीच 'AUSINDEX 19'  द्वीपक्षीय अभ्यास विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया?
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया 
     आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विवार्षिक ,द्विपक्षीय अभ्यास  'AUSINDEX 19' का तीसरा संस्करण आयोजित किया जयेगा. यह अभ्यास पनडुब्बी रोधी युद्ध पर केंद्रित होगा. 'अभ्यास मालाबार' अमेरिका ,जापान और भारत के बीच एक नौसैनिक अभ्यास है.

4. हॉल ही में GAIL इंडिया लिमिटेड ने किसके साथ सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- भेल (BHEL)
      राज्य एक स्वामित्व वाली गैस उपयोगिता गेल इंडिया लिमिटेड कंपनी ने सौर ऊर्जा परियोजना के विकास में सहयोग के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमटेड (BHEL) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है.

5.हॉल ही में किस टेनिस खिलाडी ने अपना 101 वां कैरियर एकल ख़िताब जीता है ?
उत्तर- रोजर फेडरर 
      स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने यूएसए के जॉन इस्नर को सीधे सेटों में हराकर मियामी ओपन में अपने करियर का 101 वां खिताब जीत लिया है.फेडरर अब केवल अमेरिका के 109 करियर एकल ख़िताब विजेता जिमी कोनर्स से पीछे है.वह 20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले एकलौते खिलाडी है.

6. हॉल ही में कौन सी कंपनी एशिया में अपनी सबसे बड़ी ऊर्जा भण्डारण प्रणाली का निर्माण किया है?
उत्तर- टेस्ला 
      टेस्ला ने ऊर्जा की मांग को कम करने और जापान में ट्रेनों के लिए आपातकालीन बैकअप शक्ति प्रदान करने के लिए जपान में ओसाका ट्रेन स्पेशल पर एशिया में अपनी सबसे बड़ी ऊर्जा भण्डारण प्रणाली' विकसित की है.इसे जापान के ओसाका में एक रेलवे ऑपरेटर किंत्सु के साथ साझेदारी में लांच किया है.

7. हॉल ही में किन बैंको के विलय के प्रभावी होने के बाद 'बैंक ऑफ़ बड़ौदा 'देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है? 
उत्तर- देना बैंक और विजया बैंक
          विजय बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ़ बड़ौदा (बीओबी) में विलय प्रभावी हो गया है और पूर्व दोनों की सभी शाखाएं बीओबी की शाखाओं के रूप में कार्य करेगी. विलय की गई इकाई को सरकार से 5,042 करोड़ रूपये का फंड प्राप्त होगा. बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एमडी और सीईओ पी.एस जयकुमार है.और मुख्यालय वड़ोदरा में है.

8. हॉल ही में 100 युद्धपोत बनाने और वितरित करने वाला 'पहला भारतीय शिपयार्ड' कौन सा बन गया है.
उत्तर - जीआरएसई (GRSE )
        गार्डन रीच शिप बिल्डर्स एन्ड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE)100 युद्धपोत बनाने और वितरित करने वाला 'पहला भारतीय शिपयार्ड'  बन गया है.100 वे युद्धपोत के रूप में 'IN LCU L 56 ' भारतीय नौसेना को औपचारिक रूप से सौपा गया.GRSE के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वी.के सक्सेना है.

9. हॉल ही किस देश ने हॉकी का 'सुल्तान अज़लान शाह कप' 2019  जीता है ?
उत्तर- दक्षिण कोरिया 
     मलेशिया के इपोह में अज़लान शाह स्टेडियम में आयोजित 'सुल्तान अज़लान शाह कप' दक्षिण कोरिया ने भारत को हराकर अज़लान कप जीत लिया है.भारत विनियमन समय के 1-1 से समाप्त होने के बाद पेनेल्टी शूटआउट में 4 -2 से मैच हार गया.

10. हॉल ही में ICICI सिक्युरिटीज के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- विजय चंदोक 
    आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक विजय चंदोक को ICICI बैंक की सहायक कंपनी ICICI सिक्युरिटीज के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है.वह शिल्पा नवल कुमार का स्थान लेंगे.ICICI का मुख्यालय-मुंबई में है और बैंक की टैगलाइन - 'हम है ना! ' है.

Question of a Day:-
1. हॉल ही में युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम 'YUVIKA' किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?
a) ISRO 
b) DRDO 
C) NASA 
D) ONCG 

Thank You & Have a Nice Day!

All rights are reserved under @copyright_examguru-rewaacademy

No comments