Current Affairs 29-30 March 2019 (Hindi)
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में किसे BCCI के एड-हॉक एथिक्स अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- डी.के जैन
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त बीसीसीआई लोकपाल न्यायमूर्ति डी.के जैन अब एक तदर्थ आधार पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एथिक्स अधिकारी के रूप में काम करेंगे. पूर्व न्यायमूर्ति डी.के जैन को हॉल ही में बीसीसीआई के पहले लोकपाल के रूप में नियुक्त किया गया है.
2. हॉल ही में किसे भारत के बास्केटबॉल टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- बेसलिन मैटिक
खेल मंत्रालय ने 2010 के ईरान को एशियाई खेलो में कांस्य पदक दिलाने वाले बेसलिन मैटिक को भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने को सर्बियाई के नाम को मंजूरी दे दी है.
3. हॉल ही में किस भारतीय नोबेल पुरस्कार प्राप्तकर्ता को ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के 'बोडले पुरस्कार ' से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- अमर्त्य सेन
1998 में प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विश्व प्रसिद्ध बोडलियन लइब्रेरी द्वारा दिए जाने वाले सर्वोच्च पुरस्कार बोडले पुरस्कार ' से सम्मानित किया गया है.
4. हॉल ही में 'इंडियन फिस्कल फ़ेडरलिस्म' नामक पुस्तक का अनावरण किसके द्वारा किया गया है?
उत्तर- एन.के. सिंह
भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर और भारत के 14 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. वाई. वी. रेड्डी और तेलंगाना सरकार के सलाहकार डॉ जी. आर. रेड्डी द्वारा संयुक्त रूप से लिखी पुस्तक 'इंडियन फिस्कल फ़ेडरलिस्म' का अनावरण भारत के 15 वित्त आयोग के अध्यक्ष एन.के. सिंह द्वारा किया गया.
5. हॉल ही में भारत और किस देश ने 'देश-दर-देश' (CBC) रिपोर्ट को आदान -प्रदान करने के लिए एक समझौता किया है?
उत्तर- अमेरिका
भारत और अमेरिका ने देश-दर-देश रिपोर्ट के आदान-प्रदान के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है. इस कदम से कराधान से संबंधित मामले में अमेरिकी मुख्यालय वाली कंपनियों की सहायक कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी. समझौते में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष पीसी मोदी और भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर ने हस्ताक्षर किये.
6. हॉल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को किस देश के सर्वोच्च राज्य सम्मान 'कोडोर डे लांस एंडीज'सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- बोलीविया
बोलीविया की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बोलीविया के सर्वोच्च राज्य सम्मान 'कोडोर डे लांस एंडीज एल ग्रैडो डी ग्रान कॉलर' से सम्मानित किया गया है.संता क्रूज में आयोजित एक समारोह में बोलीविया के राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने उन्हें सम्मानित किया. बोलीविया की राजधानी -सुक्रे है और मुद्रा बोलिवियन बॉलीवियानो.
7. हाल ही में भारत की दूसरी सबसे बड़ी राज्य स्वामित्व वाली वित्तीय कंपनी कौन सी बनी है?
उत्तर- पीएफ़सी (PFC)
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) भारत की दूसरी सबसे बड़ी राज्य स्वामित्व वाली वित्तीय कम्पनी बन गई है.पीएफसी ने सरकार को 14,500 करोड़ रूपये हस्तांतरित करके आरईसी लिमिटेड में बहुमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.वर्तमान में राजीव शर्मा पीएफसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक है और मुख्यालय नई दिल्ली में है.
8. हॉल ही में कॉफी की कितने किस्मो को GI टैग प्रदान किया गया है ?
उत्तर- 5 किस्मो
आंतरिक व्यापार एवं उद्योग संवर्धन विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय , भारत सरकार ने हॉल ही में भारतीय कॉफी की पांच किस्मो को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया है.इनमे कूर्म अरेबिका कॉफी, बाबुबुदंगिरिस अरेबिका कॉफी ,चिकमगलूर कॉफी ,अरकू वैली अरेबिका कॉफी शामिल है.
9. हॉल ही में विप्रो ने 5G और AI क्षेत्रों में अनुसन्धान के लिए किसके साथ हस्ताक्षर किये है ?
उत्तर- आईआईटी खड़गपुर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIIT खड़गपुर) और वैश्विक सूचना प्रद्योगिकी ,परामर्श और व्यापार प्रक्रिया सेवा कंपनी विप्रो लिमिटेड ने 5G और AI क्षेत्रों में अनुसन्धान पर सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है.
10. हॉल ही में विश्व का सबसे ऊँचा मतदान केंद्र बना 'ताशींग ' किस राज्य में है ?
उत्तर- हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश का गांव 'ताशींग' 15,256 फिट की ऊंचाई पर स्थित अब दुनिया का सबसे ऊँचा मतदान केंद्र बन गया है.भारत चीन सीमा से लगभग 29 किमी. दूर यह मतदान केंद्र स्थित है.हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री -जय राम ठाकुर है और राज्यपाल - कप्तान सिंह सोलंकी.
Question of a Day:-
Thank You & Have a Nice Day !
All rights are reserved under @copyright_2019 Examguru-Rewaacademy
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में किसे BCCI के एड-हॉक एथिक्स अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- डी.के जैन
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त बीसीसीआई लोकपाल न्यायमूर्ति डी.के जैन अब एक तदर्थ आधार पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एथिक्स अधिकारी के रूप में काम करेंगे. पूर्व न्यायमूर्ति डी.के जैन को हॉल ही में बीसीसीआई के पहले लोकपाल के रूप में नियुक्त किया गया है.
2. हॉल ही में किसे भारत के बास्केटबॉल टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- बेसलिन मैटिक
खेल मंत्रालय ने 2010 के ईरान को एशियाई खेलो में कांस्य पदक दिलाने वाले बेसलिन मैटिक को भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने को सर्बियाई के नाम को मंजूरी दे दी है.
3. हॉल ही में किस भारतीय नोबेल पुरस्कार प्राप्तकर्ता को ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के 'बोडले पुरस्कार ' से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- अमर्त्य सेन
1998 में प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विश्व प्रसिद्ध बोडलियन लइब्रेरी द्वारा दिए जाने वाले सर्वोच्च पुरस्कार बोडले पुरस्कार ' से सम्मानित किया गया है.
4. हॉल ही में 'इंडियन फिस्कल फ़ेडरलिस्म' नामक पुस्तक का अनावरण किसके द्वारा किया गया है?
उत्तर- एन.के. सिंह
भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर और भारत के 14 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. वाई. वी. रेड्डी और तेलंगाना सरकार के सलाहकार डॉ जी. आर. रेड्डी द्वारा संयुक्त रूप से लिखी पुस्तक 'इंडियन फिस्कल फ़ेडरलिस्म' का अनावरण भारत के 15 वित्त आयोग के अध्यक्ष एन.के. सिंह द्वारा किया गया.
5. हॉल ही में भारत और किस देश ने 'देश-दर-देश' (CBC) रिपोर्ट को आदान -प्रदान करने के लिए एक समझौता किया है?
उत्तर- अमेरिका
भारत और अमेरिका ने देश-दर-देश रिपोर्ट के आदान-प्रदान के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है. इस कदम से कराधान से संबंधित मामले में अमेरिकी मुख्यालय वाली कंपनियों की सहायक कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी. समझौते में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष पीसी मोदी और भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर ने हस्ताक्षर किये.
6. हॉल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को किस देश के सर्वोच्च राज्य सम्मान 'कोडोर डे लांस एंडीज'सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- बोलीविया
बोलीविया की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बोलीविया के सर्वोच्च राज्य सम्मान 'कोडोर डे लांस एंडीज एल ग्रैडो डी ग्रान कॉलर' से सम्मानित किया गया है.संता क्रूज में आयोजित एक समारोह में बोलीविया के राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने उन्हें सम्मानित किया. बोलीविया की राजधानी -सुक्रे है और मुद्रा बोलिवियन बॉलीवियानो.
7. हाल ही में भारत की दूसरी सबसे बड़ी राज्य स्वामित्व वाली वित्तीय कंपनी कौन सी बनी है?
उत्तर- पीएफ़सी (PFC)
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) भारत की दूसरी सबसे बड़ी राज्य स्वामित्व वाली वित्तीय कम्पनी बन गई है.पीएफसी ने सरकार को 14,500 करोड़ रूपये हस्तांतरित करके आरईसी लिमिटेड में बहुमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.वर्तमान में राजीव शर्मा पीएफसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक है और मुख्यालय नई दिल्ली में है.
8. हॉल ही में कॉफी की कितने किस्मो को GI टैग प्रदान किया गया है ?
उत्तर- 5 किस्मो
आंतरिक व्यापार एवं उद्योग संवर्धन विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय , भारत सरकार ने हॉल ही में भारतीय कॉफी की पांच किस्मो को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया है.इनमे कूर्म अरेबिका कॉफी, बाबुबुदंगिरिस अरेबिका कॉफी ,चिकमगलूर कॉफी ,अरकू वैली अरेबिका कॉफी शामिल है.
9. हॉल ही में विप्रो ने 5G और AI क्षेत्रों में अनुसन्धान के लिए किसके साथ हस्ताक्षर किये है ?
उत्तर- आईआईटी खड़गपुर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIIT खड़गपुर) और वैश्विक सूचना प्रद्योगिकी ,परामर्श और व्यापार प्रक्रिया सेवा कंपनी विप्रो लिमिटेड ने 5G और AI क्षेत्रों में अनुसन्धान पर सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है.
10. हॉल ही में विश्व का सबसे ऊँचा मतदान केंद्र बना 'ताशींग ' किस राज्य में है ?
उत्तर- हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश का गांव 'ताशींग' 15,256 फिट की ऊंचाई पर स्थित अब दुनिया का सबसे ऊँचा मतदान केंद्र बन गया है.भारत चीन सीमा से लगभग 29 किमी. दूर यह मतदान केंद्र स्थित है.हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री -जय राम ठाकुर है और राज्यपाल - कप्तान सिंह सोलंकी.
Question of a Day:-
1.हॉल ही में किसे नौसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है ?
a) अजीत सिंह
b)सुनील लंबा
c) करमबीर सिंह
d) मनजीत कौर
Thank You & Have a Nice Day !
All rights are reserved under @copyright_2019 Examguru-Rewaacademy
No comments