Current Affairs 6 March 2019 (Hindi)
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में किसे राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- भगवान लाल साहनी
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) के अध्यक्ष के रूप में श्री भगवान लाल साहनी को नियुक्त किया गया है.वही आयोग के सदस्य के रूप में कौशलेन्द्र सिंह पटेल, सुधा यादव और आचार्य तल्लुजू को नियुक्त किया गया है.2018 में संसद द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अधिनियम, 1993 को रद्द करने के बाद राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया है.
2. हॉल ही में किन देशो ने सैन्य अभ्यास 'फाल ईगल 2019' को समाप्त करने का फैसला किया है?
उत्तर- अमेरिका और दक्षिण कोरिया
संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने अपने संयुक्त अभ्यास 'फाल ईगल' को समाप्त करने का फैसला किया है.इसके साथ ही एक अन्य सयुंक्त सैन्य अभ्यास 'कीय रेसोल्व' को भी समाप्त करने का फैसला किया है.अब इसके स्थान पर उन अभ्यासों को छोटे-छोटे अभ्यासो में विभाजित किया है.
3. हॉल ही में किस राज्य सरकार ने 'इंडियन बैंक' को सर्वश्रेष्ठ बैंक का पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
उत्तर- तमिलनाडु
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इंडियन बैंक को तमिलनाडु को महिलाओ के स्वयं सहायता समूहों ( SHGs) की जरुरतो को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए तमिलनाडु सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ बैंक का पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.इंडियन बैंक का मुख्यालय चेन्नई में है.यह पुरस्कार उन्हें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी द्वारा इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक एमके भट्टाचार्य को यह पुरस्कार दिया गए. तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित.
4. हॉल ही में विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 3 मार्च
वन्यजीवो के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए हर वर्ष 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है.इस तिथि को विश्व संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा २० दिसंबर 2013 को अपने 68 वे सत्र में विश्व वन्यजीव दिवस के रूप में मानाने की घोषणा की. इस वर्ष का विषय 'Life below water: for people and planet' है.
5. हॉल ही में नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग रिपोर्ट में देश का कौन सा जिला शीर्ष आकांक्षाात्मक जिला घोषित किया गया है?
उत्तर- हैलाकांडी (असम)
असम का हैलाकांडी जिला को देश के 112 एस्पिरेशनल जिलों में शीर्ष आकांक्षाात्मक जिला घोषित किया गया है. यह घोषणा नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग रिपोर्ट के अनुसार किया गया है. आकांक्षाात्मक जिले के रूप में पहली रैंक हासिल करने पर हैलाकांडी को 10 करोड़ रूपये आवंटन किया जयेगा. असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल है.और राज्यपाल -जगदीश मुखी है.
6. हॉल ही में किसके द्वारा 'वन नेशन वन कार्ड 'लॉन्च किया गया है?
उत्तर- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में मेट्रो सेवाओं और टोल टैक्स सहित कई प्रकार के अन्य परिवहन शुल्क का भुगतान करने में सक्षम लोगो को स्वदेशी रूप से विकसित 'राष्ट्रीय सामान्य गतिशीलता कार्ड ( NCMC) का शुभारंभ किया. वन नेशन वन कार्ड के रूप में डब किया गया है.
7. हॉल ही में 'मिसाइल सिस्टम अवार्ड ' से किसे सम्मानित किया गया है?
उत्तर- सतीश रेड्डी
देश के रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग (DRDO) के अध्यक्ष सतीश रेड्डी को अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ़ एरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स ने 2019 'मिसाइल सिस्टम अवार्ड' के सह विजेता के रूप में चुना है.सतीश रेड्डी 40 वर्ष में अमेरिका के बहार इस पुरस्कार द्वारा सम्मानित पहले व्यक्ति है.
8. हॉल ही में अमेरिकी मूल के 'ल्यूक पेरी' का निधन हो गया है, वे कौन थे ?
उत्तर- अमेरिकी अभिनेता
अमेरिकी अभिनेता ल्यूक पेरी का एक बड़े स्ट्रोक से पीड़ित होने से 52 वर्ष की उम्र में कैलिफोर्निया में निधन हो गया है.इन्होने बेवर्ली हिल्स 90210 और रिवरडेल में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध है.
9. हॉल ही में किसके द्वारा 'युवा विज्ञान कार्यक्रम' लॉच किया गया है?
उत्तर- इसरो
भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान परिषद (इसरो) ने 9 वी कक्षा में पढ़ने वाले स्कूली बचो के लिए एक युवा विज्ञान कार्यक्रम' शुरू किया है.इस कार्यक्रम में प्रत्येक राज्य और केंद्रशासित प्रदेशो से 3 छात्रों का चयन करने का प्रस्ताव है.इसरो के वर्तमान निदेशक-के. सिवान है और मुख्यालय बेंगलुरु है.
10. हॉल ही में कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कौन सी योजना शुरू की है?
उत्तर- परिवहन योजना
सरकार ने यूरोप और उत्तरी अमेरिका के कुछ देशो में कृषि वस्तुओ के निर्यात में बढ़ावा देने के उद्देश्य से कृषि उत्पादों के लिए परिवहन और विपरण में वित्तीय सहायता के लिए 'परिवहन और विपरण सहायता योजना शुरू की है.
11. हॉल ही में विश्व की सबसे नैतिक कंपनियों में से एक के रूप में किसे पुरस्कार प्रदान किया गया है?
उत्तर- टाटा स्टील
टाटा स्टील ने 2019 विश्व की सबसे नैतिक कंपनियों में से एक के रूप में पुरस्कार प्राप्त किया है.यह पुरस्कार अमेरिका के 'एथिस्फेयर इंस्टीट्यूट 'द्वारा दिया गया है.कंपनी को पहले भी 7 बार यह मान्यता दी गई है.
12. हॉल ही में भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास 'अल नगाह 2019' शुरू होगा?
उत्तर- ओमान
भारत और ओमान के बीच संयुक्त अभ्यास 'अल नगाह 2019' का तीसरा संस्करण इसी महीने 12 मार्च को 'जबल अल अख्तर पर्वत' पर शुरू होगा. ओमान की राजधानी मस्कत है और ओमनी रियाल है.ओमान के सुल्तान -काबूस बिन सैद अल सैद है.
Question of a Day:-
1) हॉल ही में वित्त आयोग के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a. शक्तिकांत दास
b. अजय नारायण झा
c. अजय माथुर
d. सुनील अरोड़ा
Thank You & Have a Nice Day !
All right are reserved under @copyrights_examguru-rewaacademy
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
1. हॉल ही में किसे राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- भगवान लाल साहनी
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) के अध्यक्ष के रूप में श्री भगवान लाल साहनी को नियुक्त किया गया है.वही आयोग के सदस्य के रूप में कौशलेन्द्र सिंह पटेल, सुधा यादव और आचार्य तल्लुजू को नियुक्त किया गया है.2018 में संसद द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अधिनियम, 1993 को रद्द करने के बाद राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया है.
2. हॉल ही में किन देशो ने सैन्य अभ्यास 'फाल ईगल 2019' को समाप्त करने का फैसला किया है?
उत्तर- अमेरिका और दक्षिण कोरिया
संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने अपने संयुक्त अभ्यास 'फाल ईगल' को समाप्त करने का फैसला किया है.इसके साथ ही एक अन्य सयुंक्त सैन्य अभ्यास 'कीय रेसोल्व' को भी समाप्त करने का फैसला किया है.अब इसके स्थान पर उन अभ्यासों को छोटे-छोटे अभ्यासो में विभाजित किया है.
3. हॉल ही में किस राज्य सरकार ने 'इंडियन बैंक' को सर्वश्रेष्ठ बैंक का पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
उत्तर- तमिलनाडु
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इंडियन बैंक को तमिलनाडु को महिलाओ के स्वयं सहायता समूहों ( SHGs) की जरुरतो को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए तमिलनाडु सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ बैंक का पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.इंडियन बैंक का मुख्यालय चेन्नई में है.यह पुरस्कार उन्हें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी द्वारा इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक एमके भट्टाचार्य को यह पुरस्कार दिया गए. तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित.
4. हॉल ही में विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 3 मार्च
वन्यजीवो के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए हर वर्ष 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है.इस तिथि को विश्व संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा २० दिसंबर 2013 को अपने 68 वे सत्र में विश्व वन्यजीव दिवस के रूप में मानाने की घोषणा की. इस वर्ष का विषय 'Life below water: for people and planet' है.
5. हॉल ही में नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग रिपोर्ट में देश का कौन सा जिला शीर्ष आकांक्षाात्मक जिला घोषित किया गया है?
उत्तर- हैलाकांडी (असम)
असम का हैलाकांडी जिला को देश के 112 एस्पिरेशनल जिलों में शीर्ष आकांक्षाात्मक जिला घोषित किया गया है. यह घोषणा नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग रिपोर्ट के अनुसार किया गया है. आकांक्षाात्मक जिले के रूप में पहली रैंक हासिल करने पर हैलाकांडी को 10 करोड़ रूपये आवंटन किया जयेगा. असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल है.और राज्यपाल -जगदीश मुखी है.
6. हॉल ही में किसके द्वारा 'वन नेशन वन कार्ड 'लॉन्च किया गया है?
उत्तर- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में मेट्रो सेवाओं और टोल टैक्स सहित कई प्रकार के अन्य परिवहन शुल्क का भुगतान करने में सक्षम लोगो को स्वदेशी रूप से विकसित 'राष्ट्रीय सामान्य गतिशीलता कार्ड ( NCMC) का शुभारंभ किया. वन नेशन वन कार्ड के रूप में डब किया गया है.
7. हॉल ही में 'मिसाइल सिस्टम अवार्ड ' से किसे सम्मानित किया गया है?
उत्तर- सतीश रेड्डी
देश के रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग (DRDO) के अध्यक्ष सतीश रेड्डी को अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ़ एरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स ने 2019 'मिसाइल सिस्टम अवार्ड' के सह विजेता के रूप में चुना है.सतीश रेड्डी 40 वर्ष में अमेरिका के बहार इस पुरस्कार द्वारा सम्मानित पहले व्यक्ति है.
8. हॉल ही में अमेरिकी मूल के 'ल्यूक पेरी' का निधन हो गया है, वे कौन थे ?
उत्तर- अमेरिकी अभिनेता
अमेरिकी अभिनेता ल्यूक पेरी का एक बड़े स्ट्रोक से पीड़ित होने से 52 वर्ष की उम्र में कैलिफोर्निया में निधन हो गया है.इन्होने बेवर्ली हिल्स 90210 और रिवरडेल में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध है.
9. हॉल ही में किसके द्वारा 'युवा विज्ञान कार्यक्रम' लॉच किया गया है?
उत्तर- इसरो
भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान परिषद (इसरो) ने 9 वी कक्षा में पढ़ने वाले स्कूली बचो के लिए एक युवा विज्ञान कार्यक्रम' शुरू किया है.इस कार्यक्रम में प्रत्येक राज्य और केंद्रशासित प्रदेशो से 3 छात्रों का चयन करने का प्रस्ताव है.इसरो के वर्तमान निदेशक-के. सिवान है और मुख्यालय बेंगलुरु है.
10. हॉल ही में कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कौन सी योजना शुरू की है?
उत्तर- परिवहन योजना
सरकार ने यूरोप और उत्तरी अमेरिका के कुछ देशो में कृषि वस्तुओ के निर्यात में बढ़ावा देने के उद्देश्य से कृषि उत्पादों के लिए परिवहन और विपरण में वित्तीय सहायता के लिए 'परिवहन और विपरण सहायता योजना शुरू की है.
11. हॉल ही में विश्व की सबसे नैतिक कंपनियों में से एक के रूप में किसे पुरस्कार प्रदान किया गया है?
उत्तर- टाटा स्टील
टाटा स्टील ने 2019 विश्व की सबसे नैतिक कंपनियों में से एक के रूप में पुरस्कार प्राप्त किया है.यह पुरस्कार अमेरिका के 'एथिस्फेयर इंस्टीट्यूट 'द्वारा दिया गया है.कंपनी को पहले भी 7 बार यह मान्यता दी गई है.
12. हॉल ही में भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास 'अल नगाह 2019' शुरू होगा?
उत्तर- ओमान
भारत और ओमान के बीच संयुक्त अभ्यास 'अल नगाह 2019' का तीसरा संस्करण इसी महीने 12 मार्च को 'जबल अल अख्तर पर्वत' पर शुरू होगा. ओमान की राजधानी मस्कत है और ओमनी रियाल है.ओमान के सुल्तान -काबूस बिन सैद अल सैद है.
Question of a Day:-
1) हॉल ही में वित्त आयोग के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a. शक्तिकांत दास
b. अजय नारायण झा
c. अजय माथुर
d. सुनील अरोड़ा
Thank You & Have a Nice Day !
All right are reserved under @copyrights_examguru-rewaacademy
No comments