Current Affairs 07 March 2019 (Hindi)
http://www.examguru-rewaacademy.com/
https://www.facebook.com/examgururewa/
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में 'अजादी के दीवाने ' संग्रहालय का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
उत्तर- नई दिल्ली
नई दिल्ली के लाल किले के परिसर में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने देश के स्वतंत्रता संग्राम के नायक को समर्पित 'अजादी के दीवाने' संग्रहालय का उद्घाटन किया है.यह संग्रहालय भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा बनाया गया है.
2. हॉल ही में भारत ने किस बैंक के साथ 25.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- विश्व बैंक
भारत सरकार ने, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार और विश्व बैंक ने व्यय प्रबंधन में राज्य के सुधारों का समर्थन करने के लिए 25.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री -भूपेश बघेल है और छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल. विश्व बैंक का मुख्यालय -वाशिंगटन, डीसी.
3. हॉल ही में किस देश ने मंदी के बीच अपने सकल घरेलु उत्पाद के लक्ष्य को 6.5 प्रतिशत तक घटाया है?
उत्तर- चीन
चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग ने चिंता व्यक्त की है कि देश अमेरिका के साथ चल रहे व्यापार युद्ध और आर्थिक मंदी के बीच विकास के लिए एक गंभीर और आर्थिक वातावरण का सामना करेगा,दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ने इस वर्ष अपने जीडीपी लक्ष्य को 6 से 6.50 प्रतिशत तक घटाया है.
4. हॉल ही में किस मोटर कंपनी ने इंटरनेशनल सस्टेनेबिलिटी 'ग्रीन एरा' पुरस्कार जीता है?
उत्तर- TVS मोटर
TVS मोटर कंपनी ने हाल ही में लिस्बन पुर्तगाल में इंटरनेशनल सस्टेनेबिलिटी अवार्ड -'ग्रीन एरा फॉर सस्टेनेबिलिटी अवार्ड' जीता है.टीवीएस कंपनी ने इसके साथ ही 'गुणवत्ता और व्ययसाय उत्कृष्टाता पुरस्कार' भी जीता है.TVS मोटर्स के सीईओ और निदेशक -केएन राधाकृष्णन है.
5. हॉल ही में 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 पुरस्कार' किसके द्वारा प्रदान किये है ?
उत्तर- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 पुरस्कार प्रदान किये है, स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार तीसरे वर्ष के लिए इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार प्रदान किया गया है.वही सबसे स्वच्छ राजधानी के रूप में भोपाल को पुरस्कृत किया गया.वही उत्तराखंड के गौचर को सर्वेक्षण में सर्वश्रेष्ठ गंगा टाउन के रूप में चुना गया.
6. हॉल ही में किसने 'SWAGAT' ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन गेटिंग सिस्टम लॉन्च किया है?
उत्तर- भारत इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BEL)
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ,भारत इलेक्ट्रिकल लिमिटेड ने SWAGAT-ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन गेटिंग सिस्टम लॉन्च किया है.पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो के फेज -1 के उद्घाटन के रूप में इस प्रणाली का शुभारंभ किया है.
7. हॉल ही में किस राज्य में आदिवासी जिलों में प्राचीन जनजातीय भाषा 'गोंडी' पढ़ायी जयेगी?
उत्तर- मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश में आदिवासी जिलों में प्राचीन जनजातीय भाषा गोंडी पढाई जाएगी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गोंडी को राज्य के आदिवासी बहुल जिलों के प्राथमिक शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया है.
8. हॉल ही में की देश ने जर्मन राजदूत को देश छोड़ने का आदेश दिया है ?
उत्तर- वेनेजुएला
वेनेजुएला सरकार ने जर्मन राजदूत डैनियल क्रिएनर को देश से निष्कासित करने की घोषणा की है. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार ने जर्मनी के राजदूत व्यक्ति को नान ग्रेटा घोषित किया है.उन्हें 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है.
9. हॉल ही में अंतरिक्ष यात्रियों के लिए 'ऑल फीमेल स्पेसवॉक ' का आयोजन किसके द्वारा किया जयेगा?
उत्तर- नासा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के लिए,नासा ने घोषणा की है कि वह पहली बार 'ऑल फीमेल स्पेसवॉक' का आयोजन करेगा,पहली महिला अंतरिक्ष स्पेसवॉक करने के लिए 2 अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच और एनी मैकक्लेन अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर निकलेगी.
10. हाल ही में कौन सा देश 'अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय 'का सदस्य बना है?
उत्तर- मलेशिया
अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय दुनिया का एकमात्र युद्ध अपराध अदालत है और इसका उद्देश्य राष्ट्रीय अदालतों के असमर्थ होने पर सबसे गलत व्यवहार पर मुकदमा चलना. मलेशिया 2002 में स्थापना के बाद, इसका 124 वां सदस्य बन गया है.2017 में बुरुंडी अदालत छोड़ने वाला पहला देश बन गया है.
Question of a Day :-
1) हॉल ही में भारत और किस देश के बीच 'मैनमति मैत्री अभ्यास' आयोजित किया गया ?
a. भूटान
b. बांग्लादेश
c. चीन
d. अफगानिस्तान
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyrights_2018-19 examguru-Rewaacademy
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
1. हॉल ही में 'अजादी के दीवाने ' संग्रहालय का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
उत्तर- नई दिल्ली
नई दिल्ली के लाल किले के परिसर में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने देश के स्वतंत्रता संग्राम के नायक को समर्पित 'अजादी के दीवाने' संग्रहालय का उद्घाटन किया है.यह संग्रहालय भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा बनाया गया है.
2. हॉल ही में भारत ने किस बैंक के साथ 25.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- विश्व बैंक
भारत सरकार ने, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार और विश्व बैंक ने व्यय प्रबंधन में राज्य के सुधारों का समर्थन करने के लिए 25.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री -भूपेश बघेल है और छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल. विश्व बैंक का मुख्यालय -वाशिंगटन, डीसी.
3. हॉल ही में किस देश ने मंदी के बीच अपने सकल घरेलु उत्पाद के लक्ष्य को 6.5 प्रतिशत तक घटाया है?
उत्तर- चीन
चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग ने चिंता व्यक्त की है कि देश अमेरिका के साथ चल रहे व्यापार युद्ध और आर्थिक मंदी के बीच विकास के लिए एक गंभीर और आर्थिक वातावरण का सामना करेगा,दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ने इस वर्ष अपने जीडीपी लक्ष्य को 6 से 6.50 प्रतिशत तक घटाया है.
4. हॉल ही में किस मोटर कंपनी ने इंटरनेशनल सस्टेनेबिलिटी 'ग्रीन एरा' पुरस्कार जीता है?
उत्तर- TVS मोटर
TVS मोटर कंपनी ने हाल ही में लिस्बन पुर्तगाल में इंटरनेशनल सस्टेनेबिलिटी अवार्ड -'ग्रीन एरा फॉर सस्टेनेबिलिटी अवार्ड' जीता है.टीवीएस कंपनी ने इसके साथ ही 'गुणवत्ता और व्ययसाय उत्कृष्टाता पुरस्कार' भी जीता है.TVS मोटर्स के सीईओ और निदेशक -केएन राधाकृष्णन है.
5. हॉल ही में 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 पुरस्कार' किसके द्वारा प्रदान किये है ?
उत्तर- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 पुरस्कार प्रदान किये है, स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार तीसरे वर्ष के लिए इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार प्रदान किया गया है.वही सबसे स्वच्छ राजधानी के रूप में भोपाल को पुरस्कृत किया गया.वही उत्तराखंड के गौचर को सर्वेक्षण में सर्वश्रेष्ठ गंगा टाउन के रूप में चुना गया.
6. हॉल ही में किसने 'SWAGAT' ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन गेटिंग सिस्टम लॉन्च किया है?
उत्तर- भारत इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BEL)
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ,भारत इलेक्ट्रिकल लिमिटेड ने SWAGAT-ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन गेटिंग सिस्टम लॉन्च किया है.पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो के फेज -1 के उद्घाटन के रूप में इस प्रणाली का शुभारंभ किया है.
7. हॉल ही में किस राज्य में आदिवासी जिलों में प्राचीन जनजातीय भाषा 'गोंडी' पढ़ायी जयेगी?
उत्तर- मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश में आदिवासी जिलों में प्राचीन जनजातीय भाषा गोंडी पढाई जाएगी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गोंडी को राज्य के आदिवासी बहुल जिलों के प्राथमिक शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया है.
8. हॉल ही में की देश ने जर्मन राजदूत को देश छोड़ने का आदेश दिया है ?
उत्तर- वेनेजुएला
वेनेजुएला सरकार ने जर्मन राजदूत डैनियल क्रिएनर को देश से निष्कासित करने की घोषणा की है. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार ने जर्मनी के राजदूत व्यक्ति को नान ग्रेटा घोषित किया है.उन्हें 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है.
9. हॉल ही में अंतरिक्ष यात्रियों के लिए 'ऑल फीमेल स्पेसवॉक ' का आयोजन किसके द्वारा किया जयेगा?
उत्तर- नासा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के लिए,नासा ने घोषणा की है कि वह पहली बार 'ऑल फीमेल स्पेसवॉक' का आयोजन करेगा,पहली महिला अंतरिक्ष स्पेसवॉक करने के लिए 2 अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच और एनी मैकक्लेन अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर निकलेगी.
10. हाल ही में कौन सा देश 'अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय 'का सदस्य बना है?
उत्तर- मलेशिया
अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय दुनिया का एकमात्र युद्ध अपराध अदालत है और इसका उद्देश्य राष्ट्रीय अदालतों के असमर्थ होने पर सबसे गलत व्यवहार पर मुकदमा चलना. मलेशिया 2002 में स्थापना के बाद, इसका 124 वां सदस्य बन गया है.2017 में बुरुंडी अदालत छोड़ने वाला पहला देश बन गया है.
Question of a Day :-
1) हॉल ही में भारत और किस देश के बीच 'मैनमति मैत्री अभ्यास' आयोजित किया गया ?
a. भूटान
b. बांग्लादेश
c. चीन
d. अफगानिस्तान
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyrights_2018-19 examguru-Rewaacademy
No comments