Current Affairs 26 March 2019 (Hindi)
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
1. हॉल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कितने देशो की आधिकारिक और राजकीय यात्रा पर गए है ?
उत्तर- 3 देशो के
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने क्रोएशिया, बोलिविया और चिली की आधिकारिक और राजकीय यात्रा पर इन देशो के नेताओ से मुलाकात कर व्यापार, निवेश और नवीकरणीय ऊर्जा में संबंधो को मजबूत करने की शुरुआत की.बोलिविया की राजधानी -सुक्रे है और मुद्रा बोलिवियन बोलीवियानो है. क्रोएशिया की राजधानी - जाग्रेब और मुद्रा क्रोएशियाई कुना है. और चिली की राजधानी - सैंटीयागो मुद्रा चिली पेसे.
2. हॉल ही में कौन IPL में 5,000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने है ?
उत्तर- सुरेश रैना
सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग में 5000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए है.चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोरे के खिलाफ IPL 2019 में ओपनर में 15 रन बनाने के बाद यह उपलब्धि हासिल की है.
3. हॉल ही में किसने जेट एयरवेज बोर्ड से अपना इस्तीफा दिया है ?
उत्तर- नरेश गोयल
जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और पत्नी अनीता गोयल ने क्रैश- स्ट्रैप एयरलाइन बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है.इनके साथ ही एक और निदेशक केविन नाईट ने भी इस्तीफा दे दिया है.बोर्ड ने बकाया ऋण के आर 1 के रूपांतरण पर ऋणदाताओं को 11.4 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने को भी मंजूरी दी.
4. हॉल ही में जारी डब्ल्यूईएफ के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर- 76 वां
भारत वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में 76 वे स्थान पर 2 स्थान ऊपर चला गया है. जिनेवा स्थिति वर्ल्ड इकनोमिक फोरम (WEF) द्वारा संकलित वार्षिक सूची में 115 अर्थव्यवस्थाओं को स्थान दिया गया है.सूची में शीर्ष देशो में स्वीडन और उसके बाद स्विट्जरलैंड और नर्वे है,डब्ल्यूईएफ के संस्थापक और अध्यक्ष क्लॉउस श्राव है. और मुख्यालय -स्विट्जरलैंड है.
5. हॉल ही में किसने AIBA के अध्यक्ष के पद से अपना इस्तीफा दिया है ?
उत्तर- गफूर रहीमोव
एमेच्योर इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन (AIBA) के अध्यक्ष गफूर रहीमोव ने अपने इस्तीफे की घोषणा करने हुए दावा किया कि राजनीति आधारित चर्चाएं संगठनों की प्रगति को नुकसान पंहुचा रही है.रहीमोव को अंतिम राष्ट्रपति द्वारा प्रतीस्थापित किया जयेगा.
6. हॉल ही में विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 23 मार्च
23 मार्च को प्रतिवर्ष विश्व मौसम विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन 1950 में मौसम विज्ञान संगठन (WMO) की स्थापना की उपलक्ष्य में मनाया जाता है.2019 का विषय - The son, The Earth and Weather' है. WMO का मुख्यालय - जिनेवा स्विट्जरलैंड में है.
7. हॉल ही में नवीन चावला द्वारा लिखित पुस्तक 'Every Vote Counts' का अनावरण किसके द्वारा किया गया ?
उत्तर- हामिद अंसारी (पूर्व राष्ट्रपति)
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला द्वारा लिखित पुस्तक 'Every Vote Count - The story of India's Elections' का अनावरण देश के पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा किया.
8. हॉल ही में नीति आयोग के 'फिनटेक कॉन्क्लेव' का आयोजन कहाँ किया गया है ?
उत्तर- नई दिल्ली
नई दिल्ली में नीति आयोग ने डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में एक दिवसीय फिनटेक कॉन्क्लेव का आयोजन किया. कॉन्क्लेव एक उद्घाटन आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया है.नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार है और सीईओ -अमिताभ कांत है.
9. हॉल ही में किसे 2019 के वैश्विक शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- पीटर तबीची
फ्रांसिस्कन धार्मिक व्यवस्था के एक सदस्य पीटर तबीची 2019 के लिए प्रतिष्ठित वैश्विक शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह समारोह दुबई में आयोजित किया था और हॉलीवुड अभिनेता हुइग जैकमैन द्वारा सम्मानित किया गया.
10. हॉल ही में किस हेलीकॉप्टर को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया है ?
उत्तर- चिनूक
औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना ने CH 47 F (I) चिनूक हैवी लिफ्ट हेलीकॉप्टरों को वायु सेना स्टेशन चंडीगढ़ में शामिल किया गया.वर्तमान में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ भारतीय वायुसेना के अध्यक्ष है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में, भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
a) 76 वां
b) 136 वां
c) 140 वां
d) 95 वां
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyrights_2019 Examguru-Rewaacademy
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
1. हॉल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कितने देशो की आधिकारिक और राजकीय यात्रा पर गए है ?
उत्तर- 3 देशो के
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने क्रोएशिया, बोलिविया और चिली की आधिकारिक और राजकीय यात्रा पर इन देशो के नेताओ से मुलाकात कर व्यापार, निवेश और नवीकरणीय ऊर्जा में संबंधो को मजबूत करने की शुरुआत की.बोलिविया की राजधानी -सुक्रे है और मुद्रा बोलिवियन बोलीवियानो है. क्रोएशिया की राजधानी - जाग्रेब और मुद्रा क्रोएशियाई कुना है. और चिली की राजधानी - सैंटीयागो मुद्रा चिली पेसे.
2. हॉल ही में कौन IPL में 5,000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने है ?
उत्तर- सुरेश रैना
सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग में 5000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए है.चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोरे के खिलाफ IPL 2019 में ओपनर में 15 रन बनाने के बाद यह उपलब्धि हासिल की है.
3. हॉल ही में किसने जेट एयरवेज बोर्ड से अपना इस्तीफा दिया है ?
उत्तर- नरेश गोयल
जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और पत्नी अनीता गोयल ने क्रैश- स्ट्रैप एयरलाइन बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है.इनके साथ ही एक और निदेशक केविन नाईट ने भी इस्तीफा दे दिया है.बोर्ड ने बकाया ऋण के आर 1 के रूपांतरण पर ऋणदाताओं को 11.4 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने को भी मंजूरी दी.
4. हॉल ही में जारी डब्ल्यूईएफ के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर- 76 वां
भारत वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में 76 वे स्थान पर 2 स्थान ऊपर चला गया है. जिनेवा स्थिति वर्ल्ड इकनोमिक फोरम (WEF) द्वारा संकलित वार्षिक सूची में 115 अर्थव्यवस्थाओं को स्थान दिया गया है.सूची में शीर्ष देशो में स्वीडन और उसके बाद स्विट्जरलैंड और नर्वे है,डब्ल्यूईएफ के संस्थापक और अध्यक्ष क्लॉउस श्राव है. और मुख्यालय -स्विट्जरलैंड है.
5. हॉल ही में किसने AIBA के अध्यक्ष के पद से अपना इस्तीफा दिया है ?
उत्तर- गफूर रहीमोव
एमेच्योर इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन (AIBA) के अध्यक्ष गफूर रहीमोव ने अपने इस्तीफे की घोषणा करने हुए दावा किया कि राजनीति आधारित चर्चाएं संगठनों की प्रगति को नुकसान पंहुचा रही है.रहीमोव को अंतिम राष्ट्रपति द्वारा प्रतीस्थापित किया जयेगा.
6. हॉल ही में विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 23 मार्च
23 मार्च को प्रतिवर्ष विश्व मौसम विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन 1950 में मौसम विज्ञान संगठन (WMO) की स्थापना की उपलक्ष्य में मनाया जाता है.2019 का विषय - The son, The Earth and Weather' है. WMO का मुख्यालय - जिनेवा स्विट्जरलैंड में है.
7. हॉल ही में नवीन चावला द्वारा लिखित पुस्तक 'Every Vote Counts' का अनावरण किसके द्वारा किया गया ?
उत्तर- हामिद अंसारी (पूर्व राष्ट्रपति)
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला द्वारा लिखित पुस्तक 'Every Vote Count - The story of India's Elections' का अनावरण देश के पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा किया.
8. हॉल ही में नीति आयोग के 'फिनटेक कॉन्क्लेव' का आयोजन कहाँ किया गया है ?
उत्तर- नई दिल्ली
नई दिल्ली में नीति आयोग ने डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में एक दिवसीय फिनटेक कॉन्क्लेव का आयोजन किया. कॉन्क्लेव एक उद्घाटन आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया है.नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार है और सीईओ -अमिताभ कांत है.
9. हॉल ही में किसे 2019 के वैश्विक शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- पीटर तबीची
फ्रांसिस्कन धार्मिक व्यवस्था के एक सदस्य पीटर तबीची 2019 के लिए प्रतिष्ठित वैश्विक शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह समारोह दुबई में आयोजित किया था और हॉलीवुड अभिनेता हुइग जैकमैन द्वारा सम्मानित किया गया.
10. हॉल ही में किस हेलीकॉप्टर को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया है ?
उत्तर- चिनूक
औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना ने CH 47 F (I) चिनूक हैवी लिफ्ट हेलीकॉप्टरों को वायु सेना स्टेशन चंडीगढ़ में शामिल किया गया.वर्तमान में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ भारतीय वायुसेना के अध्यक्ष है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में, भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
a) 76 वां
b) 136 वां
c) 140 वां
d) 95 वां
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyrights_2019 Examguru-Rewaacademy
No comments