Current Affairs 24-25 March 2019 ( Hindi)
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
1. हाल ही में किसे नौसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर - वाइस एडमिरल कर्मवीर सिंह
भारत सरकार ने वाइस एडमिरल कर्मवीर सिंह को नव सेना स्टाफ का अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है वह नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा स्थान लेंगे जो 31 मई 2019 को सेवा निर्मित होंगे प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है .
Thank You & Have a Nice Day:-
All rights are reserved under @copyright_2019 examguru-Rewaacademy
2. हाल ही में विश्व टीवी दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर- 24 मार्च
प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्व क्षय रोग (टी.बी )दिवस के रूप में टी.बी जैसी विनाशकारी बीमारी के सामाजिक और आर्थिक परिणामों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने तथा इस महामारी को समाप्त करने के उद्देश्य से यह प्रयास किया गया है .विश्व टीवी दिवस 2019 का ' इट्स टाइम' है.
उत्तर- 24 मार्च
प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्व क्षय रोग (टी.बी )दिवस के रूप में टी.बी जैसी विनाशकारी बीमारी के सामाजिक और आर्थिक परिणामों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने तथा इस महामारी को समाप्त करने के उद्देश्य से यह प्रयास किया गया है .विश्व टीवी दिवस 2019 का ' इट्स टाइम' है.
3. हाल ही में किसने देश के पहले लोकपाल के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर- जस्टिस पीसी घोष
देश के पहले लोकपाल के रूप में जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष को राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद ने राष्ट्रपति भवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस पीसी घोष को देश के पहले भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल का नाम दीया गया है.
4. हाल ही में किस देश ने SAFF महिला चैंपियनशिप जीती है ?
उत्तर- भारत
भारत ने दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ SAAF महिला चैंपियनशिप को पांचवी बार जीत लिया है अपनी लगातार जीत को बरकरार रखते हुए भारत ने नेपाल के विराटनगर में मेजबान नेपाल को 3-1 से हरा दिया .इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2010 में हुई .
5. हाल ही में किसके द्वारा 'शिक्षा वाणी 'ऐप लॉन्च किया गया है ?
उत्तर- सीबीएसई (CBSE)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक नया पॉडकास्ट एप शिक्षा वाणी लॉन्च किया है यह छात्रों और अभिभावकों को समय पर महत्वपूर्ण सूचनाओं प्रसार करेगा वर्तमान में सीबीएसई के अध्यक्ष अनीता करवाल है इसका मुख्यालय नई दिल्ली मे है.
6.हाल ही मे किस भारतीय बैंक ने बैंक ऑफ चाइना के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
उत्तर- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई )
देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने व्यापारिक अवसरों को बढ़ावा देने के लिए बैंक ऑफ चाइना के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए . एसबीआई के अध्यक्ष रजनीश कुमार हैं इसका मुख्यालय मुंबई में है एसबीआई की स्थापना 1 जुलाई 1955 मैं हुई.
7.हॉल ही में किस देश ने अपनी राजधानी बदलकर 'नूरसुल्तान ' कर दिया है?
उत्तर- कज़ाकिस्तान
कजाकिस्तान ने अपनी राजधानी अस्ताना से बदलकर नूरसुल्तान कर दिया है.यह फैसला कज़ाकिस्तान के निवर्तमान नेता नूरसुल्तान नज़रबायेव को सम्मानित करने के लिए किया गया है.जिन्होंने 30 वर्षो तक सेवा की. यह घोषणा कस्सयम जोमार्ट टोकायव के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद हुई.
8. हॉल ही में भारत -प्रशांत सहयोग पर उच्च स्तरीय संवाद (HLD-IPC) कहाँ आयोजित की गई है?
उत्तर- जकार्ता
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में पहली भारत -प्रशांत सहयोग पर उच्च स्तरीय संवाद (HLD-IPC) आयोजित की गई.जिसका विषय 'Towards a peaceful, prosperous, and Inclusive Region' है. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति 'जोको विडोडो है.
9. हॉल ही में किस देश ने 'असॉल्ट हथियारों ' पर प्रतिबंध लगाया है ?
उत्तर- न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च हत्याकांड के बाद हमला करने वाले हथियारों पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है.जिसमे 50 लोगो की हत्या की गई थी.न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने यह घोषणा की है.न्यूजीलैंड की राजधानी बेलिंगटन है और मुद्रा न्यूजीलैंड डॉलर.
10. हॉल ही में 'विशेष ओलंपिक खेलों ' में भारत ने कितने पदक जीते है ?
उत्तर- 368 पदक
संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में आयोजित 'विशेष ओलंपिक विश्व ग्रीष्मकालीन खेलो में 368 पदक जीते है जिसमे 85 स्वर्ण ,154 रजत और 129 कांस्य पदक शामिल है.भारतीय पॉवरलिफ्टर्स ने सर्वाधिक 20 स्वर्ण 33 रजत और 43 कांस्य पदक जीते है. अगला विशेष ओलंपिक खेल 2021 में स्वीडन में आयोजित होने वाला है.
11. हॉल ही में जारी 'वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट ' में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
उत्तर- 140 वां
संयुक्त राष्ट्र के लिए सतत विकास समाधान नेटवर्क द्वारा जारी की गई 'वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट' में 156 देशो में भारत को 140 वां स्थान प्राप्त हुआ है.वही दूसरे वर्ष 'फ़िनलैंड सूची में सबसे ऊपर है, डेनमार्क दूसरे स्थान पर है.पाकिस्तान 67 वे, चीन 93 ,भूटान 95 , बांग्लादेश 125 और श्रीलंका 130 वे जबकि सूची में सबसे नीचे 'दक्षिण सूडान 'है.
12. हॉल ही में कौन सी 'रेलवे कोच फैक्ट्री ' दुनिया की सबसे बड़ी रेल कोच निर्माता बन गई है?
उत्तर- इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (चेन्नई)
भारतीय रेलवे की चेन्नई स्थिति इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने अपने उत्पादन में 40% की रिकॉर्ड वृद्धि के बाद शीर्ष चीनी निर्माताओं को पीछे छोड़ दिया है.इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने चीनी निर्माताओं द्वारा 2600 कोचों की तुलना में अप्रैल 18 से फरवरी 19 तक 2919 कोचों का निर्माण किया है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में 'विश्व जल दिवस' कब मनाया गया है ?
a) 23 मार्च
b) 21 मार्च
c) 22 मार्च
d) 24 मार्च
Thank You & Have a Nice Day:-
All rights are reserved under @copyright_2019 examguru-Rewaacademy
No comments