Current Affairs 11-12 Feb. 2019 (Hindi)
Exam Guru
1. हाल ही में किस भरोत्तोलक भारतीय खिलाड़ी ने थाईलैंड में 'ईजीएटी कप ' में स्वर्ण पदक जीता है?
उत्तर- मीराबाई चानू
विश्व चैंपियन भारतीय भारोत्तोलक साइखोम मीराबाई चानू ने थाईलैंड में 'ईजीएटी कप ' में स्वर्ण पदक जीता है. चानू ने सिल्वर लेवल ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट में 192 किग्रा. के प्रयास 48 किग्रा. वर्ग का स्वर्ण जीता.
2. हॉल ही में सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप कहाँ शुरू हुई है?
उत्तर- गुहावटी
सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का 83वां संस्करण गुहावटी में आरंभ हुआ, मौजूदा चैंपियनशिप साइना नेहवाल और पिछले संस्करण की उपविजेता पीवी सिंधु महिला एकल में सबसे बड़ी आकर्षण का केंद्र होगी.
3. हाल ही में इंटरनेशनल डे ऑफ़ वीमेन एंड गर्ल इन साइंस कब मनाया गया है?
उत्तर- 11 फरवरी
विज्ञान और प्रौद्योगिक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिलाओ और लड़कियों के सम्मान के लिए 11 फ़रवरी को इंटरनेशनल डे ऑफ़ वीमेन एंड गर्ल इन साइंस के रूप में मनाया जाता है.संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2015 में 11 फरवरी को इंटरनेशनल डे ऑफ़ वीमेन एंड गर्ल इन साइंस के रूप में मनाने का निर्णय लिया.
4. हॉल ही में किसे भूटान में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- रूचिरा कंबोज
1987 कैडर भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी ,रुचिरा कंबोज को भूटान में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है, वह 2017 में दक्षिण अफ्रीका में भारत के उच्चायुक्त के रूप में सेवारत है.
5. हॉल ही में किसे कैनेडियन सिनेमा अकादमी द्वारा 'लाइफटाइम अचीवमेन्ट अवार्ड' से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- दीपा मेहता
इंडो-कनाडाई फिल्म निर्माता दीपा मेहता को अकादमी ऑफ़ कैनेडियन सिनेमा एंड टेलीविज़न द्वारा 'लाइफटाइम अचीवमेन्ट अवार्ड' से सम्मानित किया गया है,दीपा मेहता को उनके एलिमेंट्स ट्रिलॉजी ' फायर,अर्थ और वॉटर ' के लिए जाना जाता है.
6. हॉल ही में किसने चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर ख़िताब जीता है ?
उत्तर- कोरेंटिन माटेट
टेनिस में फ़्रांस के कोरेंटिन माटेट ने एकल फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के एंड्रू हैरिस को हराकर चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर ख़िताब जीता है.यह कोरेंटिन माटेट का दूसरा ख़िताब है.
7. हॉल ही में किसके द्वारा मथुरा में मेगा फ़ूड पार्क की आधारशिला रखी गई है ?
उत्तर-केंद्रीय मंत्री हरसिमरत सिंह कौर
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत सिंह कौर बादल ने मथुरा में छत्ता बरसाना सड़क पर एक मेगा फ़ूड पार्क की आधारशिला रखी है. लगभग 121 करोड़ रूपये की लागत से 57 एकड़ से अधिक भूमि में मेगा फ़ूड पार्क स्थापित होगा.
8. हॉल ही में किसके द्वारा ग्रेटर नोएडा में 13वे 'PETROTECH-2019' का उद्घाटन किया गया है?
उत्तर- पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
13वां अंतर्राष्ट्रीय तेल और गैस सम्मलेन 'PETROTECH-2019' इंडिया एक्सपो मार्ट का उद्घटान केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने ग्रेटर नोएडा में किया, सम्मेलन का विषय 'collaborating for sustainable and secure energy Aceess for all' है.
9. हॉल ही में किसे अफ़्रीकी संघ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
उत्तर- अब्देल-फतह अल सिसी (मिस्त्र के राष्ट्रपति)
मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल सिसी को इथोयोपिया के महाद्वीप निकाय शिखर सम्मलेन में अफ़्रीकी संघ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया.वह रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कैगमें का स्थान लेंगे.
10. हॉल ही में किस भारतीय युद्धपोत ने 'Ex CutClass Express 2019' अभ्यास में भाग लिया है?
उत्तर- INS त्रिकंद
भारतीय नौसेना ने अग्रंपक्ति युद्धपोत आईएनएस त्रिकंद ने एक बहु राष्ट्रीय प्रशिक्षण अभ्यास 'Ex CutClass Express 2019' में भाग लिया,वार्षिक अभ्यास कटलैस एक्सप्रेस को यु. एस. अफ्रीका कमांड द्वारा प्रायोजित किया जाता है और नौसेना बलों अफ्रीका द्वारा संचालित किया जाता है.
11. हॉल ही में किसके द्वारा विशाखापत्तनम स्ट्रेटजिक पेट्रोलियम रिज़र्व सुविधा का उद्घटान किया है?
उत्तर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 1.33 मिलियन मीट्रिक टन क्षमता वाले विशाखापत्तनम पेट्रोलियम रिज़र्व सुविधा को राष्ट्र को राष्ट्र को समर्पित किया है. उन्होंने कृष्णा गोदावरी अपतटीय बेसिन में स्थित तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड और एस 1 विकास परियोजना का उद्घटान किया है.
Question of a Day :-
1.हॉल ही में 'बूरी बूट योलो त्योहार' कहाँ मनाया गया है?
a) आंध्र प्रदेश
b) अरुणांचल प्रदेश
c) महाराष्ट्र
d) मणिपुर
विश्व चैंपियन भारतीय भारोत्तोलक साइखोम मीराबाई चानू ने थाईलैंड में 'ईजीएटी कप ' में स्वर्ण पदक जीता है. चानू ने सिल्वर लेवल ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट में 192 किग्रा. के प्रयास 48 किग्रा. वर्ग का स्वर्ण जीता.
2. हॉल ही में सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप कहाँ शुरू हुई है?
उत्तर- गुहावटी
सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का 83वां संस्करण गुहावटी में आरंभ हुआ, मौजूदा चैंपियनशिप साइना नेहवाल और पिछले संस्करण की उपविजेता पीवी सिंधु महिला एकल में सबसे बड़ी आकर्षण का केंद्र होगी.
3. हाल ही में इंटरनेशनल डे ऑफ़ वीमेन एंड गर्ल इन साइंस कब मनाया गया है?
उत्तर- 11 फरवरी
विज्ञान और प्रौद्योगिक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिलाओ और लड़कियों के सम्मान के लिए 11 फ़रवरी को इंटरनेशनल डे ऑफ़ वीमेन एंड गर्ल इन साइंस के रूप में मनाया जाता है.संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2015 में 11 फरवरी को इंटरनेशनल डे ऑफ़ वीमेन एंड गर्ल इन साइंस के रूप में मनाने का निर्णय लिया.
4. हॉल ही में किसे भूटान में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- रूचिरा कंबोज
1987 कैडर भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी ,रुचिरा कंबोज को भूटान में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है, वह 2017 में दक्षिण अफ्रीका में भारत के उच्चायुक्त के रूप में सेवारत है.
5. हॉल ही में किसे कैनेडियन सिनेमा अकादमी द्वारा 'लाइफटाइम अचीवमेन्ट अवार्ड' से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- दीपा मेहता
इंडो-कनाडाई फिल्म निर्माता दीपा मेहता को अकादमी ऑफ़ कैनेडियन सिनेमा एंड टेलीविज़न द्वारा 'लाइफटाइम अचीवमेन्ट अवार्ड' से सम्मानित किया गया है,दीपा मेहता को उनके एलिमेंट्स ट्रिलॉजी ' फायर,अर्थ और वॉटर ' के लिए जाना जाता है.
6. हॉल ही में किसने चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर ख़िताब जीता है ?
उत्तर- कोरेंटिन माटेट
टेनिस में फ़्रांस के कोरेंटिन माटेट ने एकल फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के एंड्रू हैरिस को हराकर चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर ख़िताब जीता है.यह कोरेंटिन माटेट का दूसरा ख़िताब है.
7. हॉल ही में किसके द्वारा मथुरा में मेगा फ़ूड पार्क की आधारशिला रखी गई है ?
उत्तर-केंद्रीय मंत्री हरसिमरत सिंह कौर
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत सिंह कौर बादल ने मथुरा में छत्ता बरसाना सड़क पर एक मेगा फ़ूड पार्क की आधारशिला रखी है. लगभग 121 करोड़ रूपये की लागत से 57 एकड़ से अधिक भूमि में मेगा फ़ूड पार्क स्थापित होगा.
8. हॉल ही में किसके द्वारा ग्रेटर नोएडा में 13वे 'PETROTECH-2019' का उद्घाटन किया गया है?
उत्तर- पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
13वां अंतर्राष्ट्रीय तेल और गैस सम्मलेन 'PETROTECH-2019' इंडिया एक्सपो मार्ट का उद्घटान केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने ग्रेटर नोएडा में किया, सम्मेलन का विषय 'collaborating for sustainable and secure energy Aceess for all' है.
9. हॉल ही में किसे अफ़्रीकी संघ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
उत्तर- अब्देल-फतह अल सिसी (मिस्त्र के राष्ट्रपति)
मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल सिसी को इथोयोपिया के महाद्वीप निकाय शिखर सम्मलेन में अफ़्रीकी संघ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया.वह रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कैगमें का स्थान लेंगे.
10. हॉल ही में किस भारतीय युद्धपोत ने 'Ex CutClass Express 2019' अभ्यास में भाग लिया है?
उत्तर- INS त्रिकंद
भारतीय नौसेना ने अग्रंपक्ति युद्धपोत आईएनएस त्रिकंद ने एक बहु राष्ट्रीय प्रशिक्षण अभ्यास 'Ex CutClass Express 2019' में भाग लिया,वार्षिक अभ्यास कटलैस एक्सप्रेस को यु. एस. अफ्रीका कमांड द्वारा प्रायोजित किया जाता है और नौसेना बलों अफ्रीका द्वारा संचालित किया जाता है.
11. हॉल ही में किसके द्वारा विशाखापत्तनम स्ट्रेटजिक पेट्रोलियम रिज़र्व सुविधा का उद्घटान किया है?
उत्तर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 1.33 मिलियन मीट्रिक टन क्षमता वाले विशाखापत्तनम पेट्रोलियम रिज़र्व सुविधा को राष्ट्र को राष्ट्र को समर्पित किया है. उन्होंने कृष्णा गोदावरी अपतटीय बेसिन में स्थित तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड और एस 1 विकास परियोजना का उद्घटान किया है.
Question of a Day :-
1.हॉल ही में 'बूरी बूट योलो त्योहार' कहाँ मनाया गया है?
a) आंध्र प्रदेश
b) अरुणांचल प्रदेश
c) महाराष्ट्र
d) मणिपुर
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reservd under @copyright_2018 examguru-Rewaacademy.com
No comments