Current Affairs 5 Dec. 2018 (Hindi)
http://www.examguru-rewaacademy.com/
1. हाल ही में भारतीय नौसेना दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 4 दिसंबर
1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान समुद्री सेना की भूमिका के सम्मान में यह दिन मनाया जाया है ,तब भारतीय युद्धपोतों ने कराची बंदरगाह पर हमला किया था और पश्चिमी तट पर पाकिस्तानी परिचालनों को सफलतापूर्वक क्षति पहुंचाई थी ,तब से 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है.
2. हाल ही में किसे देश का नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- अजय नारायण झा
व्यय विभाग के सचिव अजय नारायण झा को 30 नवंबर को सेवानिवृत हुए हसमुख अधिया के बाद नए वित्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.
3. हाल ही में सरकार ने किस बैंक के साथ ओडिशा में कौशल विकास परियोजना के लिए 85 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किये ?
उत्तर- एशियाई विकास बैंक (ADB )
ओडिसा में कौशल विकास पर्यावरण प्रणाली में सुधार के लिए केंद्र और एशियाई विकास बैंक ने 85 मिलियन डॉलर के ऋण पर वित्त मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव समीर कुमार खरे और एडीबी के भारतीय निदेशक केनिची योकायमा ने हस्ताक्षर किये.
4. हाल ही में किस खिलाडी ने बैलोन डीओआर 2018 का ख़िताब जीता है ?
उत्तर- लुका मैड्रिक
रियल मैड्रिक और क्रोएशिया के मिडफील्डर लुका मैड्रिक ने पेरिस में बैलोन डीओआर 2018 जीता , रोनाल्डो और मेसी के अलावा यह पुरस्कार जीतने वाले अंतिम खिलाडी 2007 में ब्राज़ील के महान काका थे.
5. हाल ही में ISSF की न्यायधीश समिति में चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?
उत्तर- पवन सिंह
पवन सिंह इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) को न्यायधीश समिति के सात सदस्यों मे से एक चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए है , श्री सिंह नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के संयुक्त महासचिव पद पर भी है .
6. हाल ही में किस योजना के तहत " PAiSA " पोर्टल लांच किया गया है ?
उत्तर- दीनदयाल अंत्योदय योजना
आवास और शहरी मामलो के मंत्रालय के सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने दीनदयाल अंत्योदय योजना -शहरी जीवन मीशन (Day-NULM) के तहत एक केंद्रीकृत इलेक्ट्रॉनिक मंच -"PAiSA - portal for Affordable Credit and Interest Subvention Access " शुरू किया.
7. हाल ही में विमेन नेशनल चैंपियनशिप में किन-किन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता ?
उत्तर- विनेश फोगाट और साक्षी मालिक
भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मालिक टाटा मोटर्स सीनियर विमेन नेशनल चैंपियनशिप में क्रमशः 57 किग्रा और 62 किग्रा के ख़िताब में चैंपियन बनी ,यह आयोजन उत्तरप्रदेश में आयोजित किया जा रहा है.
8. हाल ही में कौन सा राज्य एकल आपातकालीन नम्बर '112' लांच करने वाला पहला उत्तर-पूर्वी राज्य बना है ?
उत्तर- नागालैंड
नागालैंड ,एक अखिल भारतीय एकल नंबर 112 आपातकालीन मोबाइल एप्लिकेशन लांच करने वाला पूर्वोत्तर में पहला और हिमांचल प्रदेश के बाद देश में दूसरा राज्य बन गया है ,केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है की '112 ' मोबाइल ऐप में महिलाओ के लिए विशेष रूप से 'SHOUT' सुविधा उपलब्ध कराई गई है जो आपातकालीन प्रतिक्रिया समर्थन प्रणाली (ERSS ) से जुडी है.
9. हाल ही में IAAF का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- जॉन रिजॉन
इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (IAAF ) ने मोनाको में अपनी 215 वी परिषद् की बैठक के पहले दिन IAAF परिषद् द्वारा अनुमोदन के बाद जॉन रिजॉन को अपने नए सीईओ के रूप में नियुक्ति करने की घोषणा की है.
10. हाल ही में किस मंत्री को पेटा 'हीरो टू एनिमल ' पुरस्कार दिया गया है ?
उत्तर- मंत्री इमरान हुसैन
दिल्ली खाद्य आपूर्ति,पर्यावरण और वन और चुनाव मंत्री इमरान हुसैन को पीपल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (PETA ) इंडिया द्वारा दिल्ली भर में चीनी मांझा ,या ग्लास लेपित पतंग धागो पर प्रतिबन्ध के लिए सम्मानित किया गया है.
11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने AB-PMJAY योजना शुरू की है ?
उत्तर- जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने महत्वकांक्षी ' आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) योजना शुरू की है ,जो राज्य से 31 लाख से अधिक निवासियों को लाभान्वित करेगी.
12. हाल ही में येस बैंक के अतिरिक्त निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- टीएस विजयन
निजी क्षेत्र के ऋणदाता येस बैंक लिमिटेड ने पूर्व IRDAI प्रमुख टीएस विजयन को तत्काल प्रभाव से पांच साल तक के लिए अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया है ,हाल में ही येस बैंक के स्वतंत्र निदेशक आर चंद्रशेखर और अध्यक्ष अशोक चावला पहले से पद छोड़ चुके है.
13. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने फिनटेक पर एमओयू पर समझौता किस देश के साथ किये है?
उत्तर- बहरीन
बहरीन साम्राज्य ने निवेश संवर्धन शाखा ,आर्थिक विकास बोर्ड (EDB ) ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किये ताकि वे अपने सम्बंधित बाजारों में फिनटेक को बढ़ावा दे सके.
बहरीन की राजधानी 'मनामा' है और यहाँ की मुद्रा - बहरीनी दीनार है.
14. हाल ही में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण किस देश की पांच दिन की यात्रा पर गई है ?
उत्तर- संयुक्त राज्य अमेरिका
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ,अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स एन. मैटिक के निमंत्रण पर अमेरिका की पांच दिन की यात्रा पर है ,बैठक के दौरान दोनों नेताओ के बीच रक्षा क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती साझेदारी पर बातचीत हुई.
15. हाल ही में कहा भालुओ पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है ?
उत्तर- आगरा
आगरा में 3 दिसंबर से 6 दिसंबर तक भालुओ पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है जो वाइल्डलाइफ एसओएस संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
16. हाल ही में 'शिन्यू मैत्री -18 ' नामक सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जा रहा है ?
उत्तर- जापान
जापानी एयर सेल्फ डिफेन्स फ़ोर्स (JASDF ) और भारतीय वायुसेना (IAF ) के बीच द्विपक्षीय वायु अभ्यास 'शिन्यू मैत्री -18 ' 3-7 दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश के आगरा वायुसेना स्टेशन में आयोजित किया जा रहा है.
17. हाल ही में किस प्रदेश में पहली स्वदेश दर्शन परियोजना का उद्घाटन होगा ?
उत्तर- नागालैंड
नागालैंड के मुख्यमंत्री श्री नेफियू रियो ,केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्री के.जे. अल्फोंस की उपस्थिति में 'जनजातीय सर्किट विकास : पेरेन-कोहिमा-वोखा परियोजना का उद्घाटन करेंगे.
18. हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय भारतीय खिलाडी ने क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है ?
उत्तर- गौतम गंभीर
भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर दी ,2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले गौतम गंभीर ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी ,2011 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य और फाइनल मैच के हीरो रहे गौतम गंभीर ने करियर में 58 टेस्ट और 147 एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच खेले है.
Question of a Day:-
1) क़तर में किस वर्ष फीफा विश्वकप का आयोजन किया जयेगा ?
a) 2020
b) 2022
c) 2024
d) 2026
Thank You & Have a Nice Day !
All right are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy
Exam Guru
Amit Awasthi1. हाल ही में भारतीय नौसेना दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 4 दिसंबर
1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान समुद्री सेना की भूमिका के सम्मान में यह दिन मनाया जाया है ,तब भारतीय युद्धपोतों ने कराची बंदरगाह पर हमला किया था और पश्चिमी तट पर पाकिस्तानी परिचालनों को सफलतापूर्वक क्षति पहुंचाई थी ,तब से 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है.
2. हाल ही में किसे देश का नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- अजय नारायण झा
व्यय विभाग के सचिव अजय नारायण झा को 30 नवंबर को सेवानिवृत हुए हसमुख अधिया के बाद नए वित्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.
3. हाल ही में सरकार ने किस बैंक के साथ ओडिशा में कौशल विकास परियोजना के लिए 85 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किये ?
उत्तर- एशियाई विकास बैंक (ADB )
ओडिसा में कौशल विकास पर्यावरण प्रणाली में सुधार के लिए केंद्र और एशियाई विकास बैंक ने 85 मिलियन डॉलर के ऋण पर वित्त मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव समीर कुमार खरे और एडीबी के भारतीय निदेशक केनिची योकायमा ने हस्ताक्षर किये.
4. हाल ही में किस खिलाडी ने बैलोन डीओआर 2018 का ख़िताब जीता है ?
उत्तर- लुका मैड्रिक
रियल मैड्रिक और क्रोएशिया के मिडफील्डर लुका मैड्रिक ने पेरिस में बैलोन डीओआर 2018 जीता , रोनाल्डो और मेसी के अलावा यह पुरस्कार जीतने वाले अंतिम खिलाडी 2007 में ब्राज़ील के महान काका थे.
5. हाल ही में ISSF की न्यायधीश समिति में चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?
उत्तर- पवन सिंह
पवन सिंह इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) को न्यायधीश समिति के सात सदस्यों मे से एक चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए है , श्री सिंह नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के संयुक्त महासचिव पद पर भी है .
6. हाल ही में किस योजना के तहत " PAiSA " पोर्टल लांच किया गया है ?
उत्तर- दीनदयाल अंत्योदय योजना
आवास और शहरी मामलो के मंत्रालय के सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने दीनदयाल अंत्योदय योजना -शहरी जीवन मीशन (Day-NULM) के तहत एक केंद्रीकृत इलेक्ट्रॉनिक मंच -"PAiSA - portal for Affordable Credit and Interest Subvention Access " शुरू किया.
7. हाल ही में विमेन नेशनल चैंपियनशिप में किन-किन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता ?
उत्तर- विनेश फोगाट और साक्षी मालिक
भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मालिक टाटा मोटर्स सीनियर विमेन नेशनल चैंपियनशिप में क्रमशः 57 किग्रा और 62 किग्रा के ख़िताब में चैंपियन बनी ,यह आयोजन उत्तरप्रदेश में आयोजित किया जा रहा है.
8. हाल ही में कौन सा राज्य एकल आपातकालीन नम्बर '112' लांच करने वाला पहला उत्तर-पूर्वी राज्य बना है ?
उत्तर- नागालैंड
नागालैंड ,एक अखिल भारतीय एकल नंबर 112 आपातकालीन मोबाइल एप्लिकेशन लांच करने वाला पूर्वोत्तर में पहला और हिमांचल प्रदेश के बाद देश में दूसरा राज्य बन गया है ,केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है की '112 ' मोबाइल ऐप में महिलाओ के लिए विशेष रूप से 'SHOUT' सुविधा उपलब्ध कराई गई है जो आपातकालीन प्रतिक्रिया समर्थन प्रणाली (ERSS ) से जुडी है.
9. हाल ही में IAAF का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- जॉन रिजॉन
इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (IAAF ) ने मोनाको में अपनी 215 वी परिषद् की बैठक के पहले दिन IAAF परिषद् द्वारा अनुमोदन के बाद जॉन रिजॉन को अपने नए सीईओ के रूप में नियुक्ति करने की घोषणा की है.
10. हाल ही में किस मंत्री को पेटा 'हीरो टू एनिमल ' पुरस्कार दिया गया है ?
उत्तर- मंत्री इमरान हुसैन
दिल्ली खाद्य आपूर्ति,पर्यावरण और वन और चुनाव मंत्री इमरान हुसैन को पीपल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (PETA ) इंडिया द्वारा दिल्ली भर में चीनी मांझा ,या ग्लास लेपित पतंग धागो पर प्रतिबन्ध के लिए सम्मानित किया गया है.
11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने AB-PMJAY योजना शुरू की है ?
उत्तर- जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने महत्वकांक्षी ' आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) योजना शुरू की है ,जो राज्य से 31 लाख से अधिक निवासियों को लाभान्वित करेगी.
12. हाल ही में येस बैंक के अतिरिक्त निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- टीएस विजयन
निजी क्षेत्र के ऋणदाता येस बैंक लिमिटेड ने पूर्व IRDAI प्रमुख टीएस विजयन को तत्काल प्रभाव से पांच साल तक के लिए अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया है ,हाल में ही येस बैंक के स्वतंत्र निदेशक आर चंद्रशेखर और अध्यक्ष अशोक चावला पहले से पद छोड़ चुके है.
13. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने फिनटेक पर एमओयू पर समझौता किस देश के साथ किये है?
उत्तर- बहरीन
बहरीन साम्राज्य ने निवेश संवर्धन शाखा ,आर्थिक विकास बोर्ड (EDB ) ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किये ताकि वे अपने सम्बंधित बाजारों में फिनटेक को बढ़ावा दे सके.
बहरीन की राजधानी 'मनामा' है और यहाँ की मुद्रा - बहरीनी दीनार है.
14. हाल ही में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण किस देश की पांच दिन की यात्रा पर गई है ?
उत्तर- संयुक्त राज्य अमेरिका
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ,अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स एन. मैटिक के निमंत्रण पर अमेरिका की पांच दिन की यात्रा पर है ,बैठक के दौरान दोनों नेताओ के बीच रक्षा क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती साझेदारी पर बातचीत हुई.
15. हाल ही में कहा भालुओ पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है ?
उत्तर- आगरा
आगरा में 3 दिसंबर से 6 दिसंबर तक भालुओ पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है जो वाइल्डलाइफ एसओएस संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
16. हाल ही में 'शिन्यू मैत्री -18 ' नामक सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जा रहा है ?
उत्तर- जापान
जापानी एयर सेल्फ डिफेन्स फ़ोर्स (JASDF ) और भारतीय वायुसेना (IAF ) के बीच द्विपक्षीय वायु अभ्यास 'शिन्यू मैत्री -18 ' 3-7 दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश के आगरा वायुसेना स्टेशन में आयोजित किया जा रहा है.
17. हाल ही में किस प्रदेश में पहली स्वदेश दर्शन परियोजना का उद्घाटन होगा ?
उत्तर- नागालैंड
नागालैंड के मुख्यमंत्री श्री नेफियू रियो ,केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्री के.जे. अल्फोंस की उपस्थिति में 'जनजातीय सर्किट विकास : पेरेन-कोहिमा-वोखा परियोजना का उद्घाटन करेंगे.
18. हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय भारतीय खिलाडी ने क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है ?
उत्तर- गौतम गंभीर
भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर दी ,2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले गौतम गंभीर ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी ,2011 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य और फाइनल मैच के हीरो रहे गौतम गंभीर ने करियर में 58 टेस्ट और 147 एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच खेले है.
Question of a Day:-
1) क़तर में किस वर्ष फीफा विश्वकप का आयोजन किया जयेगा ?
a) 2020
b) 2022
c) 2024
d) 2026
Thank You & Have a Nice Day !
All right are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy
C
ReplyDelete