Current Affairs 4 Dec. 2018 (HIndi)
http://www.examguru-rewaacademy.com/
1. हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज किस देश की यात्रा में गई है ?
उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 3 दिसंबर 2018 को संयुक्त अरब अमीरात (UAE ) का दौरा शुरू किया है ,वह अबू धाबी में UAE के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला के साथ आर्थिक और टी तकनीकी सहयोग के लिए 12वी भारत-UAE संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेगी. अबू धाबी में 'गाँधी-जायद डिजिटल संग्रहालय ' का उद्घाटन भी करेगी.
2. हाल ही में FSSAI ने किस वर्ष तक ट्रास वसा को खत्म करने का नया अभियान शुरू किया है ?
उत्तर- 2022
खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने खाद्य आपूर्ति में औद्योगिक रूप से उत्पादित ट्रास-वसा के उन्मूलन के लिए नया जन मिडिया अभियान 'हार्ट अटैक रिवाइंड ' लांच किया है ,इस अभियान द्वारा वर्ष 2022 तक भारत में ट्रास-वसा को खत्म करने के FSSAI के वैश्विक लक्ष्य को समर्थन करेगा.
3. हाल ही में किस बैंक द्वारा जलवायु परिवर्तन पर कार्यवाही के लिए 200 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश करने का निर्णय लिया है ?
उत्तर- विश्व बैंक
विश्व बैंक जलवायु पर कार्यवाही के लिए 2021 से अगले पांच वर्षो तक 200 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा ,यह राशि मौजूदा पञ्चवर्षीय योजना में निवेश के लिए निर्धारित राशि से दोगुनी है.
4. हाल ही में हुई घोषणा के अनुसार कौन सा देश 2019 में ओपेक से बाहर होगा ?
उत्तर- क़तर
क़तर के ऊर्जा मंत्री साद-अल-काबी ने कहा कि क़तर जनवरी 2019 में OPEC ( Organisation of the petroleum exporting Countries ) से बाहर हो जयेगा ,और क़तर अब प्राकृतिक गैस के उत्पादन पर ज्यादा ज़ोर देगा.
5. हाल ही में किसे बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- ए एस राजीव
राज्य के स्वामित्व वाले बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने घोषणा की है की एएस राजीव प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है,बैंक ऑफ महाराष्ट्र की स्थापना 16 सितम्बर 1935 में हुई, बैंक की टैगलाइन है - एक परिवार-एक देश
6. हाल ही में WCO पॉलिसी कमीशन का 80वा सत्र कहा शुरू हुआ है ?
उत्तर- मुंबई
विश्व सीमा शुल्क संगठन (WCO) ने तीन दिवसीय पॉलिसी कमीशन का 80वा सत्र मुंबई में 3 दिसंबर से शुरू हुआ था, यह बैठक 5 दिसंबर को समाप्त होगी.
7. हाल ही में किस शब्द को कैम्ब्रिज डिक्शनरी द्वारा 2018 का पीपुल्स वर्ल्ड घोषित किया गया है ?
उत्तर- नोमोफ़ोबिया
8. हाल ही में भारत की पहली इंजन-लेस ट्रेन कौन सी है जो देश की सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन बनी ?
उत्तर- 'ट्रेन-18 '
9. हाल ही में वैश्विक कृषि और खाद्य शिखर सम्मलेन 2018 किस राज्य में आयोजित हुआ ?
उत्तर- झारखंड
केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने झारखण्ड के रांची में वैश्विक कृषि और खाद्य शिखर सम्मलेन 2018 का उद्घाटन किया. चीन,इजराइल और मलेशिया समेत सात देश इस दो दिवसीय शिखर सम्मलेन में भाग ले रहे है.
10. हाल ही में DAC ने कितने करोड़ रूपये के उपकरण के अधिग्रहण को मंजूरी दी है ?
उत्तर- 3000 करोड़
रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने लगभग 3000 करोड़ रूपये ने रक्षा उपकरणों के अधिग्रहण के लिए मंजूरी दे दी है , इसमें ब्रम्होस मिसाइल और बैटल टैंक अर्जुन के लिए आर्मरड रिकवरी व्हीकल (ARV) शामिल है , रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया.
11. हाल ही में ISSF के उपाध्यक्ष चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?
उत्तर- रानिंदर सिंह
12. हाल में किस नेता ने मेक्सिको के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर- एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्राडोर
जुलाई 2018 के राष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत के बाद वामपंथी नेता एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्राडोर ने नए मेक्सिकन राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है.
13. हाल ही में NATHEALTH के महासचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- सिद्धार्थ भट्टाचार्य
NATHEALTH ने सिद्धार्थ भट्टाचार्य को महासचिव के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है , सिद्धार्थ संगठन का नेतृत्व करेंगे और NATHEALTH मिशन को साकार करने में प्रमुख भागीदारो के साथ काम करेंगे.
14. हाल ही में आई मूडीज आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 में भारत की जीडीपी कितनी रहने का अनुमान है ?
उत्तर- 7.2%
भारत में मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस को वार्षिक बैंकिंग सिस्टम आउटलुक ने चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष के लिए देश का वास्तविक सकल घरेलु उत्पाद (GDP ) क्रमशः 7.2 % और 7.4 % की वृद्धि का अनुमान लगाया है.
15. हाल ही में आरबीआई ने भारतीय सहायक कंपनी को किसके साथ विलय करने की मंजूरी दी है ?
उत्तर- मॉरीशस एसबीएम
भारतीय रिज़र्व बैंक ने SBM बैंक (भारत ) के साथ SBM (मॉरीशस) ,के विलय की मंजूरी दे दी है. आरबीआई ने एसबीएम बैंक भारत लिमिटेड के साथ एसबीएम बैंक मॉरीशस लिमिटेड , के समायोजन की योजना को मंजूरी दे दी है .
Question of a Day:-
हाल ही में किस राज्य ने 'भूदार पोर्टल' लांच किया है ?
a) असम
b) राजस्थान
c) आंध्र प्रदेश
d) पश्चिम बंगाल
Thank you & Have a Nice Day!
All right are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy
Exam Guru
Amit Awasthi1. हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज किस देश की यात्रा में गई है ?
उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 3 दिसंबर 2018 को संयुक्त अरब अमीरात (UAE ) का दौरा शुरू किया है ,वह अबू धाबी में UAE के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला के साथ आर्थिक और टी तकनीकी सहयोग के लिए 12वी भारत-UAE संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेगी. अबू धाबी में 'गाँधी-जायद डिजिटल संग्रहालय ' का उद्घाटन भी करेगी.
2. हाल ही में FSSAI ने किस वर्ष तक ट्रास वसा को खत्म करने का नया अभियान शुरू किया है ?
उत्तर- 2022
खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने खाद्य आपूर्ति में औद्योगिक रूप से उत्पादित ट्रास-वसा के उन्मूलन के लिए नया जन मिडिया अभियान 'हार्ट अटैक रिवाइंड ' लांच किया है ,इस अभियान द्वारा वर्ष 2022 तक भारत में ट्रास-वसा को खत्म करने के FSSAI के वैश्विक लक्ष्य को समर्थन करेगा.
3. हाल ही में किस बैंक द्वारा जलवायु परिवर्तन पर कार्यवाही के लिए 200 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश करने का निर्णय लिया है ?
उत्तर- विश्व बैंक
विश्व बैंक जलवायु पर कार्यवाही के लिए 2021 से अगले पांच वर्षो तक 200 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा ,यह राशि मौजूदा पञ्चवर्षीय योजना में निवेश के लिए निर्धारित राशि से दोगुनी है.
4. हाल ही में हुई घोषणा के अनुसार कौन सा देश 2019 में ओपेक से बाहर होगा ?
उत्तर- क़तर
क़तर के ऊर्जा मंत्री साद-अल-काबी ने कहा कि क़तर जनवरी 2019 में OPEC ( Organisation of the petroleum exporting Countries ) से बाहर हो जयेगा ,और क़तर अब प्राकृतिक गैस के उत्पादन पर ज्यादा ज़ोर देगा.
5. हाल ही में किसे बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- ए एस राजीव
राज्य के स्वामित्व वाले बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने घोषणा की है की एएस राजीव प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है,बैंक ऑफ महाराष्ट्र की स्थापना 16 सितम्बर 1935 में हुई, बैंक की टैगलाइन है - एक परिवार-एक देश
6. हाल ही में WCO पॉलिसी कमीशन का 80वा सत्र कहा शुरू हुआ है ?
उत्तर- मुंबई
विश्व सीमा शुल्क संगठन (WCO) ने तीन दिवसीय पॉलिसी कमीशन का 80वा सत्र मुंबई में 3 दिसंबर से शुरू हुआ था, यह बैठक 5 दिसंबर को समाप्त होगी.
7. हाल ही में किस शब्द को कैम्ब्रिज डिक्शनरी द्वारा 2018 का पीपुल्स वर्ल्ड घोषित किया गया है ?
उत्तर- नोमोफ़ोबिया
यूके के कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने पीपुल्स वर्ल्ड ऑफ द ईयर (2018) के रूप में 'नोमोफ़ोबिया ' की पुष्टि की है ,जिसका अर्थ है ' अपने मोबाइल के बिना होने के विचार पर डर या चिंता या इसका उपयोग करने में असमर्थ' .
उत्तर- 'ट्रेन-18 '
ट्रेन-18 ले नाम से जाने जाने वाली भारत की पहली लोकोमोटिव-लेस ट्रेन ने राजस्थान के कोटा-सवाई माधोपुर सेक्शन में टेस्ट रन में 180 किलोमीटर प्रति घंटे को गति से चलने वाली देश की सबसे तेज़ ट्रेन बन गई.
उत्तर- झारखंड
केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने झारखण्ड के रांची में वैश्विक कृषि और खाद्य शिखर सम्मलेन 2018 का उद्घाटन किया. चीन,इजराइल और मलेशिया समेत सात देश इस दो दिवसीय शिखर सम्मलेन में भाग ले रहे है.
10. हाल ही में DAC ने कितने करोड़ रूपये के उपकरण के अधिग्रहण को मंजूरी दी है ?
उत्तर- 3000 करोड़
रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने लगभग 3000 करोड़ रूपये ने रक्षा उपकरणों के अधिग्रहण के लिए मंजूरी दे दी है , इसमें ब्रम्होस मिसाइल और बैटल टैंक अर्जुन के लिए आर्मरड रिकवरी व्हीकल (ARV) शामिल है , रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया.
11. हाल ही में ISSF के उपाध्यक्ष चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?
उत्तर- रानिंदर सिंह
अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खेल संघ (ISSF) के चार उपाध्यक्षों में रानिंदर सिंह चुने जाने वाले पहले भारतीय बने है.
उत्तर- एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्राडोर
जुलाई 2018 के राष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत के बाद वामपंथी नेता एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्राडोर ने नए मेक्सिकन राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है.
13. हाल ही में NATHEALTH के महासचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- सिद्धार्थ भट्टाचार्य
NATHEALTH ने सिद्धार्थ भट्टाचार्य को महासचिव के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है , सिद्धार्थ संगठन का नेतृत्व करेंगे और NATHEALTH मिशन को साकार करने में प्रमुख भागीदारो के साथ काम करेंगे.
14. हाल ही में आई मूडीज आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 में भारत की जीडीपी कितनी रहने का अनुमान है ?
उत्तर- 7.2%
भारत में मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस को वार्षिक बैंकिंग सिस्टम आउटलुक ने चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष के लिए देश का वास्तविक सकल घरेलु उत्पाद (GDP ) क्रमशः 7.2 % और 7.4 % की वृद्धि का अनुमान लगाया है.
15. हाल ही में आरबीआई ने भारतीय सहायक कंपनी को किसके साथ विलय करने की मंजूरी दी है ?
उत्तर- मॉरीशस एसबीएम
भारतीय रिज़र्व बैंक ने SBM बैंक (भारत ) के साथ SBM (मॉरीशस) ,के विलय की मंजूरी दे दी है. आरबीआई ने एसबीएम बैंक भारत लिमिटेड के साथ एसबीएम बैंक मॉरीशस लिमिटेड , के समायोजन की योजना को मंजूरी दे दी है .
Question of a Day:-
हाल ही में किस राज्य ने 'भूदार पोर्टल' लांच किया है ?
a) असम
b) राजस्थान
c) आंध्र प्रदेश
d) पश्चिम बंगाल
Thank you & Have a Nice Day!
All right are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy
No comments