Current Affairs 19 March 2019 ( Hindi)
https://www.facebook.com/examgururewa/
www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में किसने गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर- प्रमोद सावंत
गोवा के विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और उत्तरी गोवा के सांखेलिम से विधायक प्रमोद सावंत ने गोवा के 11 वे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.वह मनोहर पर्रिकर का स्थान लेंगे जिनका हॉल ही में कैंसर की बीमारी के बाद मृत्यु हो गई है.गोवा की राज्यपाल -मृदुला सिन्हा ने प्रमोद सावंत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
2. हॉल ही में भारत ने किस देश के साथ डिजिटल शिक्षा पहल पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
उत्तर- अफगानिस्तान
भारत की तरफ से मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने डिजिटल शिक्षा पहल पर काम करने के लिए अफगानिस्तान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है.अफगानिस्तान की राजधानी -काबुल है और मुद्रा -अफगान अफगानी.
3. हॉल ही में आईआईटी रुड़की ने किसके साथ अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सेल के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- ISRO (इसरो )
IIT रुड़की और ISRO ने वर्सिटी के परिसर में स्पेस टेक्नोलॉजी सेल विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है.इस समझौते ज्ञापन के तहत विकसित स्पेस टेक्नोलॉजी सेल संस्थान के छात्रों और संकाय सदस्यों को भविष्य के अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से सम्बंधित शोध को आगे बढ़ाने में मदद करेगा.
4. हॉल ही में किसने ऑस्ट्रेलियाई फार्मूला वन ग्रांड प्री. 2019 का खिताब जीता है ?
उत्तर- वाल्टेरी बोटास (मर्सिडीज )
मर्सिडीज के वाल्टेरी बोटास ने अपने विश्व चैंपियन साथी खिलाडी लुइस हैमिल्टन को हराकर सत्र के शुरूआती ऑस्ट्रेलियाई फार्मूला वन ग्रांड प्री. 2019 का ख़िताब जीत लिया है.वही लुइस हैमिल्टन ने दूसरे स्थान पर दौड़ पूरी की, जबकि रेड बुल के मैक्स तीसरे स्थान पर रहे.
5. हॉल ही में YONEX स्विस ओपन चैंपियनशिप में पुरुष एकल का ख़िताब किसने जीता है?
उत्तर- शी युकी (चीन )
स्विट्जरलैंड के बेसेल में आयोजित बैडमिंटन काYONEX स्विस ओपन चैंपियनशिप में पुरुष एकल का ख़िताब चीन के शी युकी ने भारत के बी साई प्रणीत को हराकर हासिल किया, वही महिला एकल में चीन की चेन युफेई ने जापान के सैना कावाकामी को हराकर ख़िताब हासिल किया.
6. हॉल ही में किस चर्चित चक्रवात के चपेट में मोजाम्बिक, मलावी और जिम्बाम्बे जैसे देश आ गए है?
उत्तर- चक्रवात IDAI
संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियो के अनुसार मोजाम्बिक, मलावी और जिम्बाम्बे जैसे देश एक भयानक चक्रवात IDAI की चपेट में आ गए है.जिसमे लगभग 150 लोग मारे गए है और सैकड़ो लोग लापता है.इस चक्रवात का सबसे अधिक प्रभाव मोजाम्बिक के केंद्रीय बंदरगाह शहर बीरा में हुआ.
7. हॉल ही में किसे देश के पहले लोकपाल के रूप में नामित किया गया है ?
उत्तर- न्यायमूर्ति पी.सी. घोष
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष को भारत का पहला लोकपाल या भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल नियुक्त किया गया है. वह वर्तमान में 2017 से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य है.प्रधानमंत्री मोदी ,मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और प्रख्यात न्यायविद मुकुल रोहतगी की चयन समिति द्वारा उनके नाम की सिफारिस की गई.
8. हॉल ही में किस टीम ने 'इंडियन सुपर लीग ' का खिताब जीत लिया है?
उत्तर- बेंगलुरु एफसी
बेंगलुरु एफसी ने अपना पहला इंडियन सुपर लीग ख़िताब जीत लिया है. मुंबई में हुए फाइनल में एफसी गोवा के खिलाफ अंतिम मिनटों में राहुल भाके के हेडर गोल ने चैंपियनशिप जीतने में मदद की.
9. हॉल ही में भारत और किन देशो के बीच 'AFINDEX -19' फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास की शुरूआत हुई है?
उत्तर- अफ्रीकी देशो
भारत और अफ़्रीकी देशो के लिए अफ्रीका-भारत फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास AFINDEX -19' का उद्घाटन किया गया है,इसकी शुरूआत पुणे के औध मिलिट्री स्टेशन में हुई.उद्घटान समारोह में 17 अफ़्रीकी देशो के साथ-साथ भारत के प्रतिनिधित्व वाले मराठा लाइट इन्फैंट्री की टुकड़ी भी शामिल हुई.
10. हॉल ही में 'डैरिल डी'मोंटे का निधन हो गया है उनका संबंध किस क्षेत्र से है ?
उत्तर- पत्रकारिता
वरिष्ठ पत्रकार डैरिल डी'मोंटे की एक संक्षिप्त बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया है. उन्होंने टाइम्स ऑफ़ इंडिया और द इंडियन एक्सप्रेस के मुंबई संस्करणों के संपादक के रूप में भी कार्य किया है.इसके साथ उन्होंने फोरम ऑफ़ एनवायरनमेंट जॉर्नलिस्ट्स(FEJI ) के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है.
11. हॉल ही में किस देश के प्रधानमंत्री डॉ इब्राहिम कसोरी, भारत के दौरे में आये हुए है ?
उत्तर- गिन्नी
गिन्नी के प्रधानमंत्री डॉ इब्राहिम कसोरी फोफाना भारत की दस दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे है. यात्रा के दौरान श्री इब्राहिम फोफाना ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.गिन्नी की राजधानी -काँनक्री और मुद्रा गिन्नी फ्रैंक है.
12. हॉल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गई है ?
उत्तर- मालदीव
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिवसीय यात्रा पर मालदीव रवाना हुई. उनके साथ विदेश सचिव विजय और अन्य अधिकारी भी है. मालदीव की राजधानी -माले है और मुद्रा -मालदीवियन रुफिया है.
Question of Day:-
1. हॉल ही में किस राज्य की 'सिरसी सुपारी ' को GI टैग प्रदान किया गया है?
a) कर्नाटक
b) केरल
c) तमिलनाडु
d) गुजरात
Thank You & Have a Nice Day
All rights are reserved under @copyright_2019 examguru-rewaacademy
www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में किसने गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर- प्रमोद सावंत
गोवा के विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और उत्तरी गोवा के सांखेलिम से विधायक प्रमोद सावंत ने गोवा के 11 वे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.वह मनोहर पर्रिकर का स्थान लेंगे जिनका हॉल ही में कैंसर की बीमारी के बाद मृत्यु हो गई है.गोवा की राज्यपाल -मृदुला सिन्हा ने प्रमोद सावंत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
2. हॉल ही में भारत ने किस देश के साथ डिजिटल शिक्षा पहल पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
उत्तर- अफगानिस्तान
भारत की तरफ से मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने डिजिटल शिक्षा पहल पर काम करने के लिए अफगानिस्तान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है.अफगानिस्तान की राजधानी -काबुल है और मुद्रा -अफगान अफगानी.
3. हॉल ही में आईआईटी रुड़की ने किसके साथ अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सेल के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- ISRO (इसरो )
IIT रुड़की और ISRO ने वर्सिटी के परिसर में स्पेस टेक्नोलॉजी सेल विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है.इस समझौते ज्ञापन के तहत विकसित स्पेस टेक्नोलॉजी सेल संस्थान के छात्रों और संकाय सदस्यों को भविष्य के अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से सम्बंधित शोध को आगे बढ़ाने में मदद करेगा.
4. हॉल ही में किसने ऑस्ट्रेलियाई फार्मूला वन ग्रांड प्री. 2019 का खिताब जीता है ?
उत्तर- वाल्टेरी बोटास (मर्सिडीज )
मर्सिडीज के वाल्टेरी बोटास ने अपने विश्व चैंपियन साथी खिलाडी लुइस हैमिल्टन को हराकर सत्र के शुरूआती ऑस्ट्रेलियाई फार्मूला वन ग्रांड प्री. 2019 का ख़िताब जीत लिया है.वही लुइस हैमिल्टन ने दूसरे स्थान पर दौड़ पूरी की, जबकि रेड बुल के मैक्स तीसरे स्थान पर रहे.
5. हॉल ही में YONEX स्विस ओपन चैंपियनशिप में पुरुष एकल का ख़िताब किसने जीता है?
उत्तर- शी युकी (चीन )
स्विट्जरलैंड के बेसेल में आयोजित बैडमिंटन काYONEX स्विस ओपन चैंपियनशिप में पुरुष एकल का ख़िताब चीन के शी युकी ने भारत के बी साई प्रणीत को हराकर हासिल किया, वही महिला एकल में चीन की चेन युफेई ने जापान के सैना कावाकामी को हराकर ख़िताब हासिल किया.
6. हॉल ही में किस चर्चित चक्रवात के चपेट में मोजाम्बिक, मलावी और जिम्बाम्बे जैसे देश आ गए है?
उत्तर- चक्रवात IDAI
संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियो के अनुसार मोजाम्बिक, मलावी और जिम्बाम्बे जैसे देश एक भयानक चक्रवात IDAI की चपेट में आ गए है.जिसमे लगभग 150 लोग मारे गए है और सैकड़ो लोग लापता है.इस चक्रवात का सबसे अधिक प्रभाव मोजाम्बिक के केंद्रीय बंदरगाह शहर बीरा में हुआ.
7. हॉल ही में किसे देश के पहले लोकपाल के रूप में नामित किया गया है ?
उत्तर- न्यायमूर्ति पी.सी. घोष
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष को भारत का पहला लोकपाल या भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल नियुक्त किया गया है. वह वर्तमान में 2017 से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य है.प्रधानमंत्री मोदी ,मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और प्रख्यात न्यायविद मुकुल रोहतगी की चयन समिति द्वारा उनके नाम की सिफारिस की गई.
8. हॉल ही में किस टीम ने 'इंडियन सुपर लीग ' का खिताब जीत लिया है?
उत्तर- बेंगलुरु एफसी
बेंगलुरु एफसी ने अपना पहला इंडियन सुपर लीग ख़िताब जीत लिया है. मुंबई में हुए फाइनल में एफसी गोवा के खिलाफ अंतिम मिनटों में राहुल भाके के हेडर गोल ने चैंपियनशिप जीतने में मदद की.
9. हॉल ही में भारत और किन देशो के बीच 'AFINDEX -19' फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास की शुरूआत हुई है?
उत्तर- अफ्रीकी देशो
भारत और अफ़्रीकी देशो के लिए अफ्रीका-भारत फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास AFINDEX -19' का उद्घाटन किया गया है,इसकी शुरूआत पुणे के औध मिलिट्री स्टेशन में हुई.उद्घटान समारोह में 17 अफ़्रीकी देशो के साथ-साथ भारत के प्रतिनिधित्व वाले मराठा लाइट इन्फैंट्री की टुकड़ी भी शामिल हुई.
10. हॉल ही में 'डैरिल डी'मोंटे का निधन हो गया है उनका संबंध किस क्षेत्र से है ?
उत्तर- पत्रकारिता
वरिष्ठ पत्रकार डैरिल डी'मोंटे की एक संक्षिप्त बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया है. उन्होंने टाइम्स ऑफ़ इंडिया और द इंडियन एक्सप्रेस के मुंबई संस्करणों के संपादक के रूप में भी कार्य किया है.इसके साथ उन्होंने फोरम ऑफ़ एनवायरनमेंट जॉर्नलिस्ट्स(FEJI ) के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है.
11. हॉल ही में किस देश के प्रधानमंत्री डॉ इब्राहिम कसोरी, भारत के दौरे में आये हुए है ?
उत्तर- गिन्नी
गिन्नी के प्रधानमंत्री डॉ इब्राहिम कसोरी फोफाना भारत की दस दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे है. यात्रा के दौरान श्री इब्राहिम फोफाना ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.गिन्नी की राजधानी -काँनक्री और मुद्रा गिन्नी फ्रैंक है.
12. हॉल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गई है ?
उत्तर- मालदीव
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिवसीय यात्रा पर मालदीव रवाना हुई. उनके साथ विदेश सचिव विजय और अन्य अधिकारी भी है. मालदीव की राजधानी -माले है और मुद्रा -मालदीवियन रुफिया है.
Question of Day:-
1. हॉल ही में किस राज्य की 'सिरसी सुपारी ' को GI टैग प्रदान किया गया है?
a) कर्नाटक
b) केरल
c) तमिलनाडु
d) गुजरात
Thank You & Have a Nice Day
All rights are reserved under @copyright_2019 examguru-rewaacademy
No comments