Current Affairs 06 Feb.2019 (Hindi)
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
Exam Guru
1. हॉल ही में किसके द्वारा 40वा संचार उपग्रह GSAT 31 को फ्रेंच गुयना से सफलता पूर्वक लॉन्च किया गया है?
उत्तर- इसरो (ISRO)
भारतीय अंतिरक्ष अनुसंधान परिषद (इसरो) ने भारत का 40वां संचार उपग्रह GSAT 31 को फ्रेंच गुयना से सफलता पूर्वक लॉन्च किया गया है.उपग्रह जीसैट 31 में मुख्य भूमि भारत और उसके द्वीप क्षेत्रों दोनों पर पद्चिन्हा है.एरियन-5 रॉकेट को कौरु लांच बेस से छोड़ा गया और 42 मिनट में इसे जियोसिंकोन्स ट्रांसफर ऑर्बिट में रखा गया.GSAT 31 का वजन 2536 किलो. है.इसरो के निदेशक के. सिवान है.
2. हॉल ही में किस राज्य सरकार ने डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए 5 सदस्य समिति का गठन किया?
उत्तर- पंजाब सरकार
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानो की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार करने के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त 5 सदस्यी समिति के गठन करने की घोषणा की है.पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनोर है.
3.हॉल ही में मूल्य जाँच और अनुसंधान इकाई (PMRU) स्थापित करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है?
उत्तर- केरल
केरल ड्रग्स प्राइस कण्ट्रोल आर्डर (DPCO) के तहत आवश्यक दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कीमतों के उल्लंघन पर नजर रखने के लिए मूल्य जांच और अनुसंधान इकाई (PMRU) स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य बना है.केरल के मुख्यमंत्री -पिनरई विजयन है और राज्यपाल- पी. सदाशिवम है.
4. हॉल ही में 'सोपान महोत्सव 2019' कहाँ आयोजित किया गया है?
उत्तर- नई दिल्ली
युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए नई दिल्ली में 6 दिवसीय संगीत और नृत्य महोत्सव 'सोपान 2019' आयोजित किया गया.इसका आयोजन साहित्य कला परिषद और नई दिल्ली सरकार ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के साथ मिलकर किया था.
5. हॉल ही में 'काला घोड़ा महोत्सव' 2019 कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर- मुंबई
काला घोड़ा महोत्सव, भारत का सबसे बड़ा बहुसांस्कृतिक स्ट्रीट फेस्टिवल है, जो मुंबई में शुरू हुआ है. इसकी 20 वर्ष की कला और संस्कृति को सिनेमा, थियेटर, नृत्य, साहित्य और मूर्तिकला के माध्यम से दर्शाने के लिए शुरू किया गया. वर्तमान में मानेक डावर काला घोडा एसोसिएशन के अध्यक्ष है.
6. हॉल ही में एशियाई विकास बैंक ने अन्नपूर्णा फाइनेंस की कितने फीसदी हिस्सेदारी ख़रीदी है ?
उत्तर- 14%
एशियाई विकास बैंक (ADB) ने सूक्ष्म-वित्तपोषक अन्नपूर्णा फाइनेंस में 137 करोड़ रूपये की 14 % हिस्सेदारी खरीदी है. एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष ताकेहिको नाकाओ और मुख्यालय मनीला, फिलीपींस.
7. हॉल ही में किसे कॉर्पोरेशन बैंक के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- पी.वी भारती
पी.वी भारती को कॉर्पोरेशन बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है, वह केनरा बैंक की पूर्व कार्यकारी निदेशक थी. कॉर्पोरेशन बैंक का मुख्यालय -मंगलोर में है. और बैंक की टैगलाइन- premier public sector bank prosperity for all'.
8. हॉल ही में किस वयोवृद्ध मराठी अभिनेता का निधन हो गया है ?
उत्तर- रमेश भटनागर
वयोवृद्ध मराठी अभिनेता रमेश भटनागर का 70 वर्ष की आयु में डेढ़ वर्ष तक कैंसर से संघर्ष के बाद निधन हो गया. उन्होंने अपने द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर और भावेश जोशी सुपरहीरो जैसे हिंदी फिल्मो में भी अभिनय किया है.
9. हॉल ही में NDFC को किस मंत्रालय द्वारा मिनीरत्न श्रेणी के तहत विजेता के रूप में चुना गया है?
उत्तर- MSME
भारत के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NDFC) को सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम (MSME ) मंत्रालय द्वारा मिनीरत्न श्रेणी (श्रेणी 2) के तहत विजेता के रूप में चुना गया है, यह अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के प्रोत्साहन के लिए उनके कठिन कार्य को मान्यता देने के लिए चयनित कर सम्मानित किया गया है.
10. हॉल ही में ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के सर्वेक्षण के द्वारा कौन सा राज्य बजटीय व्यवहार में सबसे ऊपर है?
उत्तर- असम
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के एक सर्वेक्षण के अनुसार, असम ने बजट निर्माण में राज्यों द्वारा अनुकरण किये जाने वाले श्रेष्ठ कार्यो की रैकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है.इसके बाद आंध्र प्रदेश और ओडिशा का स्थान है.
Question of a Day :-
१) हॉल ही में CBI का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
a) ऋषि कुमार शुक्ला
b) अलोक वर्मा
c) राकेश अस्थाना
d) राजीव कुमार
Thank You & Have a Nice Day!
उत्तर- इसरो (ISRO)
भारतीय अंतिरक्ष अनुसंधान परिषद (इसरो) ने भारत का 40वां संचार उपग्रह GSAT 31 को फ्रेंच गुयना से सफलता पूर्वक लॉन्च किया गया है.उपग्रह जीसैट 31 में मुख्य भूमि भारत और उसके द्वीप क्षेत्रों दोनों पर पद्चिन्हा है.एरियन-5 रॉकेट को कौरु लांच बेस से छोड़ा गया और 42 मिनट में इसे जियोसिंकोन्स ट्रांसफर ऑर्बिट में रखा गया.GSAT 31 का वजन 2536 किलो. है.इसरो के निदेशक के. सिवान है.
2. हॉल ही में किस राज्य सरकार ने डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए 5 सदस्य समिति का गठन किया?
उत्तर- पंजाब सरकार
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानो की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार करने के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त 5 सदस्यी समिति के गठन करने की घोषणा की है.पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनोर है.
3.हॉल ही में मूल्य जाँच और अनुसंधान इकाई (PMRU) स्थापित करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है?
उत्तर- केरल
केरल ड्रग्स प्राइस कण्ट्रोल आर्डर (DPCO) के तहत आवश्यक दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कीमतों के उल्लंघन पर नजर रखने के लिए मूल्य जांच और अनुसंधान इकाई (PMRU) स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य बना है.केरल के मुख्यमंत्री -पिनरई विजयन है और राज्यपाल- पी. सदाशिवम है.
4. हॉल ही में 'सोपान महोत्सव 2019' कहाँ आयोजित किया गया है?
उत्तर- नई दिल्ली
युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए नई दिल्ली में 6 दिवसीय संगीत और नृत्य महोत्सव 'सोपान 2019' आयोजित किया गया.इसका आयोजन साहित्य कला परिषद और नई दिल्ली सरकार ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के साथ मिलकर किया था.
5. हॉल ही में 'काला घोड़ा महोत्सव' 2019 कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर- मुंबई
काला घोड़ा महोत्सव, भारत का सबसे बड़ा बहुसांस्कृतिक स्ट्रीट फेस्टिवल है, जो मुंबई में शुरू हुआ है. इसकी 20 वर्ष की कला और संस्कृति को सिनेमा, थियेटर, नृत्य, साहित्य और मूर्तिकला के माध्यम से दर्शाने के लिए शुरू किया गया. वर्तमान में मानेक डावर काला घोडा एसोसिएशन के अध्यक्ष है.
6. हॉल ही में एशियाई विकास बैंक ने अन्नपूर्णा फाइनेंस की कितने फीसदी हिस्सेदारी ख़रीदी है ?
उत्तर- 14%
एशियाई विकास बैंक (ADB) ने सूक्ष्म-वित्तपोषक अन्नपूर्णा फाइनेंस में 137 करोड़ रूपये की 14 % हिस्सेदारी खरीदी है. एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष ताकेहिको नाकाओ और मुख्यालय मनीला, फिलीपींस.
7. हॉल ही में किसे कॉर्पोरेशन बैंक के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- पी.वी भारती
पी.वी भारती को कॉर्पोरेशन बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है, वह केनरा बैंक की पूर्व कार्यकारी निदेशक थी. कॉर्पोरेशन बैंक का मुख्यालय -मंगलोर में है. और बैंक की टैगलाइन- premier public sector bank prosperity for all'.
8. हॉल ही में किस वयोवृद्ध मराठी अभिनेता का निधन हो गया है ?
उत्तर- रमेश भटनागर
वयोवृद्ध मराठी अभिनेता रमेश भटनागर का 70 वर्ष की आयु में डेढ़ वर्ष तक कैंसर से संघर्ष के बाद निधन हो गया. उन्होंने अपने द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर और भावेश जोशी सुपरहीरो जैसे हिंदी फिल्मो में भी अभिनय किया है.
9. हॉल ही में NDFC को किस मंत्रालय द्वारा मिनीरत्न श्रेणी के तहत विजेता के रूप में चुना गया है?
उत्तर- MSME
भारत के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NDFC) को सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम (MSME ) मंत्रालय द्वारा मिनीरत्न श्रेणी (श्रेणी 2) के तहत विजेता के रूप में चुना गया है, यह अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के प्रोत्साहन के लिए उनके कठिन कार्य को मान्यता देने के लिए चयनित कर सम्मानित किया गया है.
10. हॉल ही में ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के सर्वेक्षण के द्वारा कौन सा राज्य बजटीय व्यवहार में सबसे ऊपर है?
उत्तर- असम
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के एक सर्वेक्षण के अनुसार, असम ने बजट निर्माण में राज्यों द्वारा अनुकरण किये जाने वाले श्रेष्ठ कार्यो की रैकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है.इसके बाद आंध्र प्रदेश और ओडिशा का स्थान है.
Question of a Day :-
१) हॉल ही में CBI का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
a) ऋषि कुमार शुक्ला
b) अलोक वर्मा
c) राकेश अस्थाना
d) राजीव कुमार
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reservd under @copyright_2018 examguru-Rewaacademy.com
It is superb series... Please meke it continues... 🙏🙏
ReplyDeleteThanxx you
ReplyDelete