Current Affairs 04 Jan. 2019 (Hindi)
www.examguru-rewaacademy.com/
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन कहा किया गया है ?
उत्तर- जालंधर (पंजाब )
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के जालंधर में भारतीय विज्ञान कांग्रेस (ISC-2019 ) का उद्घाटन किया है. ISC एक वार्षिक सभा है जो देश के शीर्ष वैज्ञानिको के विचार-विमर्श का मंच है. इसका विषय 'Future: India-Science and Technology' है.
2. हाल ही में देश के किस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को अधिकृत अप्रवासन चेक पोस्ट के रूप में घोषित किया गया है?
उत्तर- वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे
पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को सभी वर्गों के यात्रियों के लिए वैध यात्रा दस्तावेजों के साथ भारत से बाहर निकलने /प्रवेश के लिए अधिकृत आव्रजन चेक पोस्ट के रूप में घोषित किया है. पोर्ट ब्लेयर अंडमान और निकोबार की राजधानी है.
3. हाल ही में पद्म श्री और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किस क्रिकेट कोच का निधन हो गया ?
उत्तर- कोच रमाकांत आचरेकर
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली को प्रशिक्षित करने वाले दिग्गज क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 1990 में उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार और 2010 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया.
4. हाल ही में किसे 'आयुध निर्माणी बोर्ड ' के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- सौरभ कुमार
सौरभ कुमार को आयुध कारखानों के महानिदेशक और आयुध निर्माणी बोर्ड ( Ordnance Factory Board ) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया. आयुध निर्माणी बोर्ड का मुख्यालय -कोलकाता में है.
5. हाल ही में किस वरिष्ठ कन्नड़ अभिनेता का निधन हो गया है?
उत्तर- सीएच लोकनाथ
वरिष्ठ कन्नड़ अभिनेता सीएच लोकनाथ का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया. लोकनाथ लगभग छह दशकों तक कन्नड़ फिल्म उद्योग में थे.
6. हाल ही में मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी का पुनर्गठन किस रूप में करने की मंजूरी दी है?
उत्तर- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (PMJAY) के बेहतर क्रियान्वन के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी का पुनर्गठन ष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के रूप में करने की मंजूरी दे दी है. इसके अध्यक्ष स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री होंगे.
7. हाल ही में किसे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है?
उत्तर- जस्टिस ए.के. सीकरी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस ए.के. सीकरी को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है. जस्टिस मदन बी.लोकुर के सेवानिवृत्त के बाद से यह पद खाली था. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन 1987 में किया गया था.
8. किसके द्वारा देश के विभिन्न स्थानों पर अंतरिक्ष गलियारों की स्थापना की जयेगी?
उत्तर- इसरो (ISRO)
भारतीय अनुसन्धान संस्थान संगठन इसरो देश में विभिन्न स्थानों पर अंतरिक्ष गलियारों की स्थापना करेगा, शुरुआत में यह गलियारा हैदराबाद के बिरला विज्ञानं केंद्र, मुंबई के नेहरू विज्ञानं केंद्र और नई दिल्ली में प्रगति मैदान के राष्ट्रीय विज्ञानं केंद्र में स्थापित करने की योजना है.
9. हाल ही में किस देश का खोजीयान चेंग ई-4 (chang'e-4) चन्द्रमा की दूसरी ओऱ उतरने में सफल हो गया है?
उत्तर- चीन
चीन का खोजीयान चेंग ई-4 (chang'e-4) चन्द्रमा की दूसरी ओऱ उतरने में सफल हो गया है. चन्द्रमा की सामने वाली सतह पर पृथ्वी से भेजे गए कई यान पहले ही उतर चुके है, यह पहला अवसर है जब कोई यान चन्द्रमा की दूसरी ओर उतरा है.
10. हाल ही में आई रिपोर्ट अनुसार 'उज्जला योजना' के तहत कितने एलपीजी कनेक्शन जारी किये गए है ?
उत्तर- 6 कऱोड़
भारत सरकार ने 2 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री उज्जला योजना (PMUY ) के तहत 6 करोड़ निः;शुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए है.
Question of a Day:-
1) हाल ही में किसे 'मुख्य सूचना आयुक्त ' नियुक्त किया गया है ?
a) अतुल गर्ग
b) सुधीर भार्गव
c) अश्वनी लोहानी
d) प्रदीप सिन्हा
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन कहा किया गया है ?
उत्तर- जालंधर (पंजाब )
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के जालंधर में भारतीय विज्ञान कांग्रेस (ISC-2019 ) का उद्घाटन किया है. ISC एक वार्षिक सभा है जो देश के शीर्ष वैज्ञानिको के विचार-विमर्श का मंच है. इसका विषय 'Future: India-Science and Technology' है.
2. हाल ही में देश के किस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को अधिकृत अप्रवासन चेक पोस्ट के रूप में घोषित किया गया है?
उत्तर- वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे
पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को सभी वर्गों के यात्रियों के लिए वैध यात्रा दस्तावेजों के साथ भारत से बाहर निकलने /प्रवेश के लिए अधिकृत आव्रजन चेक पोस्ट के रूप में घोषित किया है. पोर्ट ब्लेयर अंडमान और निकोबार की राजधानी है.
3. हाल ही में पद्म श्री और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किस क्रिकेट कोच का निधन हो गया ?
उत्तर- कोच रमाकांत आचरेकर
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली को प्रशिक्षित करने वाले दिग्गज क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 1990 में उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार और 2010 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया.
4. हाल ही में किसे 'आयुध निर्माणी बोर्ड ' के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- सौरभ कुमार
सौरभ कुमार को आयुध कारखानों के महानिदेशक और आयुध निर्माणी बोर्ड ( Ordnance Factory Board ) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया. आयुध निर्माणी बोर्ड का मुख्यालय -कोलकाता में है.
5. हाल ही में किस वरिष्ठ कन्नड़ अभिनेता का निधन हो गया है?
उत्तर- सीएच लोकनाथ
वरिष्ठ कन्नड़ अभिनेता सीएच लोकनाथ का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया. लोकनाथ लगभग छह दशकों तक कन्नड़ फिल्म उद्योग में थे.
6. हाल ही में मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी का पुनर्गठन किस रूप में करने की मंजूरी दी है?
उत्तर- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (PMJAY) के बेहतर क्रियान्वन के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी का पुनर्गठन ष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के रूप में करने की मंजूरी दे दी है. इसके अध्यक्ष स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री होंगे.
7. हाल ही में किसे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है?
उत्तर- जस्टिस ए.के. सीकरी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस ए.के. सीकरी को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है. जस्टिस मदन बी.लोकुर के सेवानिवृत्त के बाद से यह पद खाली था. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन 1987 में किया गया था.
8. किसके द्वारा देश के विभिन्न स्थानों पर अंतरिक्ष गलियारों की स्थापना की जयेगी?
उत्तर- इसरो (ISRO)
भारतीय अनुसन्धान संस्थान संगठन इसरो देश में विभिन्न स्थानों पर अंतरिक्ष गलियारों की स्थापना करेगा, शुरुआत में यह गलियारा हैदराबाद के बिरला विज्ञानं केंद्र, मुंबई के नेहरू विज्ञानं केंद्र और नई दिल्ली में प्रगति मैदान के राष्ट्रीय विज्ञानं केंद्र में स्थापित करने की योजना है.
9. हाल ही में किस देश का खोजीयान चेंग ई-4 (chang'e-4) चन्द्रमा की दूसरी ओऱ उतरने में सफल हो गया है?
उत्तर- चीन
चीन का खोजीयान चेंग ई-4 (chang'e-4) चन्द्रमा की दूसरी ओऱ उतरने में सफल हो गया है. चन्द्रमा की सामने वाली सतह पर पृथ्वी से भेजे गए कई यान पहले ही उतर चुके है, यह पहला अवसर है जब कोई यान चन्द्रमा की दूसरी ओर उतरा है.
10. हाल ही में आई रिपोर्ट अनुसार 'उज्जला योजना' के तहत कितने एलपीजी कनेक्शन जारी किये गए है ?
उत्तर- 6 कऱोड़
भारत सरकार ने 2 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री उज्जला योजना (PMUY ) के तहत 6 करोड़ निः;शुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए है.
Question of a Day:-
1) हाल ही में किसे 'मुख्य सूचना आयुक्त ' नियुक्त किया गया है ?
a) अतुल गर्ग
b) सुधीर भार्गव
c) अश्वनी लोहानी
d) प्रदीप सिन्हा
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2018 examguru-rewaacademy
No comments