Video Of Day

Breaking News

Current Affairs 7-8 Dec.2018 (Hindi)

 https://www.facebook.com/examgururewa/
            Exam Guru  

                                                      By Amit Awasthi


1. हाल ही में पूर्वोत्तर के लिए नीति फोरम की दूसरी बैठक कहा आयोजित हुई है ?
उत्तर- गुहावटी 
   पूर्वोत्तर के लिए नीति फोरम की दूसरी बैठक गुहावटी,असम में आयोजित की जा रही है ,उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बैठक में भाग लिया ,पूर्वोत्तर में नीति आयोग का गठन इसी वर्ष किया गया था ताकि इस क्षेत्र के विकास की समय समय पर समीक्षा कर सके. 

2. हाल ही में किस राज्य में ब्रांड नवीन को मजबूत करने के लिए ' PEETHA 'योजना शुरू की गई है ?
उत्तर- ओडिशा
     ब्रांड नवीन को मजबूत करने और हॉकी पुरुषो के विश्व कप की सफलता के बाद इसे राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य देने के लिए ,ओडिशा सरकार ने पीपल्स इम्पोवेमेन्ट- एनाब्लिंग ट्रांसपेरेंसी एंड अकॉउंटेब्लिटी ऑफ़ ओडिशा इनिसिएटिव (PEETHA ) योजना शुरू किया है.  

3. हाल ही में किन खिलाड़ियों को IAAF के एथलीट ऑफ़ द ईयर के रूप में नामित किया गया है ?
उत्तर- एलियुड किपचोप & कैटरीन ग्लबागुएन 
    केन्या के लम्बी दूरी के धावक एलियुड किपचोप और कोलंबियाई लम्बी दूरी की धावक  कैटरीन ग्लबागुएन को वर्ष के पुरुष और महिला विश्व एथलीटों के रूप में नामित किया गया है. 

4. हाल ही में आई ऑर्टन कैपिटल की रिपोर्ट के अनुसार किस देश के पास वैश्विक स्तर पर सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है ?
उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात 
    संयुक्त अरब अमीरात के पास अब दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है, जिसने संस्थापक पिता शेख जायद और देश की कूटनीति की विरासत को श्रद्धांजलि के रूप में सम्मानित एक उपलब्धि में शीर्ष रैंकिंग हासिल की है ,सूची में भारत 140 वे स्थान पर है. 
      
5. हाल ही में किसने एक्सिस कैपिटल के सीईओ के पद से इस्तीफा दिया है ?
उत्तर- धर्मेश मेहता 
    प्रमुख निवेश बैंक एक्सिस कैपिटल ने घोषणा की कि इसके एमडी और सीईओ धर्मेश मेहता ने अपना पदभार छोड़ दिया है.बैंक ने सलिले पिटाले और चिराग नेगंधी को संयुक्त प्रबन्घ निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है

6. हाल ही में कितने तीर्थस्थलों और विरासत स्थलों को 'प्रसाद योजना ' में शामिल किया गया है ?
उत्तर -
    पर्यटन मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र ने उत्तराखंड में गंगोत्री और यमुनोत्री ,मध्य प्रदेश के अमरकंटक और झारखण्ड के परसनाथ को देश में तीर्थयात्रा और विरासत स्थलों  को विकसित करने के लिए एक केंद्रीय योजना के तहत शामिल किया है ,'PRASAD ' योजना के तहत अब 25 राज्यों में 41 हो गई है.  

7. हाल ही में सरकार ने स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन के तहत कितनी परियोजनाओ को मंजूरी दी है ?
उत्तर- 254 परियोजनाएं 
    स्वच्छ गंगा के राष्ट्रीय मिशन के तहत सरकार ने 24 हज़ार करोड़ रूपये की 254 परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है , यह घोषणा नई दिल्ली में भारत जल प्रभाव शिखर सम्मलेन 2018 में की गई है. 

8. हाल ही में देश के किस ऑनलाइन बाजार ने 'Chance of Approval 'सुविधा शुरू है ?
उत्तर- paisabazaar.com 
    वित्तीय उत्पादों के लिए भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन बाजार paisabazaar.com ने एक उद्योग की पहली सुविधा शुरू की है जो ऋण आवेदकों को अपने मंच पर सबसे उपयुक्त ऋणदाता चुनने में मदद करेगी. 

9. हाल ही में किस देश ने दुनिया की पहली 3D कार्यशील ई-मोटरबाइक का निर्माण किया है ?
उत्तर- जर्मनी 
    जर्मन फर्म बिगरेप का दावा है कि उसने 3D प्रिंटर का उपयोग कर दुनिया की पहली पूरी तरह से कार्यशील मोटरबाइक NERA का उत्पादन किया है ,यह नाम 'New Era ' से लिया गया है . 

10. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने वरिष्ठ नागरिको के लोए मुफ्त तीर्थ योजना शुरू की है ?
उत्तर- दिल्ली 
     दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना  शुरू की है जो दिल्ली के वरिष्ठ नागरिको के लिए पांच धार्मिक स्थलो के लिए मुफ्त यात्रा पैकेज प्रदान करेगी. वर्तमान में अनिल बैजल दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर है. 

11. हाल ही में फिच रेटिंग ने वित्त वर्ष 19 में भारत की विकास दर का कितना अनुमान लगाया है?
उत्तर- 7.2 %
     फिच रेटिंग में सुधार हुआ है कि चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की सकल घरेलु उत्पाद की वृद्धि दर 7.2 % हो जयेगी और उच्च वित्त पोषण लागत और क्रेडिट उपलब्धता में कमी आएगी , फिच रेटिंग का मुख्यालय ;नूयार्क में है. 

12. हाल ही में किस देश ने एडमिरल कप सेलिंग रेजट्टा 2018 जीता है ?
उत्तर- इटली 
    टीम इटली ने एडमिरल कप 2018 जीत लिया है ,एडमिरल्स कप सेलिंग रेजट्टा 2018 का नौवे संस्करण भारतीय नौसेना अकादमी (INA ), एझिमाला में एटिकुलम तट पर एक शानदार समापन समारोह के साथ समाप्त हुआ, मेजबान देश की टीम भारतीय नौसेना अकादमी एडमिरल कप 2018 में समग्र स्थिति में चौथे स्थान पर रहा. 

Question of a Day:-
1) हाल ही में विश्व मृदा दिवस कब मनाया गया है ?
a) 4 दिसंबर 
b) 5 दिसंबर 
c) 1 दिसंबर 
d) 3 दिसंबर 

Thank you & Have a Nice Day ! 

All right are reserved under @Copyright_2018 examguru-rewaacademy 


For Download PDF:
file:///C:/Users/dell/Documents/Exam%20Gur.pdf



1 comment: