Current Affairs 6th Nov. 2018
By Amit AwasthiExam Guru
• भारत ने रूस के साथ दो अपग्रेडेड क्रिवक III श्रेणी के युद्धपोत की खरीद के लिए जितने मिलियन डॉलर के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये-950 मिलियन डॉलर
• भारत और जिस देश ने हाल ही में तुरगा पनबिजली परियोजना के लिए 1817 करोड़ रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये- जापान
• अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का अंतरिक्ष यान जो हाल ही सेवानिवृत किया गया – डॉन
• भारत के इस राज्य में विश्व के सबसे बड़े अस्पताल को बनाये जाने की मंजूरी प्रदान की गई है – बिहार
• वह राज्य जहां बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन किया गया - दिल्ली
• वह शिक्षण संस्थान जिसने भारत का पहला स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर तैयार किया है – आईआईटी मद्रास
• वह झरना जिस पर भारत और जापान के मध्य पनबिजली समझौता किया गया – तुरगा
• केंद्रीय कैबिनेट ने जिस राज्य के नवनिर्मित झारसुगुडा एयरपोर्ट का नाम बदलकर 'वीर सुरेंद्र साईं एयरपोर्ट, झारसुगुडा' करने का फैसला लिया है- ओडिशा
• रोहित शर्मा 01 नवम्बर 2018 को तिरुवनंतपुरम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांचवें मैच के दौरान वनडे इतिहास में सबसे तेज़ जितने छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए - 200 छक्के
• वह देश जिसने 30 नवम्बर 2018 को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम स्वदेश निर्मित अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण किया- भारत
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता पर भारत और जिस देश के बीच समझौते को अपनी स्वीकृति दे दी है- मोरक्को
• भारत और अमेरिका के बीच बौद्धिक सम्पदा पर पहली वार्ता का आयोजन जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली
• विश्व बैंक द्वारा अक्टूबर-2018 में जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैंक है- 77
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में दक्षिण कोरिया और जिस देश के साथ पर्यटन तथा परिवहन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने संबंधी समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी- रूस
QUIZ OF THE DAY:-
• भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्तान को 01 नवम्बर 2018 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिए ICC हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया ?
- सौरभ गांगुली
- महेंद्र सिंह धोनी
- कपिल देव
- विराट कोहिली
No comments